- December 15, 2015
723 नई ग्राम पंचायतों के लिए 361.50 करोड़ रूपये की मांग ::: चार करोड़ यूनिट बिजली की बचाव —
जयपुर -पाली के सांसद श्री पी.पी.चौधरी ने केन्द्र सरकार से राजस्थान में नई बनी 723 ग्राम पंचायतों में अवस्थानाओं के विकास के लिए 361.50 करोड़ धनराशी की मांग की।
श्री चौधरी ने सोमवार को संसद में केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री को बताया कि राजस्थान पंचायती राज व्यवस्था के लिए देश में अग्रणी राज्य माना जाता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान पंचायतों की पुनर्गठन के बाद नई बनी 723 ग्राम पंचायतों में बजट की कमी के कारण मूल-भूत सुविधाएं नहीं पहुंच पाई है।
उन्होने कहा कि ग्राम पंचायतों में भवन सहित सभी मूल-भूत सुविधाओं की स्थापना के लिए प्रति ग्राम पंचायत 50 लाख रुपये की धनराशी अनुमानित की गई। अत: नई ग्राम पंचायतो के लिए 361.50 करोड़ की धनराशी की आवश्यकता है, जिसका प्रस्ताव केन्द्र सरकार को राजस्थान सरकार द्वारा भेजा जा चुका है।
++++++++++++++++++++++++++++++++++++
चार करोड़ यूनिट बिजली की बचाव —————————-
जयपुर -राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम ने प्रदेश में तीन नए जीएसएस की स्थापना की है जिससे संबंधित क्षेत्रों में अच्छी वोल्टेज के साथ गुणवत्तापूर्ण बिजली तो मिलेगी ही हर साल करीब चार करोड़ युनिट बिजली की बचत होगी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने राज्य सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर आयोजित समारोह में इन तीनों जीएसएस का लोकार्पण किया।
ऊर्जा राज्य मंत्री श्री पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रसारण निगम नें 220 केवी का ग्रिड सब स्टेशन जोधपुर जिले के बैथवासियां में बनाया गया है जिस पर 57 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत आई है। इस जीएसएस के लिए भावड से बैथवासियां तक 40 किलोमीटर 220 केवी लाइन बिछाई गई है। उन्होंने बताया कि इस जीएसएस की स्थापना से जोधपुर जिले के ओसियां विधानसभा क्षेत्र व इसके आसपास के क्षेत्र मटोड़ा, लोहावट, हटुंडी व भीमकोर को लाभ मिलेगा। इस जीएसएस के बनने से बिजली आपूर्ति में बार बार हाने वाले व्यवधानों से छुटकारा मिल जाएगा वहीं सालाना 2 करोड़ 70 लाख युनिट बिजली की बचत भी होगी।
प्रसारण निगम ने बारां जिले के कालूखेड़ी में 132 केवी के ग्रिड सब स्टेशन का निर्माण कराया है जिसकी स्थापना पर 15 करोड़ 67 लाख रुपए की लागत आई है। इस जीएसएस के लिए छीपाबड़ौद से कोलूखेड़ी तक 23 किलोमीटर लंबी लाइन डाली गई है। इस जीएसएस की स्थापना से छबड़ा व इसी विधानसभा क्षेत्र के पाली, फलिया, केलखेड़ी, काडिय़ाचोर, सेवनखेड़ी और गेहूंखेड़ी इलाकों के उपभोक्ता लाभान्वित होंगे वहीं सालाना 43 लाख युनिट बिजली की बचत भी हो सकेगी।
तीसरा जीएसएस बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ क्षेत्र में 132 केवी का स्थापित किया गया है जिस पर 18 करोड़ रुपए का खर्च आया है। इस जीएसएस के लिए बागीडोरा से कुशलगढ़ तक 45 किलोमीटर की लाइन डाली गई है। इस जीएसएस की स्थापना का लाभ कुशलगढ़ के साथ ही डुंगारिया, छोटी सरवन और पाटन के लोगों को भी मिलेगा वहीं सालाना 77 लाख युनिट बिजली की बचत होगी।