• January 27, 2019

70 वां गणतंत्र दिवस –अनेकता में एकता का संदेश-उपायुक्त सोनल गोयल-

70 वां गणतंत्र दिवस –अनेकता में एकता का संदेश-उपायुक्त सोनल गोयल-

झज्जर———— देश का 70 वां गणतंत्र दिवस समारोह जिला स्तर पर जहांआरा बाग स्टेडियम में धूमधाम व गरिमामयी ढंग से मनाया गया। जिला उपायुक्त सोनल गोयल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भव्य परेड की सलामी ली।

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में भव्य परेड, देश भक्ति से ओत-प्रोत व अनेकता में एकता का संदेश देते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, देश,प्रदेश व जिला की विकास गाथा को वर्णित -प्रदर्शित करती हुई मनमोहक व ज्ञानवर्धक झाकियां आकर्षण का केंद्र रही।

मुख्यअतिथि श्रीमती गोयल ने कार्यक्रम में उपस्थित स्वतंत्रता सेनानीगण व उनके परिजन, युद्ध वीरागांनाओं तथा पूर्व सैनिकों, शौर्य मैडल विजेताओं को सम्मानित किया। समारोह में उपायुक्त ने परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम व झाकियों के विजेताओं,विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले महानुभावों, विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों,प्रतिभाशाली छात्रों को भी प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित किया।

उपायुक्त ने समारोह में शिरकत करने से पहले शहीदी स्मारक पर पुष्प अर्पित किए और वीर शहीदों को नमन किया।

उपायुक्त सोनल गोयल ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में बनाये गए संविधान से भारत के प्रत्येक नागरिक को बराबरी का अधिकार प्राप्त हुआ है।

महात्मा गांधी, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री , अटल बिहारी वाजपेयी सहित अनेक राष्ट्र भक्तों ने देश के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

श्रीमती गोयल ने अपने संबोधन में देश व प्रदेश की विकास गाथा का वर्णन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में वर्तमान सरकार द्वारा एक भारत-श्रेष्ठ भारत से नव-भारत तथा हरियाणा एक -हरियाणवी का सपना साकार कर रही है।

वर्तमान सरकार ने सामान्य जनमानस को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, जन-धन योजना, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी 150 सर्वहितकारी योजनाओं की शुरूआत की गई है। हरियाणा सरकार द्वारा इन कार्यक्रमों को सफलता से लागू किया गया है।

मुख्यअतिथि ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जिला झज्जर में लगभग 40 हजार से ज्यादा परिवारों को लाभ मिलेगा। योजना के तहत नागरिक व प्राइवेट अस्पताल में पात्र परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक का फ्री ईलाज करवा सकते हैं।

उपायुक्त ने कहा कि धरती माता के स्वास्थ्य को दुरूस्त बनाए रखने तथा किसानों की खुशहाली के लिए ‘सॉयल हैल्थ कार्ड”, ‘प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई” तथा ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना” शुरू की है। इसके अलावा धान, ज्वार, बाजरा, दलहन सहित 14 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को लागत से डेढ़ गुणा से अधिक की बढ़ोतरी की है। इससे झज्जर सहित हरियाणा के 16 लाख से अधिक किसानों को प्रतिवर्ष 1,500 करोड़ रुपए का लाभ होगा।

नागरिकों को सरकार की सेवाओं व योजनाओं का लाभ पारदर्शी व त्वरित लाभ पहुंचाने के लिए हरियाणा सरकार ने अंत्योदय सरल परियोजना को लागू किया है। झज्जर जिला में बेरी, बहादुरगढ़, बादली के उपमंडल अधिकारी (ना.) कार्यालय परिसरों तथा मातनहेल तहसील परिसर में अंत्योदय सरल केंद्र खोले गए है। वहीं जिला मुख्यालय स्थित अंत्योदय भवन तथा लघु सचिवालय परिसर में सरल केंद्र के माध्यम से नागरिकों को 485 सेवाओं व योजनाओं का ऑनलाइन लाभ दिया जा रहा है।

झज्जर जिला सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय को भी आईएसओ सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।

उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से मेट्रो सेवा के जरिए बहादुरगढ़ तक सीधी कनेक्टिविटी के साथ-साथ कुण्डली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे के चालू होने से झज्जर जिला में विकास के नए अवसर पैदा हुए है। जिला प्रशासन की ओर से सरकारी स्कूलों में पढऩे वाली छात्राओं को निशुल्क सेनेटरी नेपकीन उपलब्ध कराने के लिए आरंभ की गई उमंग एक पहल कार्यक्रम के सार्थक नतीजे मिले हैं।

महिलाओं को सुरक्षित व सशक्त बनाने के लिए यूनिसेफ के सहयोग से जागृति कार्यक्रम को भी सफलतापूर्वक लागू किया जा रहा है। गरीब व जरुरतमंदों की मदद के लिए सांझी मदद प्रभावी कार्यक्रम साबित हुआ है।

इस कार्यक्रम के तहत केरल के लोगों को बाढ़ के समय राहत के लिए 91 लाख रुपए की मदद दी गई। इस कार्यक्रम से झज्जर जिला में अब तक 5000 से अधिक जरुरतमंदों की मदद की जा चुकी है। सरकारी विभागों को कार्पोरेट की तर्ज पर प्रोत्साहन देने के लिए स्टार डिपार्टमेंट प्रोग्राम के भी अच्छे नतीजे सामने आए है।

उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा में सुधार के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। जिला झज्जर प्रदेश में सबसे पहले सक्षम जिला घोषित हुआ, राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में झज्जर जिला को बेटियों को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाने का राष्ट्रीय सम्मान मिला, सीएसआर कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए राज्य स्तर पर सीएसआर प्लेटिनम अवार्ड झज्जर मिला।

उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार ने सैनिक व पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए अनेक कदम उठाए हैं। शहीदों के परिवारों की आर्थिक सहायता राशि 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की है तथा विभिन्न युद्घों के 257 शहीदों के आश्रितों को विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरियां दी हैं। मान्यता प्राप्त पत्रकारों एवं हिन्दी सत्याग्रहियों को 10 हजार रुपये मासिक पैंशन देनी शुरू की है।

हरियाणा में स्वास्थ्य आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए झज्जर के आरोग्य धाम बाढ़सा में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान तथा गांव देवरखाना में भी केंद्रीय योग एवं आयुर्वेद संस्थान महत्वपूर्ण साबित होंगे। वर्तमान सरकार की विशेष पहल पर शिवधाम नवीनीकरण योजना, बिजली बिल निपटान योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आदि जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को झज्जर जिला में सफलता से क्रियांवित किया जा रहा है।

उपायुक्त ने कहा कि महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष 2019 में मेरी सभी जिलावासियों से अपेक्षा है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत हम स्वयं तथा अपने आस-पास के परिवेश को स्वच्छ बनाने में योगदान देंगे। हरियाणा सरकार ने ‘खेल सबके लिए” के उद्घोष को पूरा करने के लिए गांव-गांव व्यायाम एवं योगशालाएंÓ खोली है। खेलों की बात करें तो बजरंग पूनिया, दुष्यंत चौहान, तथा मनु भाकर की उपलब्धि पर हम सभी जिलावासियों को नाज है।

उन्होंने कुश्ती में जिला के होनहार खिलाड़ी बजरंग पूनिया को पदम अवार्ड मिलने पर भी बधाई दी।

Related post

फिल्म कल्कि:साल में जबरदस्त कमाई : मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज 2024

फिल्म कल्कि:साल में जबरदस्त कमाई : मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज 2024

नई दिल्ली:—- साल 2024 को अलविदा कहने का समय आ रहा है. ऐसे में गूगल से…
तपोवन के पास 150 करोड़ रुपये की लागत से देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर बनाने की घोषणा

तपोवन के पास 150 करोड़ रुपये की लागत से देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर…

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जिला कांगड़ा के धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के दाड़ी मेला ग्राउंड…
अपराजिता बाल आश्रम के 17 ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’: बीटिंग रिट्रीट समारोह देखने वाघा बॉर्डर से

अपराजिता बाल आश्रम के 17 ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’: बीटिंग रिट्रीट समारोह देखने वाघा बॉर्डर से

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने धर्मशाला से वर्चुअल माध्यम से बिलासपुर जिला के भगेड़ स्थित…

Leave a Reply