• October 13, 2016

51वी राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता-उपायुक्त—केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक शिक्षा अनुसंधान केंद्र

51वी राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता-उपायुक्त—केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक शिक्षा अनुसंधान केंद्र

झज्जर, 13 अक्टूबर—जिला उपायुक्त आर सी बिढ़ाण ने गुरूवार को बाग जहांआरा स्टेडियम में 51 वी राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में 21 जिलों के 2016 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। उपायुक्त ने द्वीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रतिभागी खिलाडिय़ों को पूरे मनोयोग और खेल की भावना से खेलना चाहिए ताकि खेल और खिलाड़ी का स्तर और ऊपर ऊठ सके। आर सी बिढ़ाण ने प्रतियोगिता को शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा कि छात्र जीवन में खेलों का अहम भाग है। खेल छात्रों को टीम भावना से आगे बढऩे की शिक्षा देते हैं, वहीं नेतृत्व के गुण भी पैदा करते हैं।

-खेल प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज बाग जहांआरा स्टेडियम में 51वी राज्य स्तरीय खेलों का रंगारंग अंदाज में आगाज हुआ। प्रदेश के 21 जिलों से पंहुचे खिलाडिय़ों ने स्पोर्ट किट्स में शानदार मार्च पास्ट करते हुए ध्वजावाहक ने घ्वज झुकाकर मुख्यअतिथि को सेल्यूट किया। राष्ट्रीय नैटबाल टीम की खिलाड़ी प्राची ने खिलाडिय़ों को मैदान में नियमों की पालना करते हुए खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलवाई। स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

– इन खेलों में खिलाड़ी दिखाएंगे अपने जौहर जिला शिक्षा अधिकारी सतबीर सिंह सिवाच ने बताया कि तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में नैटबॉल, हैंडबॉल और क्रिकेट की प्रतियोगिता होगी। अंडर 14 आयु वर्ग में ब्वाएज व गल्र्ज के लिए हैंडबॉल प्रतियोगिता होगी। नैटबॉल के लिए दो आयु गु्रप रखे गए हैं। इनमें अंडर 17 व अंडर 19 आयु वर्ग में ब्वाएज व गल्र्ज नैटबॉल प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। क्रि केट के लिए केवल अंडर 17 आयु वर्ग ब्वाएज के लिए रखा गया है ।

बहादुरगढ़–केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक शिक्षा अनुसंधान केंद्र-उपमंडल के गांव देवरखाना में केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक शिक्षा अनुसंधान केंद्र की शुरूआत आगामी 29 अक्टूबर से होगी।

आयुष विभाग(स्वतंत्र प्रभार) के केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाईक प्रथम फेज में ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ करेंगे तथा द्वितीय फेज के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। गुरूवार को उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने संबंधित अधिकारियों के साथ गांव देवरखाना पहुंचकर अनुसंधान केंद्र परिसर का दौरा करते हुए समारोह के आयोजन की रूपरेखा तैयार की।

उपायुक्त आर सी बिढ़ाण /एसडीएम बहादुरगढ़ मनीषा शर्मा
उपायुक्त आर सी बिढ़ाण /एसडीएम बहादुरगढ़ मनीषा शर्मा

उपायुक्त श्री बिढ़ाण ने केंद्र का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों से बातचीत की और बताया कि आगामी 29 अक्टूबर को केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाईक द्वारा केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक शिक्षा अनुसंधान केंद्र में ओपीडी सेवाओं की शुरूआत करेंगे, साथ ही द्वितीय फेज में बनने वाले भवन निर्माण कार्य की आधारशिला भी रखेंगे।

उन्होंने बताया कि ओपीडी सेवाओं की शुरूआत के साथ ही क्षेत्र के ही नहीं अपितु दूर दराज के राज्यों से भी प्राकृतिक चिकित्सा का लाभ उठाने के लिए व योग शिक्षा के प्रति भी लोग लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में 100 बैड का अस्पताल भी बनेगा और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति केंद्र बेहतर ढंग से अपनी जिम्मेवारी निभाएगा। उन्होंने बताया कि इस केंद्र की शुरूआत क्षेत्र में स्वास्थ्य सुधार की दिशा में एक सार्थक कदम होगी।

उपायुक्त ने गांव के लोगों से रूबरू होते हुए जनसमस्याएं भी सुनी और समस्याओं के निदान करने का विश्वास दिलाया। उन्होंने ग्रामीणों की मांग के अनुरूप उन्हें सामुदायिक केंद्र निर्माण अथवा चौपाल के निर्माण हेतु 10 लाख रूपए की ग्रांट भी देने की घोषणा की। साथ ही ग्रामीणों को सरकार की ओर से क्रियांवित होने वाली योजनाओं का पूरा लाभ उठाने का आह्वान किया।

इस मौके पर एसडीएम बहादुरगढ़ मनीषा शर्मा, डीडीपीओ विशाल कुमार, बीडीपीओ रामफल सिंह, तहसीलदार मातूराम, एएमओ डा.नरेश शर्मा, डा.सुरेंद्र राठी सहित ग्राम पंचायत प्रतिनिधि व संबंधित निर्माण एजेंसी के अधिकारीगण मौजूद रहे।

आपसी सौहार्द व टीम भावना पैदा करते हैं खेल :बहादुरगढ़—- शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम परिसर में गुरूवार को दो दिवसीय खंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रामफल सिंह ने किया। खेल स्पर्धा के उद्घाटन अवसर पर बीडीपीओ ने खिलाडिय़ों से परिचय लेते हुए खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया।

बीडीपीओ रामफल सिंह ने बताया कि विकास एवं पंचायत विभाग की ओर से खंडस्तरीय खेलों का आयोजन ग्रामीण परिवेश के खिलाडिय़ों को एक मंच प्रदान करना है ताकि खिलाडिय़ों की प्रतिभा निखर कर सामने आ सके। उन्होंने कहा कि आयोजित खेल स्पर्धा में खिलाडिय़ों को आपसी सौहार्द के साथ टीम भावना के साथ खेलना चाहिए।

श्री सिंह ने खेल स्पर्धा के आयोजन में शिक्षा, खेल, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना की। रंगारंग हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही दो दिवसीय खेल स्पर्धा का शुभारंभ हुआ। 14 अक्टूबर को विजेता रहे खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जाएगा।

दो दिन में यह होंगी प्रतियोगिताएं

दो दिवसीय खंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी(महिला एवं पुरूष वर्ग)नेशनल व हरियाणवी स्टाइल, वालीवाल स्मेशिंग(महिला एवं पुरूष वर्ग), बास्केटबाल (महिला एवं पुरूष वर्ग), हैंडबाल (महिला एवं पुरूष वर्ग), खो-खो(महिला वर्ग), फुटबाल(केवल पुरूष वर्ग), हाकी (महिला एवं पुरूष वर्ग), कुश्ती (महिला एवं पुरूष वर्ग) पुरूष वर्ग में 55 किलोग्राम, 60 किलोग्राम, 66 किलोग्राम, 74 किलोग्राम, 85 किलोग्राम, महिला वर्ग में 51 किलोग्राम, 55 किलोग्राम, 59 किलोग्राम, 63 किलोग्राम, एथलेटिक्स – गोला फेंक, चक्का फैंकना, ऊंची कूद, लंबी छलांग, दौड़, रस्सा कस्सी (महिला एवं पुरूष वर्ग), घड़ा या दौघड़ दौड़ 50 मीटर केवल महिला वर्ग के लिए तथा भार उठाना (महिला एवं पुरूष वर्ग)स्पर्धा शामिल हैं।

प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर बहादुरगढ़ ब्लाक समिति चेयरमैन मोनिका के पति युद्धवीर भारद्वाज, वाइस चेयरमैन संदीप सौलधा सहित विभिन्न खेल स्पर्धाओं के कोच व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply