• October 21, 2015

6 माह में 52 करोड़ से अधिक की बिजली चोरी पकड़ी

6 माह में 52 करोड़ से अधिक की बिजली चोरी पकड़ी

जयपुर – जयपुर डिस्कॉम के सतर्कता दलों द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में माह अप्रेल से सितम्बर, 2015 तक डिस्कॉम क्षेत्र् में बिजली चोरी पकडऩे के लिए की गई जांच में 52 करोड़ रुपए से भी अधिक के बिजली चोरी एवं दुरुपयोग के मामले पकड़ में आए है।
जयपुर विद्युत वितरण निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री भास्कर ए. सावंत ने बताया कि जयपुर डिस्कॉम क्षेत्र् में बिजली चोरी पकडऩे के लिए चलाए जा रहे विशेष सतर्कता जांच अभियान के अन्तर्गत सतर्कता दलों द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए माह अप्रेल, 2015 से सितम्बर, 2015 तक 52472 स्थानों पर जांच की गई, जिसमें 36760 स्थानों पर बिजली चोरी एवं 14697 स्थानों पर बिजली दुरुपयोग के मामले पकड़े गए है। पकड़े गए इन मामलों में 52 करोड़ 34 लाख 10 हजार रुपए के राजस्व का निर्धारण किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस अवधि में ही सतर्कता दलों द्वारा 4032 होटल, ढाबों, स्कूल, पेट्रोल पम्प, मोबाईल टावर, रेस्टोरेन्ट एवं अस्पतालों की जांच के साथ ही 6647 स्थाई विद्युत सम्बन्ध विच्छेद कनेक्शनों की भी जांच की गई है।
श्री सावंत ने बताया कि माह अप्रेल से सितम्बर, 2015 तक विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों द्वारा बिजली चोरी के 5704 मामलो में एफ.आई.आर. दर्ज की गई है तथा 186 को गिरफ्तार कर 140 मामलों में न्यायालय में चालान पेश किया गया है। इसके साथ ही 5395 मामलों में प्रशमन की कार्यवाही करते हुए 8 करोड़ 33 लाख रुपए के राजस्व की वसूली भी की गई है।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply