65 पुलिस अधिकारी राष्ट्रपति पदक से सम्मानित

65 पुलिस अधिकारी राष्ट्रपति पदक से सम्मानित

भोपाल : (दुर्गेश रायकवार/ए.एस.)—-स्वतंत्रता दिवस समारोह आज उमंग और उत्साह से मनाया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के मोती लाल नेहरु स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस पर परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। इस दौरान पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि शुक्ला और परेड कमाण्डर श्री आशुतोष गुप्ता भापुसे मुख्यमंत्री के साथ थे। पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई और जवानों ने हर्ष फायर किया।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में 65 अधिकारियों को राष्ट्रपति अलंकरण राष्ट्रपति पदक प्रदान किये। विशिष्ट सेवा के लिये 9 राष्ट्रपति पुलिस पदक, सराहनीय सेवाओं के लिये 33, जेल विभाग के लिये राष्ट्रपति का 01 विशिष्ट सेवा एवं 01 सराहनीय सेवा पदक, होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा के लिये राष्ट्रपति का 01 विशिष्ट तथा 09 सराहनीय सेवा पदक और पिस्टल/रिवाल्वर प्राप्तकर्ता 09 एवं 12-बोर पी.ए.जी. प्राप्तकर्ता 02 पुलिस अधिकारियों को पदक प्रदान किये गये ।
CM-Independance-Day-Lal-Par
स्वतंत्रता दिवस परेड में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर एसटीएफ दल को प्रथम पुरस्कार मिला। गैर सशस्त्र दलों में एनसीसी, आर्मी डिवीजन गर्ल्स के दल प्रथम पुरस्कार मिला।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राजस्व विभाग के श्री वरुण अवस्थी अनुविभागीय अधिकारी जिला रायसेन द्वारा डायवर्सन की मांग कायम करने एवं ‘‘तहसील रायसेन एक नजर में ‘‘पुस्तक की रचना, श्री रामप्रकाश अहिरवार अनुविभागीय दण्डाधिकारी जिला विदिशा द्वारा भू-अर्जन के प्रकरणों के निराकरण एवं युवा छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग ‘‘नई रोशनी एक पहल’’ के नाम से देने, श्री दुर्गा प्रसाद द्विवेदी अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) छतरपुर द्वारा जिले के राजस्व प्रकरणों के निराकरण, डायवर्सन वसूली, नजूल जांच एवं निर्धारण में सराहनीय कार्य, श्री लक्ष्मीकांत खरे, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जिला सागर द्वारा तहसील कार्यालय का कायाकल्प, अभिलेखागर का रख-रखाव, पुराने प्रकरणों के निराकरण, सुश्री स्वाति जैन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बलदेवगढ़ जिला टीकमगढ़ द्वारा राजस्व प्रकरणों के निराकरण, विशेष राजस्व चौपालों का आयोजन और भू-धारक प्रमाण-पत्रों का वितरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों, श्रीमती दिव्या अवस्थी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बड़ामलहरा, छतरपुर द्वारा राजस्व प्रकरणों के निराकरण, अभियान चलाकर डायवर्सन का निर्धारण तथा शासकीय परिसंपत्तियों का भू- अभिलेखों में संधारण करने के लिये, श्री रूपेश रतन सिघंई तहसीलदार पथरिया जिला दमोह द्वारा राजस्व प्रकरणों का पंजीयन निराकरण, वेब जी.आई.एस. सॉफ्टवेयर में आधार कार्ड लिंक करने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिये, श्री संदीप श्रीवास्तव तहसीलदार गोपदबनास जिला सीधी द्वारा केम्प लगाकर राजस्व विषयों से संबंधित शिकायतों का निराकरण, श्री शक्ति सिंह चौहान तहसीलदार उदयपुरा रायसेन द्वारा नमामि देवी नर्मदा सेवा यात्रा, राजस्व प्रकरणों के निराकरण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिये और श्री गोपालशरण पटेल तहसीलदार पृथ्वीपुर, जिला टीकमगढ़ को आर.सी. एम.एस. सिस्टम में शत-प्रतिशत प्रकरण दर्ज कर निराकरण करने एवं भू-खण्ड धारक प्रमाण-पत्रों का वितरण जैसे कार्यों के लिये पुरस्कृत किया गया ।

विशिष्ट सेवा के लिये राष्ट्रपति का पुलिस पदक

मुख्यमंत्री ने विशिष्ट सेवा के लिये पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति का पुलिस पदक प्रदान किया। इनमें राजेन्द्र कुमार मिश्र अति.पुलिस महानिदेशक/प्रमुख सलाहकार राज्य योजना आयोग, श्री राजेश चावला अति. पुलिस महानिदेशक, जेएनपीए. सागर, श्री संजय वंसतराव माने, अति. पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त संगठन, भोपाल, डॉ. सज्जाद वसी नकवी. अति. पुलिस महानिदेशक, पीएसओ टू डीजीपी/ एसटीएफ, श्री अशोक अवस्थी, अति. पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण), श्री क्षितीन्द्र प्रकाश खरे, पुलिस महानिरीक्षक, सागर (सेवानिवृत्त), श्री बक्शीश सिंह भुल्लर, उप पुलिस अधीक्षक, एस.बी. पु.मु., श्री धनेन्द्र सिंह बुन्देला, सहायक सेनानी, आरएपीटीसी इन्दौर (सेवा निवृत्त), श्री कालिका प्रसाद नोगाई, निरी. विसबल, 29वीं बटा. विसबल दतिया(सेवा निवृत्त), श्री अनिल कुमार सिंह परिहार अधीक्षक, केन्द्रीय जेल, नरसिंहपुर, श्री मुकेश कुमार लश्करी, डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट, होमगार्ड, खरगौन को राष्ट्रपति पदक से अलंकृत किया।

श्री चौहान ने सराहनीय सेवा के लिये श्री प्रीतम सिंह उइके, प्रभारी उप पुलिस महानिरीक्षक, महिला अपराध जबलपुर, श्री रविशंकर डेहरिया, सेनानी 36 वीं वाहिनी विसबल बालाघाट, श्री अविनाश सिंह पुलिस अधीक्षक गुना, श्री रामकीर्ति शुक्ला, सहायक सेनानी 7वीं वाहिनी विसबल भोपाल, श्री रामाधार भारद्धाज, उप पुलिस अधीक्षक ईओडब्लयू. भोपाल, श्री बद्री प्रसाद पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक, एस.बी. पु.मु., श्री सतीश कुमार वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त संगठन, श्री शारदा प्रसाद चौधरी, निरीक्षक जोनल पुलिस अधीक्षक कार्यालय एस.बी जबलपुर, श्री आलोक वर्मा निरीक्षक, रेडियो भोपाल, श्री मोहम्मद अफसर खान निरीक्षक(एम) निस.अमनि शिकायत पु.मु., श्री सतीश कुमार मिश्रा, निरीक्षक (एम) एस.बी. इन्दौर, श्रीमती शोभा गड़पंडे सूबेदार(एम) प्रशिक्षण पु.मु., श्री विजय शंकर उपाध्याय, उप निरीक्षक जोनल पुलिस अधीक्षक कार्यालय जबलपुर, श्री नन्दलाल यादव, उप निरीक्षक विसबल, आरएपीटीसी इन्दौर, श्री वीर बहादुर सिंह, उप निरीक्षक विसबल. 9वीं बटा.रीवा, श्री रामदास गुर्जर, उप निरीक्षक. विबसल 23वीं बटा. भोपाल (सेवानिवृत्त), श्री ब्रज मोहन शर्मा, सउनि.डीआरपी लाइन मन्दसौर, श्री बरनाम सिंह सउनि विसबल प्रथम बटालियन इन्दौर, श्री रविन्द्र कुमार शर्मा, सउनि 29वीं बटा. दतिया, श्री हरिशंकर प्रजापति, प्रधान आरक्षक, जेएनपीए सागर, श्री ओंकर सिंह प्रधान आरक्षक डीआरपी लाइन सीहोर, श्री राजेन्द्र सिंह कुशवाह, प्रधान आरक्षक कोतवाली गुना , श्री राम निवास रेंगर प्रधान आरक्षक दतिया , श्री वेद प्रकाश शर्मा, प्रधान आरक्षक 5वीं बटा. मुरैना, 25. श्री दिनेश प्रसाद शुक्ला प्रधान आरक्षक 23वीं बटा. एवं श्री रामबहादुर राम प्रधान आरक्षक एससीआरबी भोपाल, श्री रामसिया साहू, प्रधान आरक्षक पुलिस प्रशिक्षण स्कूल रीवा, श्री गजेन्द्र प्रसाद खन्तवाल प्रधान आरक्षक ईओडब्ल्यू. व श्री अशोक कुमार तिवारी, प्रधान आरक्षक एस.पी.ई. भोपाल, श्री रामसिया बघेल, आरक्षक 361, 2री वाहिनी विसबल, ग्वालियर, श्री देवेन्द्र कुमार कौशल, आरक्षक (आर्म्स), 23 वीं बटा. विसबल, भोपाल, श्री बृन्दावन शर्मा, आरक्षक, 29 वीं बटा. विसबल, दतिया और श्री शिव कुमार शर्मा, आरक्षक, लोकायुक्त, भोपाल को पुलिस पदक प्रदान किये।

उन्होंने श्री जगदीश प्रसाद जायसवाल सेवा निवृत्त मुख्य प्रहरी, केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर, श्री राजपाल मीना, डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट, होमगार्ड, शिवपुरी, श्री लाल बहादुर कोल, डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट, होमगार्ड, सीधी, श्री कमल कुमार श्रीवास, एस. आई. (एम) केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान, होमगार्ड मंगेली, जबलपुर, श्री भगवान दास बैण्डवाल, ए.एस.आई.(एम) डिवीजनल कार्यालय उज्जैन, श्री कृष्णबली सिंह, स्वयसेवी सीएचमए 199 होमगार्ड रीवा, श्री अंजनी कुमार मिश्रा, स्वयंसेवी कंपनी कमाण्डर होमगार्ड भोपाल (सेवानिवृत्त), श्री मदन सिंह पर्ते, स्वयंसेवी सैनिक होमगार्ड सिवनी, श्री मो. वकील स्वयंसेवी सैनिक होमगार्ड सिवनी, श्री अशोक कुमार जैन, स्टाफ आफिसर सिविल डिफेन्स भोपाल को सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया।

श्री चौहान ने पिस्टल पुरस्कार श्री संतोष कुमारी कोरी, सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीटीआरआई भोपाल, के.एफ. रुस्तमजी परम विशिष्ट श्रेणी पुरस्कार सर्वश्री श्री मनु व्यास, पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा भोपाल, श्री नीरज पाण्डेय अति. पुलिस अधीक्षक उज्जैन, डॉ. प्रशांत चौबे, अति पुलिस अधीक्षक इन्दौर, श्रीमती कमला जोशी एसडीओपी कटनी, अति विशिष्ट श्रेणी का के.एफ. रुस्तमजी पुरस्कार श्री मुकेश कुमार वैश्य, पुलिस अधीक्षक पीटीएस उमरिया, श्री शैलेन्द्र सिंह चैहान, अति. पुलिस अधीक्षक सायबर क्राइम भोपाल, श्री सुनील कुमार पाटीदार नगर पुलिस अधीक्षक इन्दौर, श्रीमती वर्षा पटेल, निरीक्षक जिला मण्डला, श्री सुमेर सिंह जगेत, उप पुलिस अधीक्षक सीटी कोतवाली छिन्दवाड़ा एवं श्री विनोद कुशवाह, निरीक्षक मंदसौर को प्रदान किया।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply