• March 6, 2019

500 बैड के राजकीय अस्पताल के लोकार्पण

500 बैड के राजकीय अस्पताल के लोकार्पण

जयपुर—— मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सिरमौर बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान की बढ़ती हुई आबादी और बड़े क्षेत्रफल को देखते हुए 20 साल पहले हमारी सरकार ने ही प्रदेश में मेडिकल और तकनीकी शिक्षा के द्वार निजी क्षेत्र के लिए खोले थे। इससे प्रदेश के युवा जो मेडिकल एवं तकनीकी शिक्षा के लिए बाहर जाते थे, उन्हें यहीं उच्च स्तरीय शिक्षा मिल रही है।

श्री गहलोत राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 500 बैड के राजकीय अस्पताल के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस 500 बैड के अस्पताल के शुरू होने से जयपुरवासियों सहित प्रदेशभर के लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने के साथ स्वास्थ्य सेवाओं का व्यापक विस्तार हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अपनी पिछली सरकार के समय प्रदेश में 15 मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया था। लेकिन पिछले 5 वर्षों में केवल 5 मेडिकल कॉलेज ही शुरू हो सके। हम अब शेष स्थानों पर भी मेडिकल कॉलेज शुरू करने का प्रयास करेंगे।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री रघु शर्मा ने कहा कि दूरदर्शी सोच के कारण ही आज राजस्थान स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में देश में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। मुख्यमंत्री ने सरकार बनने के बाद लेखानुदान में निःशुल्क दवा योजना का दायरा बढ़ाकर आमजन को राहत प्रदान की है। अब निःशुल्क दवा योजना से कैंसर, हृदय रोग, श्वास और किडनी के रोगियों को भी लाभ मिलेगा।

श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ही अपने पिछले कार्यकाल में आरयूएचएस के तहत इस नए मेडिकल कॉलेज की घोषणा की थी और भूमि सहित आधारभूत ढांचे के लिए बजट का प्रावधान किया था। उन्होंने कहा कि अब आरयूएचएस के इस संघटक मेडिकल कॉलेज में स्पाइन इंजरी तथा कैंसर के उच्च स्तरीय चिकित्सा केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने अस्पताल का लोकार्पण कर पूरे भवन एवं वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं तथा आधुनिक उपकरणों का अवलोकन भी किया।

इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, विधायक श्रीमती गंगा देवी, विधायक श्री अमीन कागजी एवं श्री रफीक खान, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भण्डारी, आरयूएचएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधांशु कक्कड़ सहित अन्य गणमान्यजन एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

श्रीराम कैंसर एण्ड सुपर स्पेशियलिटी सेंटर का उद्घाटन
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इससे पहले महात्मा गांधी अस्पताल में नवनिर्मित श्री राम कैंसर एण्ड सुपर स्पेशियलिटी सेन्टर का शुभारम्भ किया। श्री गहलोत ने सेंटर में उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने पेट स्कैन एवं 2 लीनियर एक्सीलरेटर सहित अन्य चिकित्सा उपकरणों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने अस्पताल परिसर में महात्मा गांधी के विशाल भित्ति चित्र का भी अनावरण किया।

महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज एण्ड टेक्नोलॉजी के चेयरपर्सन डॉ. एमएल स्वर्णकार ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रो चांसलर डॉ. विकास स्वर्णकार ने विश्वविद्यालय की प्रगति के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, स्वायत्त शासन नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री शांति कुमार धारीवाल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री श्री परसादी लाल, तकनीकी शिक्षा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, उच्च शिक्षा एवं राजस्व राज्यमंत्री श्री भंवर सिंह भाटी, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज एण्ड टेक्नोलॉजी के संस्थापक चेयरपर्सन डॉ. आरपी सोनावाला, पंजाब नेशनल बैंक के सीएमडी श्री सुनील मेहता, बगरू विधायक श्रीमती गंगा देवी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

Related post

अब नहीं रुकेगा सौर-हवा का सफर, 2035 तक चाहिए सिर्फ़ रिन्यूएबल बिजली

अब नहीं रुकेगा सौर-हवा का सफर, 2035 तक चाहिए सिर्फ़ रिन्यूएबल बिजली

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) –एक नए वैश्विक सर्वे में दुनिया के 15 देशों के बिज़नेस लीडर्स…
बिल्डिंग से ज़्यादा अब बात मलबे की है

बिल्डिंग से ज़्यादा अब बात मलबे की है

लखनऊ (निशांत सक्सेना )  अब अगर आपने कोई बिल्डिंग गिराई या नया प्रोजेक्ट शुरू किया है,…
छत्तीसगढ़ में हर पुलिस थाने और DSP स्तर के अधिकारी गंभीर अपराध के मामलों में NATGRID का उपयोग करें

छत्तीसगढ़ में हर पुलिस थाने और DSP स्तर के अधिकारी गंभीर अपराध के मामलों में NATGRID…

 PIB Delhi ———  केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में…

Leave a Reply