• August 16, 2020

74वें स्वतंत्रता दिवस –बेटी के बिना ये धरती नहीं चलने वाली है—उर्दू की पढ़ाई के लिये 16,832 शिक्षकों का नियोजन शीघ्र—-मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार

74वें स्वतंत्रता दिवस –बेटी के बिना ये धरती नहीं चलने वाली है—उर्दू की पढ़ाई के लिये 16,832 शिक्षकों का नियोजन शीघ्र—-मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार

प्रत्येक जिला मुख्यालय में वक्फ की भूमि पर प्लस टू स्तर के विद्यार्थियों के लिये अल्पसंख्यक आवसीय विद्यालय निर्माण की योजना स्वीकृत । दरभंगा में 57 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य शुरू ।
********************************************************

पटना ——— 74वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मैं उन वीर जवानों को भी नमन करता हूँ, जो बहादुरी से देश की सरहदों की सुरक्षा कर रहे हैं। देश के थल, जल और नभ की रक्षा करने वाले भारतीय सेना का हम अभिनंदन करते हैं।

कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति:- 16 मार्च को विधानमंडल का सत्र था, सर्वदलीय बैठक कर सबलोगों से बात करके 16 मार्च को ही सत्र को स्थगित कर दिया गया। उसके बाद जो स्थिति आ रही थी उसको देखते हुए ही हमलोगों ने बिहार में आंशिक लॉकडाउन का निर्णय 23 मार्च को ले लिया था लेकिन 24 मार्च को प्रधानमंत्री ने घोषणा की और पूरे देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू हो गया।

हमलोगों ने शुरु से ही कोई जांच की व्यवस्था प्रारंभ में नहीं की थी। जांच की व्यवस्था जब शुरुआती दौर में लागू हुई, जब लॉकडाउन लागू हुआ तो हमलोगों ने एक मीटिंग में तय किया कि हमलोग एक दिन में 20 हजार जांच करेंगे। इसके लिए कोशिश करते रहे, किट्स, इक्यूपमेंट्स बाहर से लाने के लिए प्रयास करते रहे।

इलाज की त्रिस्तरीय व्यवस्था:-

राज्य के जो निजी चिकित्सा संस्थान हैं उनको भी ये सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा हमलोगों ने तीन स्तर पर जांच का इंतजाम कर रखा है। लक्षणों की गंभीरता के अनुसार, संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर, दूसरा कोविड हेल्थ सेंटर और तीसरा डेडिकेटेड कोविड हॉस्पीटल। ये तीनों प्रकार की व्यवस्था हमने की है। इसके लिए ऑक्सीजनयुक्त बेड, आई0सी0यू0 वेटिंलेटर की व्यवस्था हमलोग लगातार बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।

कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए अब निजी अस्पतालों में भर्ती किया जाता है, उनकी भी भागीदारी हुई है। मरीजों एवं स्वास्थ्यकर्मियों हेतु जितने भी आवश्यक उपकरण और दवा की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। होम आइसोलेशन में जिन्हें रहने का सुझाव दिया जाता है उनकी भी जानकारी ली जाती है, मेडिकल किट दिए जाते हैं। दवाएं, मास्क एवं चिकित्सकीय सलाह हेतु पम्पलेट हंै, डॉक्टर से परामर्श लेने हेतु टेली मेडिशिन की सुविधा दी गई है। कॉल सेंटरों के माध्यम से सभी मरीजों के दैनिक स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है।

स्वास्थ्यकर्मियों के मनोबल बनाए रखने हेतु कार्य योजना:-

राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए भी हमलोग काम कर रहे हैं। एक महीने के समतुल्य वेतन, प्रोत्साहन राशि के रुप में उनको देने का निर्णय लिया गया है। कर्तव्य के दौरान अगर किसी की कोरोना के कारण मृत्यु हो जाती है उस स्थिति में उनके आश्रित की अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति तो होगी ही और संबंधित कर्मी के रिटायरमेंट तिथि तक वेतन के बराबर पेंशन देने का प्रावधान किया गया है। केंद्र सरकार के द्वारा भी सभी स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 50 लाख रूपये की बीमा की सुविधा दी गई है।

लॉकडाउन के कारण फंसे मजदूरों, छात्रों एवं अन्य लोगों की सहायता:-

लॉकडाउन की अवधि के दौरान बिहार के बाहर राज्यों में फंसे हुए लगभग 21 लाख यानि 20 लाख 95 हजार से भी ज्यादा लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 1000 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से विशेष सहायता दी गई।

विशेष ट्रेनों के माध्यम से जब लोगों का बिहार के बाहर से मई महीने में आना शुरु हुआ तो कुछ खास जगहों पर जहां कोरोना का बहुत प्रकोप था, वहां से आने वाले तमाम लोगों को हमलोगों ने यहां बनाए गए क्वारंटाइन केंद्रों पर रखा।

15 लाख से भी ज्यादा लोग क्वारंटाइन केंद्रों में रहे। उन्हें सब तरह की सुविधाएं, रहने का, भोजन का, चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध करायी गई। हमलोगों ने इन केंद्रों पर रहने वाले हरेक व्यक्ति पर 5300 रुपये खर्च किये।

लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंदों की सहायता:-

लॉकडाउन के दौरान लोगों की सहायता की गई। लॉकडाउन की अवधि में राज्य सरकार की तरफ से 8 हजार 538 करोड़ रुपए खर्च किए गए और राज्य में 1 करोड़ 64 लाख राशन कार्डधारियों एवं राशन कार्ड हेतु चिन्हित परिवारों को 1000 रुपए प्रति परिवार की दर से 1640 करोड़ रुपए वितरित किये गये।

