• July 27, 2019

75 + जेपी नड्डा के टिप्स— चुनाव

75 + जेपी नड्डा के  टिप्स— चुनाव

रोहतक:— हरियाणा में विधानसभा चुनाव में 90 में से 75 सीटें हासिल करने के लिए बीजेपी ने रणनीति‍ बनानी शुरू कर दी है.

पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में बीजेपी ने 2 दिनों में 13 कार्यक्रम सुनिश्चित किए हैं.

रोहतक की अनाज मंडी में शक्ति केंद्र प्रमुख- पालक सम्मेलन हुआ, इसमें जेपी नड्डा के साथ साथ हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर मौजूद थे. पहले चरण में जेपी नड्डा ने शक्ति केंद्र के प्रमुख और पालकों को संबोधित किया.

सीएम खट्टर बोले, परीक्षा देनी है और टारगेट भी हासिल करना है

कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि अक्टूबर के चुनाव को जीतने की हम तैयारी में लग जाएं. 75 को पार करना है.

हरियाणा में मोदी को लाने की तैयारी

हरियाणा बीजेपी प्रभारी अनिल जैन ने कहा कि अगली बार 75 पार करके हरियाणा में एक इतिहास लिखेंगे. उन्होंने कहा कि विपक्ष अब बचा नहीं है. सब छोड़ छोड़ कर जा रहे हैं.

हरियाणा में पहले लूटखसोट करने वालों की. कब्जाधारियों की सरकार होती थी, लेकिन अब जनता की सरकार है. उन्होंने कहा प्रदेश में 4136 शक्ति केंद्र है, और 20 हज़ार बूथ हैं.

3 लाख पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन हरियाणा में करने वाले हैं. इस सम्मेलन में आने के लिए पीएम मोदी को निमंत्रण दिया गया है.

जेपी नड्डा ने दिए टिप्स, बोले जुट जाओं, अब दक्षिण में भी आगे बढ़ना है..

बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को विशेष टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि आपकी मेहनत से ही हरियाणा लोकसभा में 100 में से 100 नम्बर आए.

जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी देश के 17 राज्यो में राज कर रही है, लेकिन इसे दक्षिण में और आगे बढ़ाना है. हरियाणा के बारे में नड्डा ने कहा कि सीएम मनोहर लाल की यात्रा निकलने वाली है, जब यह यात्रा निकलेगी तो उसमें पूरी ताकत लगा दें. ऐसे ही सदस्यता अभियान में भी ताकत लगा दीजिये.

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply