• December 29, 2020

6 जिलों से कुल 197 लोगों को कोरोना वैक्सीन ट्रायल डोज

6 जिलों से कुल 197 लोगों को कोरोना वैक्सीन ट्रायल डोज

पटना — कोरोना वायरस से बचाव के लिए पटना एम्स में चल रहे वैक्सीन ट्रायल के तहत पिछले 5 दिनों में पटना प्रमंडल के 6 जिलों से कुल 197 लोगों ने ट्रायल डोज लिया।

पटना एम्स में चल रहे स्वदेशी कोरोना वैक्सीन फेज-3 ट्रायल के लिए हर दिन पटना प्रमंडल के जिलों से वोलेंटियर आ रहे हैं।

वैक्सीन ट्रायल मुहिम का हिस्सा बनने के लिए लोगों में होड़ लगी है। प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को पटना प्रमंडल के विभिन्न जिलों से पटना एम्स में आकर कुल 68 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का ट्रायल डोज लिया।

रोहतास जिले से ट्रायल डोज लेने 60 वोलेंटियर पहुंचे थे। जांचोपरांत 46 लोगों को ट्रायल डोज दिया गया। वहीं, भोजपुर, बक्सर के 3-3, कैमूर के 5 नालंदा के 7 और पटना के 4 वोलेंटियर को पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल डोज दिया गया। आयुक्त ने बताया कि जो भी व्यक्ति इस मुहिम में हिस्सा लेना चाहते थे उन्हें पटना एम्स में जाकर वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था की गई थी।

पटना प्रमंडल में लगभग 100 वोलेंटियर को वैक्सीन की ट्रायल डोज देने का लक्ष्य रखा गया था। पटना प्रमंडल में अब तक कुल 197 लोगों को फेज- 3 में ट्रायल डोज दिया गया है।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply