• June 13, 2018

69 बाल देखभाल गृह– ‘जीरो ड्रॉप आऊट’ अभियान — मंत्री श्री नायब सिंह सैनी

69 बाल देखभाल गृह– ‘जीरो ड्रॉप आऊट’  अभियान — मंत्री श्री नायब सिंह सैनी

चंडीगढ़——– – हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में श्रमिकों के बच्चों की निर्बाध पढ़ाई के लिए ‘जीरो ड्रॉप आऊट’ नियम पर अभियान चलाया जाएगा ताकि ऐसे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो।

श्री सैनी आज यहां हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा विश्व बाल श्रम निरोधी दिवस पर आयोजित ‘बचपन बचाओ’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के ईट- भट्ठों, दुकानों, घरों में काम करने वाले बाल मजदूरों के स्वामियों को पहले समझाया जाए अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

बच्चों के संरक्षण के लिए प्रदेश में 69 बाल देखभाल गृह है, जहां लावारिस बच्चों का भी संरक्षण किया जाता है। इस कार्य की सफलता के लिए प्रदेश की सामाजिक संस्थाओंं तथा एनजीओं को आगे आना चाहिए।

श्रम मंत्री ने एक नये नारे ‘बच्चा पढ़ेगा, देश बढ़ेगा’ का आगाज करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने श्रमिक बच्चों की शिक्षा के लिए अनेक योजनाओं की शुरूआत की है। इसके तहत राज्य के मजदूरों को उनके बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाएगा, जिससे वे भविष्य में एक सफल नागरिक बन सके।

सरकार द्वारा श्रमिक के बच्चों को पढ़ाई के दौरान आर्थिक सहायता दी जाती है, जोकि कक्षा 1 से 8 के तक के विद्यार्थियों को 8 हजार रुपये, कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये, कक्षा 12 से स्नातक तक 15 हजार तथा कक्षा स्नातक से ऊपर के विद्यार्थियों को 20 हजार रुपये दिये जा रहे हैं।

श्री सैनी ने कहा कि इसी प्रकार कक्षा 10 वी या 12 वीं में किसी श्रमिक बच्चे के 90 प्रतिशत या अधिक अंक आने पर 51 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। प्रदेश के सभी श्रमिकों को पंजीकरण करवाने के लिए सरकार विशेष अभियान चलाएगी ताकि उन्हें पूरी तरह से विभाग की योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि अब 21 हजार रुपये मासिक तक वेतन प्राप्त करने वाले लोगों को विभाग में पंजीकृत करवाया जा सकेगा।

इस अवसर पर आयोग की चेयरमैन श्रीमती ज्योति बैंदा ने कहा कि समाज की असमानताओं का बच्चों पर असर नही पडऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि आर्थिक कमजोरी के आधार पर बच्चों के साथ भेदभाव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

इस अवसर पर दिल्ली से बचपन बचाओ आन्दोलन के कार्यकारी अधिकारी श्री धन्नजय टिंगल, नील राबर्ट तथा बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान दीप प्रज्जवलित तथा बाल संरक्षण पर पुस्तक का विमोचन किया गया। श्रीमती बैंदा ने पुष्प गुच्छ से श्रममंत्री का स्वागत किया।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply