50 हजार रूपये तक के ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरित

50 हजार रूपये तक के  ऋण माफी के प्रमाण पत्र  वितरित

जयपुर——— उद्योग मंत्री एवं सवाई माधोपुर जिला प्रभारी मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत ने राज्य स्तरीय ऋण माफ़ी वर्ष 2018 के तहत कुश्तला ग्रमा सेवा सहकारी समिति में आयोजित शिविर में किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की सरकार ने ऎतिहासिक रूप से अपने बजट से प्रदेश के किसानों का पचास हजार रूपये तक का ऋण माफ किया है।
1
प्रभारी मंत्री द्वारा कृषक सदस्यों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किये साथ ही उनके द्वारा ऋण वितरण भी किया गया इसमें जिले के 81 हजार किसानो को 271 करोड़ का लाभ मिलेगा।

राज्य स्तरीय ऋण माफी शिविर में सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर श्री पी.सी. पवन ने अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य में पहली बार सहकारी बैंकों से जुड़े लघु, सीमान्त एवं अन्य किसानों का पचास हजार रूपये तक का ऋण माफ किया गया है। इसका लाभ सवाई माधोपुर जिले के किसानों को भी दिया जा रहा है।

किसानों को आगे के लिये भी ऋण स्वीकृत कर चैक प्रदान किये जा रहे है। शिविर में सवाई माधोपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, सवाई माधोपुर के प्रबन्ध निदेशक ओ.पी. जैन, कुश्तला ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष सुरेश चन्द जैन तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं किसान उपस्थित रहे।

Related post

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष- युवावस्था: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि कुछ कर…
गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…

Leave a Reply