केंद्र सरकार द्वारा तय किया गया है कि नवंबर तक प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज और 1 किलो दाल दिया जायेगा। हमलोगों ने तय कर दिया कि राशन कार्ड से जो भी वंचित हैं, किसी ने दरख्वास्त दिया और रिजेक्ट हो गया या पेंडिंग है उन सबलोगों को राशन कार्ड की सुविधा मिले।

शहरी और देहाती इलाके में जीविका समूहों के माध्यम से जो राशन कार्ड से वंचित हैं उन्हें सुविधा मुहैया करायी गई। 23 लाख 38 हजार सुयोग्य परिवारों के लिए राशन कार्ड स्वीकृत किए गए।

12 अगस्त 2020 तक 23 लाख 01 हजार लाभुक परिवारों के बीच राशन कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। बाकी जो थोड़े बहुत बचे हैं उन्हें भी बहुत जल्द वितरित कर दिया जाएगा।

असमय वर्षापात से उत्पन्न आपदाजनक स्थिति से निपटने के लिए कार्य:-

कृषि अनुदान इनपुट के तहत 18 लाख से अधिक किसानों को 568 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। लॉकडाउन में विद्यालयों के बंद होने के कारण मैट्रिक एवं इंटर को छोड़कर सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को बिना वार्षिक परीक्षा में अगली परीक्षा में प्रोन्नत करने का निर्णय लिया गया। दूरदर्शन बिहार के माध्यम से कक्षावार शिक्षा दी जा रही है।

अन्य राज्यों से लौटे मजदूरों के लिए रोजगार सृजन:-

रोजगार सृजन के लिए भी हमलोगों ने प्रयास शुरु किया है। वापस आए मजदूरों की स्किल मैपिंग की गई। इच्छुक लोगों को राज्य में ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पहल की गई।

प्रत्येक जिले में उद्योग के 5 छोटे तथा दो बड़े क्लस्टरों का निर्माण करने हेतु कार्रवाई की जा रही है।

इसके लिए हर जिले में 50-50 लाख रूपये की राशि उपलब्ध करायी गई है। राज्य में अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए अगले पांच साल के लिए नई औद्योगिक प्रोत्साहन नीति-2020 लागू की गई है।

सावधानी ही बचावः मास्क का उपयोग जरुरी है, सभी रहें सचेत:-

एक ही बात हम सबलोगों से अनुरोध करते हैं कि लोगों में कोरोना संक्रमण से भय नहीं सजगता होनी चाहिए, लोगों को सचेत होना चाहिए और उसके लिए जो खतरा बढ़ रहा है उससे बचने के लिए अमल करना चाहिए। लोगों को मास्क का प्रयोग करना चाहिए। मास्क उपलब्ध कराने के लिए भी हमलोग कोशिश कर रहे हैं। एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग यानि दो गज की दूरी बनाकर रखना चाहिए।

हाथ को साबुन से साफ करना चाहिए। एक जो महत्वपूर्ण बात है 65 साल से अधिक उम्र के लोगों, गर्भवती महिलाओं को, जो अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं पुरुष हों या स्त्री या 10 वर्ष तक के बच्चे और बच्चियों को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।

असमय वर्षापात से फसल बर्बादी और बाढ़ की स्थिति से बचाव के लिए कार्य:-

हमलोगों को बताया गया है कि 15 जून से मॉनसून शुरू होता है। इस बार तो 15 जून से पहले ही मॉनसून शुरू हो गया और नेपाल में भारी वर्षा हुई, जिसकी वजह से उत्तर बिहार के 16 जिले प्रभावित हो गए। 14 अगस्त, 2020 के आकड़े के अनुसार 16 जिलों में 130 प्रखंडों के अंतर्गत 1303 पंचायतों में लगभग 81 लाख से भी ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है।

एयर ड्रापिंग के माध्यम से बाढ़ प्रभावितों के बीच फूड पैकेट भी पहुंचाने के लिए काम किया गया है। बाढ़ राहत शिविर चलाये जा रहे हैं, वहां पर लोगों के रहने के लिए इंतजाम किये गये हंै और उसके अलावा सामुदायिक रसोई केंद्र बनाये गए हंै। इनमंे किसी दिन 10 लाख के करीब और अब 9 लाख लोगों के लिए भोजन करने का प्रबंध है।

कोरोना जांच से फायदा भी हुआ है। एक जगह 30-40 लोगों की जांच में पता चला कि चार लोग पॉजिटिव हैं।

हम 2006-07 से ही ये बातें कह रहे हैं। कहां किस राज्य में मिलता है ये हमको नहीं मालूम, पता करियेगा। यहां पर जो परिवार पीड़ित होते हैं उन सब लोगों को प्रति परिवार जी0आर0 रिलीफ दिया जाता है। वर्ष 2007 में तो हमलोगो ने एक-एक क्विंटल अनाज बांटा था।

उसके बाद तो कोशी त्रासदी हुई तब हमलोगों ने ये तय किया कि 6000 हजार रुपये यानि 3000 हजार रूपये अनाज के लिए और बाकी 3000 हजार रूपये कपड़ा और बर्तन के लिए प्रति परिवार हम लोग देते हैं।

पिछले वर्ष से तो सीधे उनके एकाउंट में रूपये भेजे जा रहे हंै। पिछले साल भी ये सुविधा शुरू कर दी गई और इस बार भी हमलोगों ने ये सुविधा शुरू कर दी और 14 अगस्त 2020 तक 7 लाख 79 हजार बाढ़ पीड़ित परिवारों को 6000 हजार रुपये की दर से 467 करोड़ रूपये जी0आर0 अनुग्रह सहायता राशि उनके खाते में पहुँच गई है।

विधि व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द के लिए किया गया कार्य:-

बिहार के लोगों ने हमलोगों को जिम्मेवारी दी है, उसका ये तीसरा टर्म चल रहा है। हमलोगों ने विधि व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द्र कायम रखने के लिए काम किया है। आप सभी जानते हैं शुरूआती दौर से ही हमलोगों ने तय किया था कि पुलिस थाने में एक तरफ लॉ एंड ऑर्डर का काम देखेंगे और दूसरी तरफ इन्वेस्टिगेशन करेंगे।

पहले कितना अपराध होता था, अब क्या होता है ? राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो द्वारा वर्ष 2018 में पूरे देश के अपराध के बारे में आंकड़े प्रकाशित हुये।

राष्ट्रीय स्तर पर अपराध के आंकड़ों के अनुसार, देश भर के राष्ट्रीय अपराध में संज्ञेय अपराध का औसत दर 01 लाख की जनसंख्या पर 383.05 है।

देश के औसत से बिहार का काफी कम 222.01 है। अपराध के मामले में बिहार 23वें स्थान पर है।

कुल लक्षित कब्रिस्तान जिनकी पहचान की गई थी 2006 में 8 हजार 64 है उसके विरुद्ध 6 हजार 299 की घेराबंदी की जा चुकी हैं। क्राइम, करप्शन और कम्यूनिलिज्म के प्रति हमलोगों की जीरो टॉलरेंस की नीति है और ये हमेशा रहेगा।

बार बार हम कहते हैं, जब भी हम अपराध का विश्लेषण करते हैं खास करके मर्डर का विश्लेषण करवाते हंै तो 60 प्रतिशत सम्पति और भूमि विवाद का कारण पता चलता है। आप सबको मालूम तो है कि सर्वे सेटलमेंट का काम और एरियल सर्वे भी करवा रहे हैं। इस काम को पूरा करने के लिए भौतिक सत्यापन के लिए 6,308 अमीनांे एवं अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है ताकि ये काम हो जाए।

पारिवारिक बँटवारे का निबंधन शुल्क 8 प्रतिशत लगता था और उसके चलते रजिस्ट्रेशन नहीं होता था। इसको देखते हुए हमलोगों ने निबंधन शुल्क सांकेतिक रूप से मात्र 100 रुपये कर दिया।

भूमि विवाद के निपटारे के लिए सभी जगह जो सर्किल ऑफिसर और थाना प्रभारी हैं उन्हें हर थाने में प्रत्येक सप्ताह एक मीटिंग कर विवादों का समाधान करना है।

इसका अनुश्रवण करने के लिए एस0डी0ओ0 और डी0एस0पी0 को दो सप्ताह (15 दिन) में एक दिन मीटिंग करनी है। इसके लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक/वरीय पुलिस अधीक्षक माह में एक दिन मीटिंग करेंगे। इस प्रकार हमलोगों ने एक-एक काम करने की कोशिश की है।

प्रशासनिक सुधार:-

प्रशासनिक सुधार के लिए भी अनेक काम किये गये। ब्लॉक, सब डिविजन और जिला में जाति, आय, आवास जैसे अन्य सर्टिफिकेट के लिए लोगों को चक्कर लगाना पड़ता था। इसके लिए हमलोगों ने वर्ष 2011 में बिहार लोक सेवाओं का अधिकार कानून शुरू किया। जाति, आय, आवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए लोक सेवा अधिकार कानून का फायदा उठाने वाले 75 प्रतिशत लोग हैं। इसके लिए अलग केंद्र बना दिये गये।

लोक सेवा अधिकार कानून के तहत अब तक 23 करोड़ 88 लाख आवेदनों का निष्पादन हुआ है। हमने वर्ष 2016 में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून लागू किया। इसमें निर्धारित समय सीमा के अंदर शिकायतों का निपटारा तेजी से होता है।

अब तक 07 लाख 03 हजार से अधिक आवेदनों का निष्पादन हुआ है। लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून में संशोधन कर हाल ही में राशन कार्ड को भी इस कानून के दायरे में लाया गया है। पहले राशन कार्ड बनाने का काम सिर्फ लोक सेवा अधिकार कानून के दायरे में ही था।

अब कोई भी असंतुष्ट व्यक्ति लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून का फायदा उठा सकता है। इस टेन्योर में हमलोगों ने सरकारी अधिकारी और कर्मियों के लिए बिहार सरकारी सेवक शिकायत निवारण प्रणाली लागू करने का निर्णय लिया और वर्ष 2019 में इसे लागू भी कर दिया गया। इसके अंतर्गत अब तक सरकारी सेवकों के 2,227 आवेदनों का निष्पादन हुआ है। यह मार्च के पहले का आंकड़ा है क्योंकि कोरोना के कारण सभी चीजें अव्यवस्थित हो गयीं।

आधारभूत संरचना:-

हमलोगों ने आधारभूत संरचना के लिए काफी काम किया है। पहले कितनी सड़कें थीं और अब कितनी सड़कें हैं। हमलोगों ने बिहार के सुदूरवर्ती इलाके से 06 घंटे में पटना पहुंचने के लक्ष्य को लगभग प्राप्त कर लिया है। अब 05 घंटे के अंदर पटना पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इसके लिए अनेक सड़कों और पुलों का निर्माण तथा पुरानी सड़कों का चौड़ीकरण कराया जा रहा है।

राज्य योजना के अंतर्गत पथों और पुलों के निर्माण को देखें तो वर्ष 2005 के बाद 6,047 पुलों का निर्माण किया गया है, जिसमंे 18 मेगा पुल शामिल हैं। राज्य सरकार की तरफ से वर्ष 2005 के बाद से अब तक सड़कों के निर्माण पर 54,461 करोड़ रूपये की राशि व्यय की गयी है।

राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2005 के बाद ग्रामीण सड़कों के निर्माण में 34,287 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं। हमने 15 अगस्त 2012 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कहा था कि हमलोग बिजली की स्थिति में सुधार ला रहे हैं और अगर बिजली की स्थिति में सुधार नहीं आया तो वर्ष 2015 के चुनाव में लोगों के बीच वोट मांगने नहीं जायेंगे।

बिजली की स्थिति में काफी सुधार आया और वर्ष 2015 के बाद हमलोगों ने इसे सात निश्चय में शामिल किया। सात निश्चय के अंतर्गत दिसम्बर 2018 तक हर इच्छुक परिवार को बिजली उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया और यह काम अक्टूबर 2018 में ही पूरा हो गया।

हर घर तक बिजली पहुंचा दी गयी। इसके बाद बिजली के सभी जर्जर तार बदले गये।

हमलोगों ने कृषि कार्य के लिए अलग कृषि फीडर बनाकर हर इच्छुक किसान को बिजली पहुँचाने का काम शुरू किया है। वर्ष 2005 के बाद बिजली के क्षेत्र में 48,678 करोड़ रूपये खर्च किये गये।

समृद्ध विरासत और गौरवशाली इतिहास:-

बिहार का इतिहास गौरवशाली रहा है इसलिए समृद्ध विरासत को ध्यान में रखते हुए अनेक महत्वपूर्ण स्थलों के उत्खनन का कार्य जारी है। बिहार म्यूजियम का निर्माण जब हो रहा था तो कुछ लोगों ने क्या-क्या नहीं कहा। अब बिहार म्यूजियम की कितनी चर्चा हो रही है। पटना म्यूजियम के विस्तारीकरण की भी स्वीकृति दे दी गयी है।

बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम को अंडरग्राउंड जोड़ दीजिये ताकि लोग एक-दूसरे का भ्रमण कर सकें। अब यहां साइंस सिटी का भी निर्माण हो रहा है और उसका नामकरण पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम के नाम पर होगा।

गाँधी मैदान के सामने सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र में ज्ञान भवन और बापू सभागार का निर्माण कराया गया और इसके पिछले हिस्से में सभ्यता द्वारा बनाया गया।

बापू सभागार में 5,000 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता है। इसके अलावा सरदार पटेल भवन का निर्माण कराया गया जो 9 रिक्टर स्केल पर भी अगर भूकंप आएगा तो वह सुरक्षित रहेगा।

शिक्षा – समग्र मानव विकास पर विशेष ध्यान:-

शिक्षा के क्षेत्र में लडकियों के लिए हमलोगों ने कई योजनायें शुरू कीं, जिसका प्रतिफल यह हुआ कि वर्ष 2019 की मैट्रिक की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों में लड़कों से अधिक लड़कियों की संख्या थी। बिहार का प्रजनन दर तो बहुत ज्यादा है और आबादी का घनत्व अधिक है।

वर्ष 2011 के आकंड़ों के मुताबिक देश का जनसंख्या घनत्व प्रति वर्ग किलोमीटर में करीब 380 है और बिहार में 1,100 से भी ज्यादा है। बिहार के लोगों ने जब हमें काम करने का मौका दिया तो प्रजनन दर 4.3 था जो अब घटकर 3.2 हो गया है।

हम बराबर इस बात की चर्चा करते हैं कि जब हमलोगों ने आकलन किया कि अगर पति-पत्नी में पत्नी मैट्रिक पास है तो पूरे देश का औसत प्रजनन दर 02 है और बिहार का भी औसत प्रजनन दर 02 है।

यदि पत्नी इंटर पास है तो देश का औसत प्रजनन दर 1.7 है और बिहार का औसत प्रजनन दर 1.6 है। इसे ध्यान में रखते हुए हमलोगों ने हर पंचायत में उच्च माध्यमिक विद्यालय बनाने का निर्णय लिया और पिछले साल ही आकलन में हमने देखा कि 5,081 पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय बन गया है।

शेष 3,305 पंचायतों में पूरी मजबूती से काम शुरू किया गया है। इस साल अप्रैल माह से ही सभी पंचायतों में 9वीं क्लास की पढ़ाई शुरू होने वाली थी लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण नहीं हो सकी है। अब जब भी पढ़ाई शुरू होगी हर पंचायत में 9वीं क्लास की पढ़ाई प्रारम्भ हो जाएगी। इससे बिहार की एक बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा।

स्वास्थ्य क्षेत्र:-

स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी हमलोगों ने काफी काम किया है। वर्ष 2006 में हमने आकलन कराया तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक माह में औसतन 39 व्यक्ति यानि एक दिन में 01 व्यक्ति अपना इलाज कराने के लिए पहुंचते थे।

अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक माह में 10,000 लोग इलाज के लिए जाते हैं। बिहार में नये-नये मेडिकल कॉलेज बनाये जा रहे हैं। हमने बिहार में पोलियो का उन्मूलन किया। पल्स पोलियो अभियान के बाद एक भी पोलियो का मामला दर्ज नहीं हुआ है। पहले बिहार में नियमित टीकाकरण मात्र 18 प्रतिशत था। हमने इसको बढ़ाया और हमने अब तय कर दिया कि देश के टॉप 5 राज्यों में से एक हमारा बिहार रहेगा। बिहार में अब टीकाकरण 86 प्रतिशत हो चुका है। हम हर क्षेत्र में काम कर रहे हैं।

कृषि:-

मौसम के अनुकूल फसल चक्र के लिए हमने पहले 8 जिलों से काम शुरु किया। इसे अब सभी 38 जिलों में लागू कर दिया गया है। एक-एक काम हमलोग कर रहे हैं। फसल अवशेष को लोग जला देते हैं। इसके खिलाफ हमलोग अभियान चला रहे हैं। फसल अवशेष को लोग नहीं जलायें, इसके लिए हमलोग अनुदान देते हैं।

फसल अवशेष जिसको पराली कहते हैं, इसके प्रबंधन के लिए चार कृषि यंत्रों पर राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि 75 प्रतिशत का अनुदान किसानों को दिया जा रहा है।

अनुसूचित जाति-जनजाति, अति पिछड़े वर्ग के किसानों को 80 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है।

कंबाइंड हार्वेस्टर के कारण लोगों ने पराली को जलाना शुरु किया। इससे ही ये समस्या आयी है। बुआई के लिए हैप्पी सीडर एवं जीरो टिलेट मशीन, फसल अवशेष को काटकर छोटे-छोटे टुकड़ों में बिछाने के लिए रोटरी कल्चर, फसल अवशेष को इकट्ठा करने के लिए स्ट्रॉ रीपर एवं स्ट्रॉ बेलर, फसल काटने एवं बंडल बनाने के लिए रीपर कम बाइंडर यंत्र पर हमलोग अनुदान दे रहे हैं।

बिहार में फसल बीमा योजना को समाप्त करके बिहार राज्य फसल सहायता योजना शुरु की गयी है।

मछली का उत्पादन 2007-08 में 2 लाख 61 हजार मीट्रिक टन था जो अब बढ़कर 6 लाख 41 हजार मीट्रिक टन हो गया है। बिहार इनलैंड मछली उत्पादन में चैथे स्थान पर पहुंच गया है।

न्याय के साथ विकास: हर इलाके का विकास और हर तबके का उत्थानः-

न्याय के साथ विकास हमारा लक्ष्य है। हर इलाके का विकास और हर तबके का उत्थान हमारा लक्ष्य है। जो हाशिये पर हैं उनको मुख्य धारा से जोड़ने के लिए काम कर रहे हैं। महिलाओं, अनुसूचित जाति-जनजाति, अल्पसंख्यक समुदाय, अति पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं।

महिला सशक्तिकरण:-

महिलाओं के लिए प्राथमिक शिक्षक नियोजन में 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान हमने किया है।
पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने वाला बिहार देश का पहला राज्य है।

पुलिस बल में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। पुलिस सेवा में जितनी महिलाएं बिहार में हैं उतनी शायद ही किसी राज्य में देखने को मिलेंगी। इसके बाद हमलोगों ने 7 निश्चय के तहत सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत का आरक्षण का प्रावधान महिलाओं के लिए किया।

महिलाओं में जागृति लाने के लिए हमलोगों ने जीविका समूह का गठन किया। हमारा लक्ष्य 10 लाख स्वंय सहायता समूह बनाने का था। मुझे खुशी है कि अब तक 10 लाख से ज्यादा स्वंय सहायता समूह का गठन हो गया है। ये संख्या आगे और बढ़ेगी। जीविका समूह के माध्यम से महिलाओं में काफी जागृति आई है।

बेटी के बिना ये धरती नहीं चलने वाली है। बेटी समाज के लिए जरुरी है। बेटी होने पर लोगों को खुशी हो इसको लेकर हमलोगों ने नई स्कीम बनाई। बेटी के जन्म लेने से लेकर ग्रेजुएशन तक की शिक्षा ग्रहण करने पर 54,100 रुपये की प्रोत्साहन राशि हमलोग दे रहे हैं। लड़की के जन्म लेने पर 2,000 रुपये, आधार से पंजीयन करने पर 1,000 रुपये, दो महीने के अंदर टीकाकरण करने पर 2,000 रुपये दिये जा रहंे हंै।

पोशाक योजना के तहत पहली और दूसरी कक्षा के लिए 400 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये, तीसरी से पांचवी कक्षा तक के लिए 500 से बढ़ाकर 700 रुपये, 6-8वीं कक्षा के लिए 700 रूपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये और 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए पोशाक राशि 1,000 रूपये से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिये गये हंै।

सैनेटरी नैपकीन के लिए पहले 150 रुपये दिये जाते थे इसे अब बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया गया है। अविवाहित लड़की के इंटर पास करने पर 10,000 रुपये का प्रावधान किया गया है।

विवाहित या अविवाहित लड़की के ग्रेजुएट होने पर 25,000 रुपये दिये जाते हंै। अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय, अति पिछड़ा वर्ग सभी के लिए हमलोगों ने पहल की है। सभी वर्गों के उत्थान के लिए हमलोगों ने काम किया है।

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना:-

हमलोगों ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना शुरु की है। इस योजना के तहत सभी पंचायतों में 5 वाहनों की खरीद पर 50 प्रतिशत का अनुदान दे रहे हैं। सभी पंचायतों में 3 अनुसूचित जाति/जनजाति और 2 अति पिछड़े वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। अब तक 41,930 आवेदनों के विरुद्ध 27,005 लाभुकों को इस योजना का लाभ मिला है।

अनुसूचित जाति-जनजाति एवं अति पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए योजनायें:-

सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर 50,000 और संघ लोक सेवा आयोग की प्राइमरी परीक्षा पास करने पर 1 लाख रुपये का लाभ अनुसूचित जाति-जनजाति और अति पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को दे रहे हैं।

अति पिछड़े वर्ग में सभी समुदाय के लोग हैं। सिर्फ हिन्दू ही नहीं मुस्लिम भी इसमें शामिल हैं। सभी को इस योजना का फायदा मिल रहा है। इस बार के संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में 2 अनुसूचित जाति और 1 अनुसूचित जनजाति के युवाओं को सफलता मिलने पर इस योजना का लाभ मिला है।

अनुसूचित जाति-जनजाति के पुराने जर्जर छात्रावासों में नये भवनों का निर्माण किया जा रहा है। अनुसूचित जाति-जनजाति के सभी 96 आवासीय विद्यालयों को प्लस टू में उत्क्रमित किये जाने की स्वीकृति दे दी गई है।

सभी आवासीय विद्यालयों की आवासन क्षमता 720 छात्र-छात्राओं की होगी। अभी 37 आवासीय विद्यालयों में नये भवनों का निर्माण कार्य जारी है।

मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति-जनजाति उद्यमी योजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत 5 लाख रूपये का अनुदान और 5 लाख रुपये बिना ब्याज के ऋण दिये जा रहे है।

कर्पूरी जयंती के अवसर पर 24 जनवरी से ही इसको लागू कर दिया गया है। इस योजना का लाभ बड़े पैमाने पर लोग ले रहे हैं। अनुदान का लाभ लेने के लिए अनुसूचित जाति-जनजाति के वैसे लोग जिनकी सालाना आमदनी 2.5 लाख रुपये है तथा अति पिछड़े वर्ग जिनकी सालाना आमदनी 1.50 लाख रुपये है, उसको बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत जिन्हें घर दिया जा रहा है लेकिन घर बनाने के लिए उनके पास जमीन नहीं है तो उसके लिये हमलोगों ने तय किया है कि घर बनाने के लिये 1 लाख 20 हजार रुपये दिये जाने के अलावा उनको जमीन खरीदने के लिये 60 हजार रुपये की मदद करेंगे।

अल्पसंख्यकों के लिए योजना:-

अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिये जो कार्य किये गये हंै, वो सबको पता है। बिहार राज्य मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना लागू की गई। बिहार राज्य मदरसा बोर्ड का पूर्णिया में क्षेत्रीय कार्यालय खोला गया है। पूर्व में मदरसा के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की स्थिति खराब थी।

मदरसों के अनुदान में बढ़ोतरी की गई है और शिक्षकों और अन्य कर्मियों का वेतन बढ़ाकर अन्य शिक्षकों के अनुरुप किया गया है। इसके अलावा हमलोगों ने तय किया कि मैट्रिक से ही उर्दू की पढ़ाई भी होगी उसके लिये 16,832 शिक्षकों का नियोजन किया जा रहा है।

मुस्लिम परित्यक्ता महिला सहायता योजना में राषि को 10 हजार रूपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये किया गया है।

युवाओं के स्वरोजगार हेतु रोजगार ऋण योजना के बजट को बढ़ाकर चार गुणा कर दिया गया है।

वक्फ की भूमि पर बहुउद्देशीय भवन, मुसाफिरखाना, विवाह भवन, व्यावसायिक भवन, दुकान, मार्केट कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा है।

प्रत्येक जिला मुख्यालय में वक्फ की भूमि पर प्लस टू स्तर के विद्यार्थियों के लिये अल्पसंख्यक आवसीय विद्यालय निर्माण की योजना स्वीकृत की गई है। दरभंगा में 57 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य शुरू किया गया है।

अन्य 13 जिलों में भूमि चिन्हित कर ली गई है। वक्फ बोर्ड की जमीन पर बहुउद्देशीय भवनों का निर्माण कराया जा रहा है।

पटना में अंजुमन इस्लामिया का निर्माण कार्य चल रहा है, जाकर देख लीजिये। इसी तरह से पूरे बिहार में, हर जिले में हमलोग निर्माण करने वाले हैं। मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय का भवन निर्माण कराया जा रहा है।

सामाजिक विकास की योजनायें:-

पिछली बार भी हमलोगों ने कहा था कि जिन लोगों को किसी प्रकार की पेंशन नहीं मिल रही है और कोई भी उनकी आमदनी नहीं है, जो भी इच्छुक होंगे उनको हमलोग वृद्धजन पेंशन देंगे। पिछले वर्ष से हमलोगों ने इसे शुरू किया और 22 लाख लोग वृद्धजन पेंशन ले रहे हैं। इसमें जो बायोमीट्रिक सत्यापन में सफल नहीं होंगे तो उन्हें भौतिक सत्यापन की भी सुविधा दी गई है।

समाज सुधार के लिये भी कार्य किये गये हैं। शराबबंदी, बाल विवाह, दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान चलाया गया है। कुछ लोग तो गड़बड़ करता ही है।

