• December 29, 2020

6 जिलों से कुल 197 लोगों को कोरोना वैक्सीन ट्रायल डोज

6 जिलों से कुल 197 लोगों को कोरोना वैक्सीन ट्रायल डोज

पटना — कोरोना वायरस से बचाव के लिए पटना एम्स में चल रहे वैक्सीन ट्रायल के तहत पिछले 5 दिनों में पटना प्रमंडल के 6 जिलों से कुल 197 लोगों ने ट्रायल डोज लिया।

पटना एम्स में चल रहे स्वदेशी कोरोना वैक्सीन फेज-3 ट्रायल के लिए हर दिन पटना प्रमंडल के जिलों से वोलेंटियर आ रहे हैं।

वैक्सीन ट्रायल मुहिम का हिस्सा बनने के लिए लोगों में होड़ लगी है। प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को पटना प्रमंडल के विभिन्न जिलों से पटना एम्स में आकर कुल 68 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का ट्रायल डोज लिया।

रोहतास जिले से ट्रायल डोज लेने 60 वोलेंटियर पहुंचे थे। जांचोपरांत 46 लोगों को ट्रायल डोज दिया गया। वहीं, भोजपुर, बक्सर के 3-3, कैमूर के 5 नालंदा के 7 और पटना के 4 वोलेंटियर को पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल डोज दिया गया। आयुक्त ने बताया कि जो भी व्यक्ति इस मुहिम में हिस्सा लेना चाहते थे उन्हें पटना एम्स में जाकर वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था की गई थी।

पटना प्रमंडल में लगभग 100 वोलेंटियर को वैक्सीन की ट्रायल डोज देने का लक्ष्य रखा गया था। पटना प्रमंडल में अब तक कुल 197 लोगों को फेज- 3 में ट्रायल डोज दिया गया है।

Related post

चुनिंदा सेंसरशिप क्यों ?

चुनिंदा सेंसरशिप क्यों ?

कल्पना पांडे — ‘द स्टोरीटेलर’ जैसे गुणवत्तापूर्ण, संवेदनशील और अर्थपूर्ण फिल्म बनाने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अनंत…
भोजपुरी के समादृत रचनाकर हरेन्द्रदेव नारायण

भोजपुरी के समादृत रचनाकर हरेन्द्रदेव नारायण

भोजपुरी के समादृत रचनाकर हरेन्द्रदेव नारायण जी का जन्म 04 जनवरी सन 1910 ई. में बिहार…
पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

नई दिल्ली:—— एनएचआरसी, भारत ने गुवाहाटी, असम में एक बैंक में कथित वित्तीय अनियमितताओं पर विरोध…

Leave a Reply