• January 27, 2018

69वें गणतंत्र दिवस— भारत के स्वाभिमान और स्वाधीनता के प्रतीक गणतन्त्र दिवस –श्री संजय राय

69वें गणतंत्र दिवस— भारत के स्वाभिमान और स्वाधीनता के प्रतीक गणतन्त्र दिवस –श्री संजय राय

बेरी (जनसंपर्क विभाग)————– 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बेरी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर के खेल मैदान में उपमण्डल स्तरीय समारोह का भव्य एवं गरिमामयी आयोजन हुआ।
3

उपमण्डल अधिकारी (ना.) संजय राय ने मुख्य अतिथि के तौर पर गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।

कार्यक्रम से पहले उपमण्डल अधिकारी (ना.) ने हरियाणा के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. पंडित भगवत दयाल शर्मा के स्मृति स्थल पर पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

श्री संजय राय ने उपमण्डलवासियों को अपने संबोधन में भारत के स्वाभिमान और स्वाधीनता के प्रतीक गणतन्त्र दिवस के पावन अवसर की हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही देश की आजादी एवं रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले सभी ज्ञात व अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिजनों को सादर नमन किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में बनाये गए संविधान से हम एक ऐसे क्रांतिमय राष्ट्र का निर्माण करना चाहते थे, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति न केवल सामाजिक व आर्थिक बल्कि शैक्षणिक तौर पर भी सबल हो।

महात्मा गांधी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पंडित मदनमोहन मालवीय, लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं लाल बहादुर शास्त्री सहित अनेक राष्ट्र भक्त कर्मयोगियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। देश के नव-निर्माण में इनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

उन्होंने कहा कि देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के चमत्कारी नेतृत्व से आज देश में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं। उनकी वैश्विक सोच से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में पहचान बनाने में सफलता मिली है। इस कार्य में देश के करीब 65 फीसदी युवाओं की क्षमताओं का सार्थक उपयोग भी सराहनीय रहा है।

भारत सरकार ने जनता के सहज जीवनयापन के लिए जन-धन योजना, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अनेक अभूतपूर्व योजनाएं शुरू की हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के मार्गदर्शन तथा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हमारी सरकार प्रदेश के समावेशी विकास के लिए जनता, समृद्धि शांति, आपसी भागीदारी तथा प्राणीमात्र पर आधारित अनूठे फार्मूले पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मूलमंत्र पर चलते हुए प्रदेश को एक श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प लिया है।

शहीदों के परिजनों व पूर्व थल सेना प्रमुख के पिता सम्मानित
2
उन्होंने भारत व हरियाणा सरकार की अनेक योजनाओं के बारे में भी अपने संबोधन के दौरान लोगों को जानकारी दी। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान हरियाणा पुलिस, दुजाना कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट किया। स्कूली बच्चों ने पीटी-डंबल शो तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखेरी। मुख्य अतिथि ने पूर्व थलसेना अध्यक्ष जनरल दलबीर सुहाग के पिता रामफल सिंह, स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों व संस्थाओं की ओर झांकियों की भी प्रस्तुति दी गई।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सरस्वती शिशु मंदिर की टीम विजेता

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सरस्वती शिशु मंदिर को पहले, ऑक्सफॉर्ड इंटरनेशनल स्कूल व सीआर पब्लिक स्कूल माजरा डी को संयुक्त रूप से दूसरे तथा सीएमएम पब्लिक स्कूल दुजाना व आरसीएम स्कूल जहाजगढ़ को संयुक्त रूप से तीसरे स्थान के लिए चुना गया। वहीं सीआर पब्लिक स्कूल की नन्हीं छात्रा को भाषण व सरस्वती शिशु मंदिर की ओर से रागनी प्रस्तुत करने वाली टीम को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक अन्य श्रेणी में राकवमावि बेरी को पहले, रावमावि बेरी को दूसरे तथा राकवमावि बेरी की छात्रा ज्योति को रागनी के लिए सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

उपमण्डल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्रशासन की ओर से डीएसपी जितेंद्र सिंह, उपमण्डल अधिकारी (ना.) की धर्मपत्नी श्रीमती शैलजा राय, बीडीपीओ बिजेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार रमेश चंद्र, सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नारा, एसएमओ डा. जेपी चौहान, एमई मंदीप धनखड़, रावमावि के प्राचार्य कुलदीप सिंह, प्राध्यापक शशि किरण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। भाजपा नेता मनीष शर्मा, राजेंद्र शर्मा, धर्म सिंह मंडल अध्यक्ष, कर्नल शेर सिंह, अतर सिंह कादियान व्यापार मंडल अध्यक्ष, पूर्व नपा अध्यक्ष ओमप्रकाश स्वामी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply