• August 20, 2017

62 लाख रुप्ये की लागत से नई पेयजल परियोजना

62 लाख रुप्ये की लागत से नई पेयजल परियोजना

झज्जर/बहादुरगढ़(गौरव शर्मा)——भाजपा विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि विकास योजनाओं का लाभ सभी को समान रूप से मिले इसके लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य किए जा रहे हैं।

पुरानी समस्याओं के स्थाई समाधान सुनिश्चित करके विकास योजनाओं को मूर्त रूप देते हुए भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की सोच को सार्थक कर रही है। विधायक कौशिक शनिवार को हलके के गांव बालौर में करीब 62 लाख रूपए की लागत से पेयजल आपूर्ति सुधारीकरण व नवीनीकरण योजना का शुभारंभ कर रहे थे।

गांव बालौरवासियों को शुद्ध व पर्याप्त पेयजल अंतिम छोर तक रहने वाले ग्रामीणों को मिले इसके लिए विधायक नरेश कौशिक ने करीब साढ़े चार किलोमीटर लंबी बिछाई जाने वाली नई पेयजल लाइन व करीब एक किलोमीटर लंबी मेन पाइप लाइन कार्य का विधिवत रूप से लाइन बिछाने कार्य की शुरूआत की।

उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के माध्यम से बिछाई जाने वाली नई पेयजल लाइन ग्रामीणों के हितों को देखते हुए उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका लाभ योजना अनुसार ग्रामीणों को बखूबी मिलेगा। उन्होंने बताया कि नई पाइप लाइन बिछने से पूरे गांव में पानी की आपूर्ति समान होगी और लीकेज आदि की समस्या का समाधान भी होगा।

विधायक ने कहा कि पुरानी लाइन के खराब हालत में होने के कारण अक्सर ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति में बाधा होती थी, ऐसे में ग्राम पंचायत की ओर से उनके समक्ष इस समस्या को रखा गया जिस पर उन्होंने कार्यवाही करते हुए विभागीय स्तर पर नई योजना को मंजूर करवाया और बजट मंजूर करवाते हुए आज योजना पर कार्य भी शुरू करवा दिया।

उन्होंने कहा कि पूरा बहादुरगढ़ हलका उनके लिए परिवार है और वे हलके के विकास के लिए सदैव तत्पर हैं। गांव में पहुंचने पर विधायक का ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से फूल मालाओं से अभिनंदन किया गया और सरकार की जनहितकारी योजनाओं में सहभागी बनने का विश्वास दिलाया गया।

गांव के सरपंच सतबीर सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार विकासात्मक योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू कर रही है। गांव के विकास के लिए जब भी उन्होंने विधायक नरेश कौशिक के समक्ष मांग रखी उस पर उनके द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए ग्रामीणों को लाभ पहुंचाया गया है। गांव में व्यायामशाला बनाने की बात हो या ग्राम सचिवालय की स्थापना, विधायक कौशिक की सक्रियता से अब गांव विकास की ओर काफी आगे बढ़ रहा है।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply