• November 2, 2021

51 हजार 770 मतदान केन्द्रों पर प्रारूप मतदाता सूचियों का प्रकाशन—- मुख्य निर्वाचन अधिकारी

51 हजार 770 मतदान केन्द्रों पर प्रारूप मतदाता सूचियों का  प्रकाशन—- मुख्य निर्वाचन अधिकारी

जयपुर——— भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य के 198 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की संदर्भ तिथि 01 जनवरी 2022 के क्रम में प्रारूप मतदाता सूचियों का प्रकाशन सभी 51 हजार 770 मतदान केन्द्रों के साथ-साथ विभाग की वेबसाईट https://ceorajasthan.nic.in/ पर किया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य के सभी मतदान केन्द्रों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालयों में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) उपस्थित रह कर दिनांक 01 नवम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक दावे एवं आपत्तियों के ऑनलाईन और ऑफलाईन आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे। रविवार 14 व 21 नवम्बर 2021 को बीएलओ प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान केन्द्र पर उपस्थित रह कर प्रारूप मतदाता सूची आम नागरिकों के अवलोकनार्थ प्रदर्शित करेंगे तथा दावे एवं आपत्तियों के प्रार्थना पत्र प्राप्त करेंगे।

राज्य के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र झोटवाड़ा में अधिकतम एवं बसेड़ी में सबसे कम मतदाता

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य में प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में 4 करोड़ 95 लाख 20 हजार 53 मतदाता हैं। राज्य के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों झोटवाड़ा में 3 लाख 86 हजार 447, विद्याधर नगर में 3 लाख 37 हजार 077, बगरू में 3 लाख 26 हजार 077, सांगानेर में 3 लाख 25 हजार 838, बाली में 3 लाख 15 हजार 342 मतदाता हैं। इसी प्रकार लूणी में 3 लाख 10 हजार 486, बून्दी में 2 लाख 95 हजार 899, सुमेरपुर में 2 लाख 91 हजार 370, जैतारण में 2 लाख 90 हजार 753 एवं भीनमाल में 2 लाख 90 हजार 300 मतदाता हैं। श्री गुप्ता ने बताया कि इन सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सर्वाधिक मतदाता हैं।

प्रदेश के बसेड़ी में एक लाख 89 हजार 243, किशनपोल में एक लाख 95 हजार 700, राजाखेड़ा में एक लाख 98 हजार 575, थानागाजी में 2 लाख 773 मतदाता हैं। वहीं पीपलदा में 2 लाख एक हजार 517, महुवा में 2 लाख 3 हजार 140, सांगोद में 2 लाख 4 हजार 442, अजमेर दक्षिण में 2 लाख 4 हजार 547, जोधपुर में 2 लाख 4 हजार 723 एवं पोकरण में 2 लाख 4 हजार 748 मतदाता हैं। प्रदेश के इन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कम मतदाता हैं।

मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाता कैसे खोजें अपना नाम

श्री गुप्ता ने बताया कि मतदाता सूची में वर्तमान में पंजीकृत मतदाता भारत निर्वाचन आयोग के NVSP पोर्टल पर एवं वोटर हैल्प लाईन एप डाउनलोड कर अपना नाम एवं मतदाता फोटो पहचान पत्र क्रमांक डाल कर मतदाता सूची में अपनी प्रविष्टि को सत्यापित कर सकते हैं।

मतदाता सूची में पंजीयन के लिए कैसे करें आवेदन

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रारूप-6 में वोटर हैल्प लाईन एप अथवा NVSP पोर्टल पर घर बैठे आवेदन किया जा सकता है। यदि भौतिक रूप से आवेदन पत्र प्रस्तुत करना हो तो मतदान केन्द्र पर बीएलओ से सम्पर्क कर आवेदन किया जा सकता है। निर्वाचन कार्यालयाें में निःशुल्क आवेदन पत्र उपलब्ध हैं। आवेदन पत्र निर्वाचन विभाग एवं आयोग की वेबसाईट से डाउनलोड भी किए जा सकते हैं।

पंजीयन के बाद e-EPIC डाउनलोड करने की प्रक्रिया

श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि ऎसे मतदाता जो मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर रहे हैं और उन्होंने अपने मोबाईल फोन की सूचना वोटर हैल्प लाईन एप अथवा NVSP पोर्टल पर या ऑफलाईन आवेदन पत्र में अंकित की है तो वे पंजीकरण होने पर तुरंत बिना किसी कार्यालय में सम्पर्क करे अपना, e-EPIC डाउनलोड कर सकेंगे।

मतदाताओं से ऑनलाईन आवेदन का आव्हान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य के पंजीकृत सभी मतदाताओं से आव्हान किया है कि वे घर बैठे Voter Helpline App या NVSP पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में अपनी प्रविष्टि का सत्यापन करें। यदि किसी प्रकार का संशोधन वांछनीय हो तो प्रपत्र 8 में आवेदन करें। उन्होंने 18-19 आयु वर्ग के युवाओं को ऑनलाईन आवेदन करने का आव्हान किया। श्री गुप्ता ने बताया कि आम नागरिकों की सुविधा के लिए रविवार 14 व 21 नवम्बर, 2021 को मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान का आयोजन किया जायेगा।

Related post

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

सुरेश हिंदुस्तानी– देश के दो राज्यों के साथ कुछ राज्यों के उपचुनाव के परिणाम ने सत्ता…
सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…

Leave a Reply