• September 10, 2018

’78 हजार करोड़ के बनेंगे तीन कन्ट्रेाल्ड एक्सेस सुपर एक्सप्रेस हाइवे’’

’78 हजार करोड़ के बनेंगे तीन कन्ट्रेाल्ड एक्सेस  सुपर एक्सप्रेस हाइवे’’

78 हजार करोड़ लागत से अमृतसर -गुजरात, भटिंडा- अजमेर और दिल्ली-बड़ौदरा हाइवे
***********************************************

जयपुऱ———– सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री यूनुस खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 78 हजार करोड़ लागत के तीन कन्ट्रेाल्ड एक्सेस सुपर एक्सप्रेस हाइवे अमृतसर -गुजरात, भटिंडा- अजमेर और दिल्ली-बड़ौदरा हाइवे बनाए जाएंगे। इनमें से अमृतसर -गुजरात और भटिंडा- अजमेर हाइवे हनुमानगढ़ जिले में से निकलेंगे।

श्री खान ने बताया कि अमृतसर -गुजरात सुपर एक्सप्रेस हाइवे की लम्बाई 856 किमी. और लागत 25 हजार करोड़ आएगी।

भटिंडा- अजमेर सुपर एक्सप्रेस हाइवे की लम्बाई 489 किमी. और लागत 24 हजार 500 करोड़ व दिल्ली-बड़ौदरा सुपर एक्सप्रेस हाइवे की लम्बाई 444 किमी. और लागत 23 हजार करोड़ आएगी।

श्री खान ने सोमवार को हनुमानगढ़ के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अमृतसर- गुजरात सुपर एक्सप्रेस हाइवे डबवाली (हरियाणा),संगरिया, हनुमानगढ़, लूणकरणसर, देशनोक, नोखामंडी, शेरगढ़, पचपदरा, सांचोर और सिणधरी होता हुआ गुजरात जाएगा।

ये हाइवे फोरलेन का होगा और सीमेंटेड बनेगा। कार्य शुरू हो चुका है और इसके टेंडर भी हो चुके हैं। वहीं भटिंडा- अजमेर सुपर एक्सप्रेस हाइवे सिक्सलेन का बनेगा और ये राजस्थान के हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, नागौर इत्यादि जिलों से निकलेगा।

दिल्ली- बड़ौदरा सुपर एक्सप्रेस हाइवे राजस्थान के अलवर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, बूंदी, झालावाड़, इत्यादि जिलों से निकलेगा।

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने बताया कि कन्ट्रेाल्ड एक्सेस सुपर एक्सप्रेस हाइवे बनाने का मकसद उत्तरी भारत को बंदरगाहों से सीधा जोड़ना है और समय की बचत करना है। जिस माल को बंदरगाहों तक पहुंचने में चार- पांच दिन लगते थे। वो अब दो दिन में ही पहुंच जाएगा।

एक्सप्रेस हाइवे के बन जाने से किसानों, व्यापारियों समेत सभी वर्गों को फायदा होगा। हाइवे टच करने वाले जिलों से किसानों की फसलों, चावल, दालें इत्यादि के अलावा अन्य उत्पाद मार्बल, सीमेंट, ग्रेनाइट इत्यादि को सीधा बंदरगाह तक भेजा जा सकेगा।

श्री खान ने बताया कि पिछली बार मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने किशनगढ़ से हनुमानगढ़ तक 401 किलोमीटर लंबा मेगा हाइवे बनाया था।

उस समय इस रोड़ पर इतना ट्रेफिक नहीं था। अब मेगा हाइवे पर ट्रेफिक ज्यादा होने पर जल संसाधन मंत्री डॉ रामप्रताप ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे से और मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी से कई बार इसको लेकर चर्चा की।

लिहाजा अब हनुमानगढ़ जिले समेत अन्य कई जिलों को सुपर एक्सेप्रेस हाइवे के रूप में बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है।

श्री खान ने कहा कि सूरतगढ़ से अनूपगढ़ रोड़ कुछ समय पहले ही सीमेंट-कंक्रीट की बनाई गई है जिससे 7 मंडियां आपस में जुड़ गई है। इससे किसानों और व्यापारियों को बहुत बड़ा फायदा हुआ है। इसी तरह सुपर एक्सप्रेस हाइवे के बन जाने से मंडियां आपस में कनेक्ट हो जाएंगी और इसका फायदा किसानों समेत सभी वर्गों को मिलेगा।

प्रेस कॉन्फ्रेस में मौजूद जल संसाधन मंत्री डॉ रामप्रताप ने इसे ऎतिहासिक कार्य बताते हुए मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे और केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी का आभार जताया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री यूनुस खान के अलावा जल संसाधन मंत्री डॉ रामप्रताप, पूर्व नगर पालिका चेयरमैन श्री अमर सिंह राठौड़, श्री लियाकत अली, श्री अमित सहू, श्री अरूण खिलेरी इत्यादि जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply