• March 12, 2017

600 गांवों में विकास पर खर्च 1200 करोड़ होंगे

600 गांवों में विकास पर खर्च  1200 करोड़ होंगे

झज्जर। हरियाणा सरकार ने होली पर पंचायतों व गांवों का तोहफा दिया जा रहा है। अब पंचायतों को जहां अधिक धनराशि खर्च करने का अधिकार मिलेगा, वहीं हर गांव के विकास पर सालाना एक से दो करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। इतना ही नहीं प्रदेश के 600 गांवों में तो विकास पर नए वित्तिय वर्ष में 1200 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी।
12
यह जानकारी हरियाणा के कृषि एवं पंचायत विकास मंत्री ओपी धनखड़ ने दी। यहां एक बयान में कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार गांवों के विकास के लिए कृत संकल्प है और अनेक योजनाओं से गांवों की कायाकल्प करने की दिशा में काम कर रही है। धनखड़ ने यह भी कहा कि सरकार गांवों में आधारभूत ढांचा भी मजबूत करेगी ताकि गांवों के लोगों को शहरों जैसी सुविधाएं गांव में ही मिल सकें।

कृषि एवं पंचायत विकास मंत्री ओपी धनखड़ ने बताया कि हरियाणा के गांवों के विकास के लिए सरकार ने नाबार्ड से पांच हजार करोड़ का सहयोग मांगा है। इससे गांवों के समुचित विकास में मदद मिल सकेगी। धनखड़ ने बताया कि सरकार की योजना है कि प्रदेश के हर गांव पर आबादी के लिहाज से एक से दो करोड़ रूपये विकास पर खर्च किए जाएं। उन्होंने बताया कि गांवों के लिए सरकार ने कई योजनाएं पहले ही अमल में ला दी हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के गांवों की पंचायतों के माध्यम से अभी तक दो हजार करोड़ का बजट होता था। जिसमें से 1200 करोड़ की राशि सीधे पंचायतों के माध्यम से खर्च की जाती थी, जबकि 800 करोड़ मुख्यमंत्री व सरकार के मंत्री गांवों में विकास के लिए देते रहे हैं। एक अप्रैल से आरंभ होने वाले नए वित्तिय वर्ष में सरकार गांवों के विकास पर अतिरिक्त राशि खर्च करेगी। जिसके तहत तकरीबन 1200 करोड़ रूपये प्रदेश के 600 गांवों के विकास पर खर्च किए जाएंगे।

तीन हजार से लेकर दस हजार तक की आबादी वाले गांवों में जनसंख्या के हिसाब से 50 लाख से दो करोड़ खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही सरकार की यह योजना भी है कि हर गांव में विकास के लिए एक से दो करोड़ की राशि हर गांव के विकास के लिए दिया जाएगा।

पंचायत विकास मंत्री ओपी धनखड़ ने बताया कि अब पंचायतों को भी अधिक अधिकार दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभी तक पंचायतों को यह अधिकार था कि वे दस लाख तक के विकास कार्य को करवा सकती थी, मगर एक अप्रैल 2017 से पंचातयों को विकास पर खर्च करने वाली राशि में बढोतरी की जाएगी। इससे पंचायतें अधिक विकास करवा सकेंगी।
कृषि मंत्री ने दी प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं
कृषि मंत्री ने प्रदेशवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का पर्व सभी के जीवन में उत्साह व उल्लास लाएं तथा सभी का जीवन रंगों से भर जाएं।

मीडिया एडवाइजर ,
कृषि एवं पंचायत मंत्री, हरियाणा।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply