600 कि.मी. लम्बाई की 23 सड़क के निर्माण के लिए 1814 करोड़ रूपये की स्वीकृति

600 कि.मी. लम्बाई की 23 सड़क के निर्माण के लिए 1814 करोड़ रूपये की स्वीकृति

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश को 600 कि.मी. लम्बाई की 23 सड़क के निर्माण के लिए 1814 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया है। इन सड़कों की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी से अनुरोध किया था। इसी का परिणाम रहा कि पूर्व के वर्षों में इस मद में मिलने वाली 500-600 करोड़ की स्वीकृति इस बार तीन गुना बढ़कर 1814 करोड़ की प्राप्त हुई।

लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने बताया कि केन्द्रीय सड़क एवं अधो-संरचना निधि के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रेषित 4080 करोड़ के प्रस्ताव की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी से 16 सितम्बर 2021 को इन्दौर में अनुरोध किया था। लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने भी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में परियोजनाओं की उपयोगिता और आवश्यकता का प्रस्तुतिकरण दिया था। श्री भार्गव ने बताया कि इस निधि में सड़कों के निर्माण के लिए पूरी राशि केन्द्र सरकार द्वारा दी जाती है। भू-अर्जन, विद्युत पोल और अन्य परिसम्पत्तियों की शिफ्टिंग का व्यय राज्य द्वारा वहन किया जाता है।

केन्द्र द्वारा स्वीकृत इन 23 सड़क मार्गों में तीस कि.मी. लंबी चांदपुर-छिरारई बलेह-धनगौर-बांसा काला सड़क, 53 कि.मी. लंबी शाहपुर-दरारिया-चनोआ-जामघाट-पाटर-रानगिर-ज्वाप सड़क, बही-बालागुड़ा-अंबभ-कंगहट्टी-उग्राम सड़क, 32.80 कि.मी. लंबी समनापुर-बजग सड़क, 22.80 कि.मी. लंबी महू जोड़ से गुलावाता-धामंदा-खुजनेर सड़क, 18.30 कि.मी. लंबी बरोठा-सेमलिया-चउ सड़क, 23 कि.मी. लंबी कुंडम-निवास सड़क, 14.73 कि.मी. लंबी कलवाना केनाल से प्रतापपुर बरधा सड़क, 32.80 कि.मी. लंबी चिनौर-करहिया से भितरवार सड़क, 11.60 कि.मी. लंबी चिटोली से रानीघाटी सड़क, 4.70 कि.मी. लंबी डबरा-पिछोर सड़क से कटारे बाबा की मड़ी से सरनागत बडेरा सड़क, 16.80 कि.मी. लंबी देवतालाब से नईगढ़ी मेजर जिला सड़क, 47.80 कि.मी. लंबी भादवामाता-सरवानिया महाराज-जावरा थाना-धानी-सरोदा-चंदोल सड़क, 43 कि.मी. लंबी गाँव बंडोल-बंकी-सागर-चंदोरीमरगोदी-जमकनरगाँव-कोहका सड़क, 17 कि.मी. लंबी जवसियापंथ से फतेहाबाद से चंद्रवटीगंज सड़क, 45 कि.मी. लंबी ब्योहारी-मॉडल गाँव-न्यू सपटा मार्ग सड़क, 8 कि.मी. लंबी पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग 118/8 से 194/6 और 208/10 से 210/10 के बाँये हिस्से की सड़क, 6.50 कि.मी. लंबी फोर लेन एलीवेटेड स्वर्णरेखा नाला ग्वालियर से आईआईटीएम से महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा सड़क, 2.70 कि.मी. लंबी एलीवेटेड कॉरिडोर बैरागढ़ भोपाल सड़क, 55 कि.मी. लंबी बकतरा-भरखाच सड़क से देहरी बम्होरी-सोमलवाड़ा-ननभेट नान्देर-खैरी सिलेगाना-जौनतला-जैत-सरदारनगर-हथनौरा-संदानिया बनेटा से शाहगंज सड़क का उन्नतीकरण, 50 कि.मी. लंबी बख्तरा-सियागहन-सागपुर-रिछोडा़-खोहा-क्वाड़ा-सत्रहमऊ-बोदरा-ग्वाडिया-नीमतोन-डुंगारिया सड़क का उन्नतीकरण, 800 मीटर लंबी रीवा शहर में सिरमौर चौराहे में बने फ्लाई ओवर के तीसरे पिलर के निर्माण और 38.40 कि.मी. लंबी पन्ना पहाड़ी खेड़ा सड़क शामिल है।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply