- July 18, 2015
58 हजार से अधिक प्रकरणों का निस्तारण
जयपुर -राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वारा-2015 कार्यक्रम के तहत जयपुर जिले में 18 मई से 15 जुलाई तक 13 उपखण्डों में 552 कैम्प कोर्ट शिविर आयोजित कर 58 हजार 131 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर ग्रामीणजनों को लाभान्वित किया गया।
जिला कलेक्टर श्री कृष्ण कुणाल ने बताया कि जयपुर जिले के 13 उपखण्ड व 16 तहसील स्तर पर 18 मई से 15 जुलाई तक आयोजित कैम्प कोर्ट शिविरों में 58 हजार 131 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर 18 हजार 921 राजस्व नकलें जारी की गई। उन्होंने बताया कि जिले में नामान्तरणकरण के 21 हजार 180 प्रकरणों का, धारा 136 खातादुरस्ती के 5 हजार 409, विभाजन के 686, खातेदारी घोषणा धारा 188 के 690, स्थायी निषेधाज्ञा के 464, नामान्तरकरण अपील के 85, इजराय के एक हजार 181, रास्ता धारा 251-ए के 55, पत्थरगढ़ी के 474, धारा 86, 183-ए, आरटी एक्ट के एक हजार 378 प्रकरणों का निस्तारण कर आमजनता को लाभान्वित किया गया।
इसी प्रकार खाताफर्द दुरस्ती के 14 हजार 622 प्रकरणों का, धारा 183-बी-सी के 42 प्रकरणों का, खाता विभाजन के तीन हजार 602, नये राजस्व गांव के 30 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इस अवधि के दौरान सीमाज्ञान के 861 आवेदन पत्र प्राप्त हुए एवं सीमाज्ञान के एक हजार 69 प्रकरणों का शिविरों में निस्तारण किया गया।
शिविरों में 140 प्रकरणों में गैरखातेदारी से खातेदारी का अधिकार प्रदान किया गया। धारा 251 के तहत 139 प्रकरणों का अन्य 5 हजार 934 प्रकरणों का निस्तारण करने के साथ ही ग्रामीणों को 18 हजार 921 राजस्व नकले प्रदान कर लाभान्वित किया।
—