- February 14, 2019
7 सहकारी संस्थाओं को मिलेगा राष्ट्रीय सहकारी पुरस्कार
राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम ने मध्यप्रदेश की 7 सहकारी संस्थाओं को वर्ष 2018 में श्रेष्ठ कार्य करने पर क्षेत्रीय राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है। सहकारिता मंत्री डॉ.
गोविन्द सिंह ने पुरस्कार के लिये चयनित संस्थाओं को बधाई दी है। पुरस्कार वितरण समारोह शुक्रवार 15 फरवरी को भोपाल स्थित समन्वय भवन में दोपहर 2.30 बजे आयोजित किया जायेगा।
राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सौरवा, अलीराजपुर को प्रथम और आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था चांदपुर अलीराजपुर को द्वितीय पुरस्कार के लिये चुना गया है।
महिला श्रेणी में इंदौर की स्वश्री महिला साख सहकारी संस्था और डिण्डौरी जिले की समनापुर की रानी दुर्गावती मुर्गी पालक सहकारी समिति मर्यादित का चयन क्रमश: प्रथम और द्वितीय स्थान के लिये किया गया है।
विपणन क्षेत्र में झाबुआ जिले के पेटलावद की विपणन सहकारी संस्था को प्रथम और इंदौर जिले के राऊ की सहकारी शीतगृह संस्था को द्वितीय पुरस्कृत किया जायेगा। थ्रिफ्ट क्षेत्र में सदगुरू साख सहकारी संस्था को पुरस्कृत किया जायेगा।