500 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता के लिए 10 परियोजना विकासकर्ताओं के चयन

500  मेगावाट  सौर  ऊर्जा  क्षमता  के  लिए  10  परियोजना विकासकर्ताओं  के  चयन

लखनऊ : ——- उत्तर प्रदेश सरकार ने 500 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता के लिए 10 परियोजना विकासकर्ताओं के चयन की स्वीकृति प्रदान कर दी है। सौर ऊर्जा के लिए आमंत्रित प्रतिस्पर्धात्मक टैरिफ बेस्ड विडिंग के आधार पर प्राप्त नियत कोटेड टैरिफ के अनुसार विकासकर्ताआंे का चयन किया गया है।

यह जानकारी अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि चयनित बिडर्स को ग्रिड संयोजित सोलर पावर परियोजनाओं की स्थापना एवं टैरिफ की स्वीकृति 25 वर्ष की अवधि के लिए प्रदान की गई है। इसमें माहेश्वरी माईनिंग एण्ड इनर्जी प्रा0लि0, हैदराबाद 20-20 मेगावाट की दो, एनटीपीसी (आर.ई.) नोएडा 140 एवं 20 मेगावाट की दो तथा महोबा सोलर यूपी.प्रा0लि0 अहमदाबाद 50-50 मेगावाट की दो परियोजनाए स्थापित की जायेगी इनके अलावा सुखवीर एग्रो इनर्जी प्रा0लि0 पंजाब, तालुतुत्ई सोलर प्रोजेक्ट फाइव प्रा0लि0, इडन रिन्यूएबल जेसमीन प्रा0लि0, नई दिल्ली एवं गिरिराज रिन्यूएबल प्रा0लि0, नोएडा द्वारा 50-50 मेगावाट क्षमता की परियोजनाएं स्थापित करेंगी।

प्रमुख सचिव के अनुसार सौर ऊर्जा नीति के तहत बंुदेलखण्ड और पूर्वांचल में स्थापित परियोजनाओं को निश्चित किलोमीटर तक परियोजना विकासकर्ता द्वारा निर्मित पारेषण लाइन पर व्यय धनराशि की प्रतिपूर्ति राज्य सरकार द्वारा यूपी. नोडा के माध्यम से की जाएगी। यह प्रतिपूर्ति सौर ऊर्जा स्रोतों पर आधारित विद्युत उत्पादन प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत देय होगी।

प्रमुख सचिव ने कहा कि सौर परियोजना विकासकर्ता द्वारा पारेषण संबंधी किये गये निर्माण कार्य आदि का भुगतान सत्यापन के आधार पर संबंधित वर्ष में प्रति किलोमीटर पारेषण लाईन निर्माण के अनुसार किया जायेगा। यह भुगतान उ0प्र0 पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड/वितरण अनुज्ञप्तिधारी द्वारा जारी की गयी ‘‘दर अनुसूची’’ के अनुसार एवं वास्तविक निष्पादित लागत में जो भी कम हो, देय होगी।

सूचना अधिकारी – अजय द्विवेदी

Related post

फिल्म कल्कि:साल में जबरदस्त कमाई : मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज 2024

फिल्म कल्कि:साल में जबरदस्त कमाई : मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज 2024

नई दिल्ली:—- साल 2024 को अलविदा कहने का समय आ रहा है. ऐसे में गूगल से…
तपोवन के पास 150 करोड़ रुपये की लागत से देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर बनाने की घोषणा

तपोवन के पास 150 करोड़ रुपये की लागत से देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर…

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जिला कांगड़ा के धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के दाड़ी मेला ग्राउंड…
अपराजिता बाल आश्रम के 17 ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’: बीटिंग रिट्रीट समारोह देखने वाघा बॉर्डर से

अपराजिता बाल आश्रम के 17 ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’: बीटिंग रिट्रीट समारोह देखने वाघा बॉर्डर से

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने धर्मशाला से वर्चुअल माध्यम से बिलासपुर जिला के भगेड़ स्थित…

Leave a Reply