• November 12, 2018

7 दिसंबर से 23 दिसम्बर— आमंत्रण और सम्पर्क जारी

7 दिसंबर से 23 दिसम्बर— आमंत्रण और  सम्पर्क जारी

चण्डीगढ—— हरियाणा के कुरूक्षेत्र में आगामी 7 दिसंबर से 23 दिसम्बर तक चलने वाले गीता महोत्सव को भव्य और शानदार ढंग से मनाया जाएगा और इस दौरान विख्यात तथा नामी कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में अन्य नामी हस्तियों को भी गीता महोत्सव में आमंत्रित करने के लिए सम्पर्क किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आध्यात्मिक और पौराणिक तरीके से महोत्सव को बेहतरीन बनाने के लिए फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, अनुराधा पौडवाल, सोनू निगम और गुरदास मान सहित कई जाने-माने कलाकारों से सम्पर्क किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि देश के चुनिंदा और नामी कवियों को भी गीता महोत्सव के लिए आंमत्रित किया गया है, जो आध्यात्मिक दृष्टिकोण के साथ-साथ देशभक्ति पर आधारित अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत करेंगें।

गीता महोत्सव कार्यक्रम में हेमंत, बृज वासी, सतेन्द्र सरताज को भी बुलाया गया है। इतना ही नहीं हरियाणवी, पंजाबी, राजस्थानी, गुजराती और उतर प्रदेश सहित अन्य राज्यों की संस्कृति को प्रदर्शित और प्रभाषित करते सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बेहतरीन अंदाज में प्रस्तुत किए जाएंगे। इस दौरान कुरूक्षेत्र शहर को एलईडी लाईटस से सजाया जाएगा।

प्रवक्ता ने बताया कि डांस ड्रामा के दृष्टिगत संगीता शर्मा अन्वेषण सोसायटी फार परफार्मिंग आर्ट दिल्ली भी नृत्य के क्षेत्र में आकर्षण का केन्द्र बिन्दू रहेगी। पद्मश्री सुमित्रा गुहा 13 दिसंबर से 18 दिसम्बर तक प्रतिदिन आरती स्थल पर भजन गायन का आध्यात्मिक कार्यक्रम देंगी। इसके साथ-साथ आतशी मिश्रा दशावतार को लेकर अपनी प्रस्तुती देंगी। इसी प्रकार, सुभ्रा गलहोत्रा मुख्य मंच पर आध्यात्मिक कृष्णा लीला से सम्बन्धित अपनी प्रस्तुतियां देंगी।

उन्होंने बताया कि ब्रहमसरोवर पर लगे पोलो को खुबसूरत और सांस्कृतिक लाईटों से जगमग किया जाएगा।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply