• September 24, 2018

72 नागरिक अस्पताल 158 प्राईवेट अस्पाल आयुष्मान योजना से संबद्ध — 6700 गोल्डन कार्ड जारी

72 नागरिक अस्पताल 158 प्राईवेट अस्पाल आयुष्मान योजना से संबद्ध   —  6700 गोल्डन कार्ड जारी

** अस्पतालों में 184 प्रधानमंत्री आरोग्य मित्र
** पहली नवम्बर 2018 तक 30 केन्द्र खोलने की व्यवस्था
** झारखण्ड की राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान से देश के 400 जिलों में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की एक साथ शुरूआत — प्रधानमंत्री
** ईलाज का खर्च केन्द्र व राज्य सरकार 60:40 अनुपात में वहन करेंगी और पैनल पर अस्पतालों को ई-बिल के माध्य से भुगतान किया जाएगा
*****************************************************

चण्डीगढ़——- – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 5 लाख रूपये तक के सरकारी व प्राईवेट पैनल के अस्पतालों मे गंभीर बीमारियों के निशुल्क कैश-लैस ईलाज के लिए आरंभ की गई आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का दायरा, हरियाणा में सामाजिक, आर्थिक जातिगत जनगणना-2011 के सर्वे के अलावा भी अन्य श्रेणियों के लिए बढाने की घोषणा की, जिनमें भवन एवं सन्ननिर्माण श्रम कल्याण बोर्ड के पंजीकृत श्रमिक, बीपीएल परिवारों के साथ-साथ आजाद हिन्द फौज में शामिल सैनिक, हिन्दी आन्दोलन से जुडे परिवारों ,द्वितीय विश्व युद्घ तथा 1977 के देश में आपातकाल में जेलों में रहे परिवारों को भी शामिल किया जाएगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह घोषणा करनाल के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज से आरम्भ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के राज्य स्तरीय समारोह में हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य व स्वास्थय मंत्री अनिल विज की उपस्थित में की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री है जिन्होनें अपना विजन देश व समाज को सामने रखकर बनाया है तथा समाज में भी अतिंम पंक्ति में खडे़ व्यक्तियों के कल्याण को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई है, चाहे वह वर्ष 2022 तक हर परिवार को छत मुहैया करवाने के लिए आरम्भ की गई आवासीय योजना या प्रधानमंत्री जन-धन योजना हो या आज से आरंभ की गई आयुष्मान भारत योजना हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सामाजिक, आर्थिक जातिगत जनगणना-2011 के सर्वे के अनुसार हरियाणा के 50 लाख परिवारो को लाभ मिलेगा अर्थात इस सर्वे के अनुसार 80 लाख लोगों को लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के 72 नागरिक अस्पताल 158 प्राईवेट अस्पाल आयुष्मान योजना से जुड गए है और इन अस्पतालों में 184 प्रधानमंत्री आरोग्य मित्र लगाए गये है जो इस योजना के लाभपात्रों को ईलाज की सभी सेवाएं उपलब्ध करवाने में मदद करेंगें।

उन्होनें कहा कि हरियाणा में 15 अगस्त 2018 से पायलट परियोजना के रूप में आरम्भ की थी और 6700 गोल्डन कार्ड जारी किए गए थे। उन्होनें हरियाणा स्वास्थ्य विभाग व चिकित्सा शिक्षा विभाग व आयुष्मान भारत हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा0 साकेत कुमार व उनकी टीम के सदस्यों का विशेष सराहंना की जिन्होनें इस योजना को एक कदम और आगे बढाया।

उन्होनें कहा कि आज से स्वास्थ्य व वैलनेस केंन्द्र भी उप स्वास्थ्य कें न्द्रों व शहरी क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्रों में खोले जा रहे है। पहली नवम्बर 2018 तक 30 ऐसे केन्द्र खोले जाएगें आज जिले के सालवन से इसकी शुरूआत की गई है।

उल्लेखनीय है कि झारखण्ड की राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से देश के 400 जिलों में एक साथ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की एक साथ शुरूआत की है और उसी कडी में हरियाणा मे 22 जिलो के साथ-साथ कल्पना चावला राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया।

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले 4 वर्षाे से लगातार आम आदमी के कल्याण की सोच रखते है। उन्होनें कहा कि पहली बार लाल किले से किसी प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य की बात कही है और आज आजादी के 70 वर्षाे बाद किसी प्रधानमंत्री ने सरकारी व प्राईवेट अस्पतालों में गरीब के फ्री ईलाज की योजना का शुभारम्भ करके गरीबों का आशिर्वाद प्राप्त किया है।

उन्होंने कहा कि देश की 40 प्रतिशत जनसंख्या को इसका लाभ मिलेगा और गोल्डन कार्ड जारी होने के उपरान्त देश के किसी भी अस्पताल से ईलाज करवा सकते है। उन्होनें कहा कि योजना के तहत ईलाज का खर्च केन्द्र व राज्य सरकार 60:40 अनुपात में वहन करेंगी और पैनल पर अस्पतालों को ई बिल के माध्य से भुगतान किया जाएगा।

आयुष्मान भारत हरियाणा के मुख्यकार्यकारी अधिकारी डा0 साकेत कुमार ने अपने स्वागतीय भाषण में कहा कि जब उन्होनें जुलाई में इस योजना के कार्यकारी अधिकारी का कार्य भार संभाला था तो इसके विजन को पढकर उनको अति गर्व की अनुभूति हुई थी। उन्होनें कहा कि यह योजना विश्व की अपनी तरह की पहली योजना है जिसके अंतर्गत 5 लाख रूपये तक का ईलाज निशुल्क किया जाएगा। उन्होनें बताया कि हरियाणा के करनाल की बेबी करिश्मा इस योजना की देश की पहली लाभ पात्र बनी है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बेबी करिश्मा की माता श्री मती मोसमी देवी को 21 हजार रूपये का चेक भेंट किया। इसके इलावा राज लक्ष्मी, डिम्पल, संदीप, मीना देवी, व केला देवी को गोल्डन ई कॉर्ड भी भेंट कि ये।

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्यसचिव श्री आर आर जोवल ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया और मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया योजना को सफल बनाने में विभाग कोई कोर कसर नही छोडेगा
इस मौके पर विधायक हरविन्द्र कल्याण, बख्शीश सिंह विर्क, भगवान दास कबीरपंथी, मुख्यमंत्री के आएसडी अमरेन्द्र सिंह, भाजपा के महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, जिला अध्यक्ष जगमोहन आनन्द, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक श्री मती पी अवनीत कुमार,तथा उपायुक्त डा0 आदित्य दहिया, एस0एस0 भोरिया, कल्पना चावला राजकीय महाविद्यालय के निदेशक डा0 सुरेन्द्र कश्यप व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply