- November 13, 2022
635 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार में
मुंबई की रियल एस्टेट कंपनी कीस्टोन रियलटर्स आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिये 635 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सोमवार को पूंजी बाजार में उतरेगी।
आईपीओ के तहत 560 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किये जायेंगे और इसके प्रवर्तक 75 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लेकर आएंगे। आईपीओ के लिये मूल्य दायरा 514-541 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
निर्गम 14 नवंबर को खुलेगा और 16 नवंबर को बंद होगा। कीस्टोन रियल्टर्स पहले ही एंकर निवेशकों से 190 करोड़ रुपये जुटा चुकी है।
‘रुस्तमजी’ ब्रांड के तहत संपत्तियों की बिक्री करने वाली कीस्टोन रियल्टर्स लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक बोमन रुस्तम ईरानी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”मैं सकारात्मक हूं कि जनता हमारी उपलब्धियों को समझेगी और लंबे समय तक हम शानदार रिटर्न देंगे।”
वर्ष 1995 में स्थापित कीस्टोन रियल्टर्स के पास मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर) में 32 पूर्ण परियोजनाएं, 12 निर्माणाधीन परियोजनाएं और 19 आगामी परियोजनाएं हैं।