- January 2, 2015
पंचायत चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना 3 जनवरी को जारी होगी
पंचायत चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना 3 जनवरी को जारी होगी
प्रतापगढ़, 2 जनवरी/ पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव 2015 के पहले चरण की अधिसूचना 3 जनवरी को जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन पत्रा प्रस्तुत करने का काम शुरू हो जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी रतन लाहोटी ने बताया कि जिले की प्रतापगढ़ व अरनोद पंचायत समिति के सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन के लिए 3 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्रा भरने का कार्य शुरू हो जाएगा। नामांकन पत्रा सुबह 11 से अपराह्न 3 बजे तक भरे जा सकेंगे। नामांकन संबंधी प्रक्रिया जिला परिषद सदस्यों के लिए जिला मुख्यालय व पंचायत समिति सदस्यों के लिए पंचायत समिति मुख्यालय पर होगी।
नामांकन की अंतिम तिथि 6 जनवरी
उन्होंने बताया कि नामांकन भरने की अंतिम तिथि 6 जनवरी है। 7 जनवरी को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 8 जनवरी को अपराह्न 3 बजे तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। इसी दिन अपराह्न 3 बजे बाद उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। प्रथम चरण का मतदान 16 जनवरी को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक होगा। मतगणना 5 फरवरी को प्रातः 8 बजे से जिला मुख्यालय पर होगी।
पंच व सरपंच के नामांकन 17 जनवरी को
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंच व सरपंच के पहले चरण के चुनाव के लिए भी लोक सूचना 3 जनवरी को जारी होगी। नामांकन 17 जनवरी को भरे जाएंगे। इसी दिन नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, नाम वापसी व अभ्यर्थियों की सूची जारी करने का कार्य किया जाएगा। 18 जनवरी को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद पंचायत मुख्यालय पर ही मतगणना शुरू होगी। उप सरपंच की चुनाव प्रक्रिया 19 जनवरी को सम्पन्न की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता व कार्यशील शौचालय जरूरी
चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की योग्यता के लिए अतिरिक्त शर्तों की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी लाहोटी ने बताया कि राजस्थान पंचायती राज अधिनियम में संशोधन कर अभ्यर्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। इसके अनुसार पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य के लिए दसवीं पास होना आवश्यक है। अनुसूचित क्षेत्रा में सरपंच के लिए पांचवीं पास जरूरी है। इसके लिए चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को अपनी शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रा नामांकन पत्रा के साथ प्रस्तुत करने होंगे। इसके अलावा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के घर में कार्यशील शौचालय होना एवं उनके परिवार का कोई भी सदस्य खुले में शौच के लिए नहीं जाता हो की शर्त भी योग्यता में शामिल की गई है।
मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन तिथि में बदलाव
प्रतापगढ़, 2 जनवरी/ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा की मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन की तिथि में बदलाव किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी रतन लाहोटी ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन की तिथि अब 5 जनवरी के स्थान पर 20 जनवरी निर्धारित की गई है।