हम हर बार बताते हैं कि शराब पीना बहुत बुरी चीज है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने पूरी दुनिया में वर्ष 2016 में रिसर्च किया जिसकी रिपोर्ट वर्ष 2018 में पब्लिष की गयी। दुनिया में औसतन 5.3 प्रतिशत लोग शराब पीने के कारण मरते हैं और युवाओं में 20 साल से 39 साल के आयु वाले लोगों में शराब पीने के कारण औसतन 13.5 प्रतिशत की मृत्यु होती है।

शराब के कारण अन्य प्रकार की बीमारियों से होने वाली मृत्यु, टीबी, एच0आई0वी0, एड्स, मधुमेह से होने वाली मृत्यु से भी अधिक है।

विकसित बिहार के 7 निश्चय:-

सात निश्चय के अंतर्गत सब काम कराये जा रहे हैं। महिलाओं को आरक्षण दिया गया है और हर घर तक बिजली पहुंचा दी गई है। हमलोगों ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की थी।

1 लाख 1 हजार विद्यार्थियों ने इसका लाभ लिया है। 1,175 करोड़ रूपये के लोन दिये गये।

विद्यार्थियों को 4 लाख रूपये तक के लोन दिये जाते है।

स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 1 हजार रुपये प्रति महीने की दर से दो साल तक दिये जाते है।
इसके अंतर्गत 4 लाख 47 हजार युवाओं को 573 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।

कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत भाषा का ज्ञान, संवाद कौशल, कंप्यूटर पर काम सिखाने के साथ-साथ व्यवहार कौशल भी सिखाया जाता है। इसमें 10 लाख 4 हजार युवाओं का प्रशिक्षण हुआ है। सभी 321 विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में निःशुल्क वाइफाई की सुविधा दी गई है।

आप को मालूम है कि अब कोई जिला नहीं बचा है, जहां इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं है। पाॅलिटेक्निक संस्थान, महिला आई0टी0आई0 के साथ-साथ 33 पारा मेडिकल और 5 फार्मेसी संस्थान की स्थापना की जा रही है।

हर जिले में जी0एन0एम0 संस्थान और हर अनुमंडल में ए0एन0एम0 संस्थान और आई0टी0आई0 की स्थापना की जा रही है। कई संस्थानों का निर्माण हो गया है और शेष का निर्माण कार्य जारी है। मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है।

हर घर नल का जल योजना की स्थिति शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मिलाकर 1 लाख 18 हजार 31 वार्ड हैं, उनमें से 82 हजार 182 वार्डों में कार्य पूर्ण हो गया है तथा शेष कार्य तेजी से जारी है। सभी घरों में नल का जल इस वर्ष के अक्टूबर माह तक पहुॅचाने का लक्ष्य है, जिसकी पूरी संभावना है।

हर घर तक पक्की गली और नाली के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 1 लाख 18 हजार 31 वार्डों में से 1 लाख 13 हजार 56 वार्डों में कार्य पूर्ण हो गया है और शेष में कार्य तेजी से जारी है। इस कार्य के भी अक्टूबर माह तक पूरा हो जाने की संभावना है।

टोला संपर्क योजना के तहत जो टोले छूट गये थे, वहाॅ भी लगभग कार्य पूरा हो चुका है, थोड़े बचे है, जो अंतिम चरण में हैं। शौचालय का निर्माण घर का सम्मान देश भर की योजना है, हमलोगों के यहां भी इस पर काम तेजी से चल रहा है। अब ये जान लीजिये इस बार बापू जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर तक ये काम निश्चित रूप से पूरा हो जायेगा।

जल-जीवन-हरियाली अभियान:-

हमलोगों ने जल-जीवन-हरियाली अभियान चलाया। अब आप सोच लीजिये कितना पर्यावरण के प्रति जागृति आई है। 5 करोड़ 16 लाख से ज्यादा लोग 19 जनवरी को मानव श्रृंखला में शामिल हुए। 18 हजार किलोमीटर से भी ज्यादा लंबी मानव श्रृंखला बनी।

जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत 24,524 करोड़ रुपये की लागत से 11 योजनायें मिशन मोड में लागू किये जा रहे हंै। ये सब काम हमलोग कर रहे हैं। किस तरह से काम हुआ है हरित आवरण के लिये। हमलोग जल-जीवन-हरियाली बोलते हैं यानि जल है और हरियाली है तभी बीच में जीवन सुरक्षित है।

हमलोगों का लक्ष्य था 9 अगस्त को बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर 2 करोड़ 51 लाख पौधे लगायेंगे। कोरोना के कारण वृक्षारोपण कार्य पहले से शुरू कर दिया गया। 9 अगस्त तक 2 करोड़ 51 लाख की जगह पर 3 करोड़ 47 लाख पौधे लगे हैं।

अब कितनी जागृति आई है मैं सबको बधाई देता हूं। तालाब, पोखर, आहर, पईन के जीर्णोद्धार का कार्य किया गया है। हाल ही में लघु जल संसाधन विभाग की तरफ से 1,753 योजनाओं का उद्घाटन हो गया। गया, बोधगया, राजगीर, नवादा सबको गंगा नदी का जल उपलब्ध करायेंगे। इस पर काम प्रारंभ हो गया है।

हमारा कर्तव्य है, चाहे आज की कोई समस्या हो या कोई भी समस्या आये उनके समाधान का प्रयास भी हमलोग करते हैं। इसके अलावा जो भी हमने घोषित किया है, सात निश्चय या जल-जीवन-हरियाली अभियान इन सब पर एक-एक काम को किया है। आपलोगों को हमने कुछ बातों की जानकारी दी समय तो लग गया। ये सब काम तो करते ही रहेंगे लेकिन कुछ और काम करने वाले हैं तो उसकी सूचना हम दे देना चाहते हैं।

घोषणायें:-

राज्य के पंचायती राज संस्थान एवं नगर निकाय के शिक्षकों की सेवा शर्तों को बेहतर बनाने के लिये शीघ्र नई सेवा शर्त नियमावली लागू की जायेगी। इनकी सामाजिक सुरक्षा के लिये उन्हें कर्मचारी भविष्य निधि (इंप्लाई प्रोविडेन्ट फंड, ई0पी0एफ0) का लाभ दिया जायेगा।

राज्य सरकार द्वारा सभी पंचायतों में एक-एक उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थापना की जा रही है। सबको शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये 33,916 शिक्षकों का पद सृजित किया गया है, जिन पर नियुक्ति की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ कर दी जायेगी।

बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के माध्यम से सभी निबंधित निर्माण कर्मियों को विशेष अनुदान के रुप में 2,000 रुपये दिये जायेंगे।

कृषि से संबंधित उद्योगों तथा कास्ठ आधारित उद्योगों को औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत कैपिटल सब्सिडी देने के लिये अलग से योजना लाई जायेगी। आरा मिल से संबंधित जो समस्याएं बहुत कठिन हो गई थीं, उसके बारे में हमलोग नया कानून ला रहे हैं।

आरा मिल संबंधी उद्योगों को राहत देने के लिये नया कानून लाया जायेगा। राज्य के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने की हमारी नीति है।

29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन खिलाड़ियों के लिये 250 से अधिक पदों की नियुक्ति हेतु विज्ञापन निकाला जायेगा। विशेष अभियान चला कर स्वास्थ्य विभाग में अगस्त माह में 4,997 यानि 5 हजार नर्सों एवं 4 हजार से अधिक चिकित्सकों की नियुक्ति की जायेगी।

सितंबर माह में 1,750 से अधिक लैब टेक्निशियन, फर्मासिस्ट एवं सैनेटरी इंस्पेक्टर की नियुक्तियां पूर्ण की जायेंगी। इसके बाद विगत कुछ वर्षों में 3,350 सहायक प्रध्यापक के पदो के विरुद्ध 2,775 पदों पर नियुक्ति कर ली गई है, शेष पदों पर बिहार लोक सेवा आयोग की अनुशंसा पर शीघ्र रिक्तियां भरी जायेंगी।

4 हजार पदों पर नियुक्ति हेतु बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग को एक माह के अंदर अधियाचना भेजी जायेगी। सहायक प्राध्यापक की बहाली के इच्छुक लोगों की वर्ष 2009 से 2012 के बीच पी0एच0डी0 की अमान्यता और एम0फिल0 संबंधी एतराज की भावनाओं का आदर करते हुए नियुक्ति के आधार में आवश्यक परिवर्तन किया जायेगा।

कोविड-19 से मुक्त हुए व्यक्तियों के रक्त प्लाज्मा दान करने पर प्रति दानकर्ता को धन्यवाद देते हुए राज्य सरकार की तरफ से 5 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा। हमलोगों ने ये तय कर दिया है। ये सब काम होने वाला है। सब के लिये हमलोग काम करते हैं। हम तो ऐसे ही मौके पर कुछ बोलते हैं।

आज कल तो सोशल मीडिया पर रोज लोग कुछ न कुछ ट्वीट करते हंै। कुछ नहीं जानते है , वे सब भी ट्वीट करते है। कितना काम हो रहा है बिहार में।

हमलोग कितना काम कर चुके हैं वो आपके सामने है।

पहले कहीं सड़क थी ? गड्ढ़े थे। गड्ढ़े में सड़क या सड़क में गड्ढ़े यही कहा जाता था। बिजली थी ? कुछ नहीं था लेकिन जो कम उम्र के बच्चे हैं उनको कुछ मालूम नहीं है ये अब 18-20 वर्ष के होने जा रहे हैं, तो उन सबों को विकास की सही जानकारी होनी चाहिये।

सोशल मीडिया के दो रूप है। एक पक्ष बहुत पॉजिटिव है, जिसके माध्यम से सब को सही जानकारी मिलती है और दूसरा पक्ष है जो इसका दुरुपयोग करता है।

कोई काम नहीं करेगा, घर में बैठा रहेगा, सोया रहेगा कुछ न कुछ लिख देगा इसलिये इन सब चीजों के बारे में सही जानकारी भी देनी चाहिये।

सरकार की कामना है कि समाज में सद्भाव एवं भाईचारे का वातावरण कायम रहे तथा पर्यावरण का संरक्षण हो और राज्य को कोरोना संक्रमण की महामारी से मुक्ति मिले। सभी चुनौतियों के बावजूद, हमारा राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है। हमारा अतीत गौरवशाली और विरासत समृद्ध है। हम उसी ऊँचाई को फिर से प्राप्त करना चाहते हैं।

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हम सब यह संकल्प लें कि बिहार को राष्ट्र के मानचित्र पर एक खुशहाल राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए अपना सहयोग प्रदान करेंगे। इस अवसर पर एक बार पुनः सभी बिहारवासियों को शुभकामनाएँ देता हूँ।

जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद।

संपर्क
सहायक निदेश
बिहार सूचना केंद्र
नई दिल्ली

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply