- May 29, 2015
5 लाख 58 हजार 999 भामाशाह मुखिया का नामांकन
जयपुर – जिले में भामाशाह योजना के तहत 14 पंचायत समितियों एवं 11 नगरपालिकाओं एवं जयपुर नगर निगम शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 26 मई तक आयोजित 927 शिविरों तथा ई-मित्र कियोस्कों पर 5 लाख 58 हजार 999 भामाशाह मुखिया का नामांकन किया गया है।
प्रभारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर तृतीय श्री जसवंत सिंह ने बताया कि 26 मई तक शहरी क्षेत्र में आयोजित 328 शिविरों में 5 लाख 36 हजार 509 भामाशाह सदस्यों का नामांकन किया गया जिसमें से एक लाख 50 हजार 926 भामाशाह मुखिया का नामांकन किया गया है।
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित 599 शिविरों में 12 लाख 29 हजार 266 भामाशाह सदस्यों का नामांकन किया गया। जिमसें से 4 लाख 80 हजार 73 भामाशाह मुखिया का नामांकन हुआ है। इस प्रकार इन शिविरों में कुल 18 लाख 26 हजार 775 भामाशाह सदस्यों का नामांकन किया गया है जिसमें से 5 लाख 58 हजार 999 भामाशाह मुखिया का नामांकन शामिल है।
उन्होंने बताया कि जिले के ई-मित्र कियोस्कों पर 3 लाख 14 हजार 515 भामाशाह सदस्यों का नामांकन किया गया है जिनमें से 78 हजार 318 भामाशाह मुखिया का नामांकन हुआ है। इस प्रकार जिले में 26 मई तक कुल 18 लाख 26 हजार 775 भामाशाह सदस्यों का नामांकन किया गया है, जिनमें से 5 लाख 58 हजार 999 भामाशाह मुखिया का नामांकन शामिल है।
—