7 जून से—-सोनी सब के ‘मैडम सर’—-सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे

7 जून से—-सोनी सब के ‘मैडम सर’—-सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे

सोनी सब का शो ‘मैडम सर’ चार महिला पुलिस अधिकारियों की कहानी है, जो दिल से पुलिसगिरी करती हैं और अपने अनोखे तरीके से मामलों को सुलझाती और अपराध को खत्मु करती हैं। इस शो का आगामी ट्रैक दर्शकों को एक नये मोड़ से रोमांचित करेगा, क्योंधकि एसएचओ हसीना मलिक (गुल्कीस जोशी) और सब इंस्पेंक्टकर करिश्माे सिंह (युक्ति कपूर) अपने-अपने पुलिस थानों को चलाने के लिये अस्थांयी तौर पर अलग हो जाएंगी। इस शो के ताजा एपिसोड्स 7 जून 2021 से प्रसारित होंगे।

करिश्मा की पोस्टिंग गोमती नगर पुलिस थाने में होगी, क्योंरकि उस थाने की पिछली इंस्पेनक्ट र बुलबुल बीमार है। करिश्मा इस पुलिस थाने को कुछ समय के लिये चलाने को लेकर रोमांचित है, लेकिन उसे पता है कि यह आसान नहीं होगा, क्योंककि वहां पूरी तरह पुरुषों का कब्जाल है और इस तरह, करिश्माी को अपनी नई भूमिका में अतिरिक्तम चुनौतियां मिलेंगी। आगामी एपिसोड्स में करिश्मा की असली परीक्षा होगी। वह गैरपेशेवर रवैये को दूर करने और अपने नये दीवाने राजबीर तोमर उर्फ कंप्यू टर से निपटने की कोशिश करेगी

करिश्माव कैसे पुरुष अधिकारियों से अपने आदेशों का पालन करवाएगी और क्याक ऐक्शनन से भरे उसके कदम उसे प्रसिद्धि दिलायेंगी, जिसकी वह हकदार है? आने वाले एपिसोड्स में इन सब बातों का पता चलेगा।

सोनी सब के शो ‘मैडम सर’ में सब इंस्पेपक्टएर करिश्‍मा सिंह की भूमिका निभा रहीं युक्ति कपूर ने कहा, ‘’यह मेरे किरदार का एक नया और रोमांचक सफर है, क्योंसकि आखिरकार उसे एक पुलिस थाना चलाने का मौका मिलेगा। करिश्माह को शुरूआत में कुछ परेशानी होगी, लेकिन इसके बाद अपने हर काम को बखूबी अंजाम देगी। गोमती नगर पुलिस थाने को बेहतर बनाने की उसकी लगन के चलते वह टिकी रहने और आने वाली सारी चुनौतियों से उबरने की पूरी कोशिश करेगी। मैं अपने फैंस को भी बताना चाहती हूं कि उन्हें निराश नहीं होना चाहिये, क्योंूकि हसीना और करिश्मा थोड़े समय के लिये ही एक-दूसरे से दूर हुई हैं और जल्दी‍ ही एक साथ वापसी काम करेंगी। हमारी पूरी टीम सेट पर लौटकर खुश है और हम अपने सभी फैंस से आग्रह करना चाहते हैं कि वे अपने घर बैठे, आराम से हमारे शो का मजा लें और सुरक्षित रहें।‘’

सोनी सब के शो ‘मैडम सर’ में एसएचओ हसीना मलिक का रोल कर रहीं गुल्की जोशी ने कहा, ‘’मैं सेट पर लौटकर और ‘मैडम सर’ की मेरी फैमिली के साथ शूटिंग की शुरूआत कर बहुत रोमांचित हूं। आगामी ट्रैक दर्शकों के लिये एक सौगात होगा, क्योंीकि फैंस करिश्मां को पहली बार एक पुलिस थाने को मैनेज करते हुये देखेंगे। मेरा मानना है कि यह उसके लिये एक रोमांचक चुनौती होगी। अभी के लिये, मैं सभी दर्शकों से अनुरोध करना चाहती हूं कि वे सुरक्षित रहें, ध्यािन रखें और सोशल डिस्टें सिंग बनाये रखें।‘’

संपर्क
कृति शर्मा
72248 30620
PR 24 X 7
इंदौर, मध्य प्रदेश

Related post

ट्रंप का दूसरा कार्यकाल और जलवायु परिवर्तन: क्या अब भी उम्मीद है?

ट्रंप का दूसरा कार्यकाल और जलवायु परिवर्तन: क्या अब भी उम्मीद है?

लखनऊ (निशांत सक्सेना )—- 20 जनवरी, 2025 को ट्रंप फिर से राष्ट्रपति पद की शपथ लेने…

सरकार द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने के आदेश से हैरान प्रशंसक अपना आक्रोश व्यक्त कर…
जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

कोलकाता, भारत, 18 जनवरी (रायटर) – पूर्वी शहर कोलकाता के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के…

Leave a Reply