- September 5, 2016
74 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा का अनावरण
बहादुरगढ़, 5 सितंबर — शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित श्री गणपति मंगल धाम मंदिर परिसर मेें गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव जैन व स्थानीय विधायक नरेश कौशिक ने मंदिर समिति के चेयरमैन अशोक गुप्ता के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करते हुए गणेश जी की विशालकाय प्रतिमा का अनावरण किया। मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ ही उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को भी संबोधित किया।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने उपस्थित जनसमूह को गणेश चतुर्थी और शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सामाजिक भाईचारे को बनाए रखते हुए धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता एकजुटता का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि गणपति हमारे लिए खुशहाली, उत्साह व उमंग के प्रतीक हैं, ऐसे में सबसे पहले इनकी पूजा अर्चना करते हुए हम जीवन में सफलता की ओर अग्रसर हो सकते हैं। उन्होंने खुशी जताई कि यह हरियाणा प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि 74 फीट ऊंची गणेश जी की प्रतिमा हमेें सुख समृद्धि देते हुए विकास की ओर उन्मुख करेगी।
मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हलके के जनप्रतिनिधि के रूप में स्थानीय विधायक नरेश कौशिक ने मंदिर परिसर में पहुंचे अतिथिगण व श्रद्धालुओं का स्वागत किया। उन्होंने गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए कहा कि गणेश जी के आशीर्वाद से सभी काम सफल होते हैं, ऐसे में हमें धार्मिक व सामाजिक सद्भावना के साथ मिलकर आगे बढऩा होगा। उन्होंने मंदिर समिति के चेयरमैन अशोक गुप्ता द्वारा की गई इस सार्थक पहल पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धार्मिक भावना के रूप में यह मंदिर हर आमजन के लिए सफलता का अच्छा पहलु रहेगा।
उन्होंने कहा कि 74 फीट ऊंची गणेश जी की प्रतिमा शिल्प कला का साक्षात उदाहरण बहादुरगढ़ हलके के लोगों के सामने रखा गया है और आधुनिक साज सज्जा से परिपूर्ण मंदिर श्रद्धालुओं में सुखद धार्मिक भावना पैदा करेगा। समारोह में श्री जैन व विधायक कौशिक ने दही हांडी कार्यक्रम में युवा शक्ति की प्रतिभागिता के लिए उन्हें सम्मानित भी किया।
मंदिर समिति के चेयरमैन अशोक गुप्ता ने बताया कि कई वर्ष पूर्व उनके व परिवार की ओर से देखे गए सपने को आज साकार रूप मिला है जिसके लिए वे सभी का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने बताया कि यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए दिन रात खुला रहेगा और भक्तजन पूजा अर्चना कर सकते हैं। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर स्वामी गणेशानंद महाराज, स्वामी दिव्यानंद, बहन अंजलि, अग्रसेन ट्रस्ट के प्रधान सुशील कुमार गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, आजाद सिंह तूर, दिनेश शेखावत, कैप्टन राम सिंह दलाल, कैप्टन बलवान खत्री, धर्मवीर सिंह, कृष्ण गोपाल विद्यार्थी व उदयभान पूनिया सहित अनेक नगर पार्षद व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।