• November 16, 2018

62 हजार 172 सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट जारी

62 हजार 172 सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट जारी

भोपाल ——– भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सेवा मतदाताओं का शत्-प्रतिशत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया। नामावली में 61 हजार 84 पुरूष और 1 हजार 88 महिला मतदाता पंजीकृत है। प्रदेश में कुल 62 हजार 172 सेवा निर्वाचक दर्ज है। 17 निर्वाचक विदेश में है।

सभी 62 हजार 172 सेवा निर्वाचकों को इलेक्ट्रॉनिकली ट्रान्समिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम के माध्यम से 230 विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा आज इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट जारी किये गये। विदेशों में कार्यरत 17 सेवा निर्वाचकों को भी इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट जारी हुये है।

सेवा निर्वाचकों द्वारा पोस्टल बैलेट रिकार्ड ऑफिस/यूनिटऑफिस/ कमान्डेन्ट के माध्यम से उपलब्ध होंगे। उनको जारी किये गये गोपनीय पासवर्ड/पिन के माध्यम से ई-बैलेट को डाउनलोड कर, अपना मत अंकित कर स्पीड पोस्ट के माध्यम से संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को भेजेंगे। स्पीड पोस्ट की सुविधा सेवा निर्वाचकों के लिये निशुल्क है।

Related post

यह इत्र सबसे महँगा

यह इत्र सबसे महँगा

अतुल मलिकराम ——फूलों का स्वभाव होता है खुद के साथ ही साथ अपने आसपास के वातावरण…
ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण भीषण गर्मी से जूझ रहे दो अरब लोग: रिपोर्ट

ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण भीषण गर्मी से जूझ रहे दो अरब लोग: रिपोर्ट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) : एक नई रिपोर्ट के अनुसार, जून से अगस्त 2024 के बीच,…

Leave a Reply