• July 17, 2015

6 हजार 381 जनजाति युवक-युवतियों का स्किल प्रशिक्षण

6 हजार 381 जनजाति युवक-युवतियों का स्किल प्रशिक्षण

जयपुर – राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के साथ जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा किये गये एमओयू के तहत 1200 लाख रुपये आरएसएलडीसी को दिए जायेंगे इससे 6 हजार 381 जनजाति युवक एवं युवतियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री नन्द लाल मीणा ने बताया कि राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के साथ किये गये जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा एमओयू में 15 जिलों को भी शामिल किया गया है, इनमें झालावाड़, बांरा, कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, दौसा, जयपुर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा एवं सिरोही को भी शामिल किया गया है। अब इन 15 जिलों के आदिवासी युवक-युवतियों को भी एमओयू के अन्तर्गत प्रशिक्षण दिया जायेगा। पूर्व में किये गये एमओयू में उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, सिरोही (केवल आबू रोड) राजसमन्द, पाली एवं चित्तौडगढ़ जिलों को ही शामिल किया गया था।

उन्होंने बताया कि यह सभी 15 जिले माडा क्षेत्र में शामिल हैं। इन जिलों के आदिवासी युवक-युवतियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के जिला परियोजना प्रबन्धक एवं संबंधित जिले की जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पदेन प्रभारी, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के समन्वय से किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा जिलों में संचालित सभी प्रशिक्षण कार्यक्रमों में जनजाति समुदाय के प्रशिक्षणार्थी नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणदाता फर्म द्वारा रोजगार भी उपलब्ध करायेगी।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply