• January 4, 2020

5.56 करोड़ रूपए की राशि से जल निकासी प्रबंध होंगे सुनिश्चित

5.56 करोड़ रूपए की राशि से जल निकासी प्रबंध होंगे सुनिश्चित

झज्जर — झज्जर जिला में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। योजनाबद्ध तरीके से जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।

यह जानकारी रोहतक मंडल आयुक्त डी.सुरेश ने झज्जर जिला प्रशासन की ओर से की जा रही तैयारियों की समीक्षा करने उपरांत दी।

मंडल आयुक्त व एडीसी उत्तम सिंह ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा 51वीं हरियाणा राज्य सूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की बैठक के दौरान विस्तार से जानकारी दी।

मंडल आयुक्त डी.सुरेश ने बताया कि झज्जर जिला में योजना के तहत करीब 5.56 करोड़ रूपए जलभराव की निकासी व्यवस्था पर खर्च किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इस योजना में झज्जर जिला में जहां कहीं भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है उस क्षेत्र को चिह्नित करते हुए डिच ड्रेन की खुदाई कार्य करने के साथ ही बिजली संयंत्र व पैनल लगाने, ड्रेन गेट बनाने व झज्जर में नई डीजल वर्कशाप शुरू करने के साथ अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

इन विकास योजनाओं के क्रियांवयन से जल निकासी के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित होंगे। विडियो कांफ्रेंस में झज्जर जिला में सिंचाई व जनस्वास्थ्य विभाग की अन्य गतिविधियों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए निर्देशों को भी प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को कहा गया।

इस अवसर पर एसडीएम झज्जर शिखा, डीआरओ विजय यादव, जनस्वास्थ्य विभाग के एसई जगबीर मलिक, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अजेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply