• May 22, 2019

64-बहादुरगढ़ विस क्षेत्र—– मतगणना अधिकारियों की बैठक

64-बहादुरगढ़ विस क्षेत्र—– मतगणना  अधिकारियों की बैठक

बहादुरगढ़—————लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना के लिए बहादुरगढ़ निर्वाचन क्षेत्र की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बुधवार को बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम तरूण कुमार पावरिया ने मगणना से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली।

सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री पावरिया ने बताया कि 64-बहादुरगढ़ निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना झज्जर के राजकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में प्रथम तल पर होगी। मतगणना केंद्र में 64-बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 टेबल लगाई गई हैं जिन पर 22 राउंड में मतगणना प्रक्रिया संपन्न होगी।

उन्होंने मतगणना प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए टेबलवार किए गए इंतजामों की जानकारी संबंधित कर्मियों को दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर, एक काउंटिंग एसिस्टेंट व एक माइक्रो ऑब्जर्वर रहेगा। मतगणना कार्य 23 मई की सुबह आठ बजे आरंभ होगा। ऐसे में मतगणना से संबंधित सभी कर्मी केंद्र पर सुबह छह बजे रिपोर्ट करेंगे।

एसडीएम ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त संजय जून के मार्गदर्शन में मतगणना के दृष्टिगत राजकीय नेहरू कॉलेज परिसर के आस-पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।

मतगणना केंद्र में बिना अधिकृत पहचान पत्र के किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। मतगणना के दौरान उम्मीदवारों की ओर से नियुक्त एजेंट को भी पूरी प्रक्रिया का पालन करने के उपरांत ही पहचान पत्र जारी किए हैं।

उन्होंने बताया कि इस बार मतगणना की राउंडवार जानकारी सबसे पहले भारत निर्वाचन आयोग के वोटर हेल्प लाइन एप व वेबपोर्टल रिजल्ट्स डॉट, इसीआई डॉट, जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध होगी।

मतगणना केंद्र पूरी तरह से सीसीटीवी की कवरेज में है और भारत निर्वाचन आयोग के नियमों की अनुपालना करते हुए मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।

इस मौके पर तहसीलदार बंसीलाल, कानूनगो पूनम चंद गौड सहित अन्य संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply