- August 13, 2018
72 वां स्वतंत्रता दिवस–रिहर्सल संपन्न
झज्जर ——— उपायुक्त ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल मुख्य अतिथ के तौर पर शिरकत करेंगे।
उपायुक्त ने फाइनल रिहर्सल पर तमाम कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय त्यौहार है इस लिहाज से इस पर्व को गरिमामय पूर्ण मनाने के लिए सभी प्रतिभागी एवं अधिकारी जिम्मेदारी के साथ काम करें।
उपायुक्त ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति पर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि हर कार्यक्रम में देशभक्ति की झलक दिखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि झज्जर में अनूठी पहल करते हुए पर्व ए आजादी के तहत सप्ताह भर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस बात को भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में अधिकतम जनभागीदारी हो। पुलिस अधीक्षक पंकज नैन ने भी परेड कमांडर डीएसपी भारती डबास को बेहतर प्रदर्शन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
डीसी ने प्रतिभागी बच्चों का बढ़ाया हौंसला:
उपायुक्त सोनल गोयल ने स्वतंत्रता दिवस की फाइनल रिहर्सल पर प्रतिभागी बच्चों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस सरीखे कार्यक्रमों में भागीदारी अपने आप में गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि जिस मेहनत और अभ्यास के साथ स्कूली बच्चों ने अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी है वह निश्चित तौर पर प्रशंसनीय है। उन्होंने स्कूली बच्चों को पेयजल सरीखी तमाम सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस सरीखे कार्यक्रमों में भागीदारी से आत्मविश्वास को बल मिलता है और निर्धारित लक्ष्य को पाने के लिए इन कार्यक्रमों में भागीदारी की बड़ी भूमिका होता है।
स्कूली बच्चों ने किया देशभक्ति मय माहौल
फाइनल रिहर्सल में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का झरोका पेश किया। अनेकताओं में एकता की मिसाल के तौर पर देश की विभिन्न संस्कृतियों का संजीदा कार्यक्रम स्कूली बच्चों की ओर से पेश किए गए। कार्यक्रमों की श्रृंखला में जीएवी स्कूल पाटौदा के विद्यार्थियों ने तीज के पर्व को अपने लोक गीत आयो रे तीज को त्यौहार से सजीव कर दिया। एचडी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों ने धीरे चाल री पनिहारी लोकनृत्य से हरियाणवी संस्कृति को प्रस्तुत करते हुए समृद्ध विरासत का बखूबी चित्रण किया।
वैदिक स्कूल के नन्हें-मुन्हों बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत स्वागत गीत प्रस्तुत किया। जवाहर नवोदय विद्यालय से पंजाब की झलक के रूप में पंजाबी भंगड़ा तो संस्कारम पब्लिक स्कूल की ओर से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए पौधागिरी अभियान को प्रमोट करते हुए कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने सामण की रूत आई लोक नृत्य प्रस्तत किया। जेके लक्ष्मी सीमेंट की स्थानीय यूनिट के सहयोग से तैयार किए गए इस कार्यक्रम को खूब सराहना मिली। आरईडी स्कूल के छात्र छात्राओं ने भी भारत कल आज कल थीम के साथ रोचक व देश भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
राष्ट्रीय पर्व में भागीदार बने आम जन:
उपायुक्त सोनल गोयल ने जिले के लोगों से आह्वान किया है कि दूसरे पर्वों की तरह स्वतंत्रता दिवस हर देशवासी के लिए सबसे बड़ा त्यौहार है। उन्होंने आमजन से राष्ट्रीय त्यौहार में अधिकतम भागीदारी का आह्वान करते हुए कहा कि इससे हर व्यक्ति को गौरव महसूस होगा। उपायुक्त ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बाग जहांआरा मैदान में ठीक नौ बजे शुरू हो जाएगा।