5000 करोड़ के अल्पावधि ऋण मध्यकालीन ऋण में परिवर्तित

5000 करोड़ के अल्पावधि ऋण मध्यकालीन ऋण में परिवर्तित

मनोज पाठक——————प्राकृतिक आपदा से वर्ष 2015 में क्षतिग्रस्त खरीफ फसलों के प्रभावित किसानों के लिये सरकार द्वारा लिये गये महत्वपूर्ण फैसले से 5000 करोड़ के अल्पावधि ऋण को मध्यकालीन ऋण में बदला गया है। इससे 10 लाख से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं।

संकट की घड़ी में हमेशा किसानों के साथ रहने वाली मध्यप्रदेश सरकार ने इस महत्वपूर्ण फैसले के जरिये किसानों को बड़ी राहत प्रदान की है। उल्लेखनीय यह है कि अल्पावधि से मध्यकालीन ऋणों में किये गये परिवर्तन में भी किसानों को कोई ब्याज नहीं देना पड़ेगा। यह ऋण भी उन्हें जीरो प्रतिशत की दर से ही दिया जायेगा।

जिन किसानों की फसल 33 से 50 प्रतिशत के बीच खराब हुई है, उनके ऋण चुकाने की अवधि 2 साल नियत की गयी है। इसी तरह 50 प्रतिशत से अधिक क्षति होने वाली फसल पर यह अवधि 3 साल रहेगी। राज्य शासन के इस निर्णय से प्रदेश के 10 लाख 43 हजार 398 किसान लाभान्वित होंगे। इनमें जबलपुर के 8,444, कटनी के 9,749, मण्डला के 1,101, बालाघाट के 11 हजार 69, छिन्दवाड़ा के 22 हजार 521, सिवनी के 31 हजार 265, नरसिंहपुर के 5,954, सागर के 23 हजार 711, दमोह के 16 हजार 294, पन्ना के 5,819, टीकमगढ़ के 9,771, छतरपुर के 46 हजार 424, रीवा के 22 हजार 583, सतना के 18 हजार 906, सीधी के 3,052, सिंगरोली के 2,657, शहडोल के 9,773, अनूपपुर के 5,151, उमरिया के 5,725, डिण्डोरी के 6,307, इंदौर के 37 हजार 558, धार के 24 हजार 279, झाबुआ के 14 हजार 180, बड़वानी के 10 हजार 18, खण्डवा के 39 हजार 53, सीहोर के 66 हजार 827, रायसेन के 29 हजार 449, विदिशा के 53 हजार 53, राजगढ़ के 39 हजार 71, बैतूल के 39 हजार 25, हरदा के 13 हजार 315, होशंगाबाद के 17 हजार 616, उज्जैन के 45 हजार 700, रतलाम के 39 हजार 413, मंदसौर के 82 हजार 395, नीमच के 44 हजार 596, देवास के 72 हजार 456, शाजापुर के 42 हजार 664, आगर-मालवा के 27 हजार 339, ग्वालियर के 2,786, शिवपुरी के 6,798, गुना के 8,995, दतिया के 335, भिण्ड के 4,274, मुरैना के 145, श्योपुरकला के 496 और भोपाल के 15 हजार 286 किसान शामिल हैं।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply