5 मामलों में वांछित 8 आरोपी गिरफ्तार

5 मामलों में वांछित 8 आरोपी  गिरफ्तार

कैथल 28 नवम्बर (राजकुमार अग्रवाल) –  पुलिस ने असामाजिक व अपराधी तत्वों पर शिकंजा कसते हुए मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के 5 मामलों में वांछित 8 आरोपी वीरवार को गिरफ्तार किए है, जिन्हें अदालत में पेश कर दिया गया। पुलिस पीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया थाना पुंडरी के एएसआई जयभगवान ने आरोपी भीमङ्क्षसह वासी पाई व विजय वासी फरल को गिरफ्तार किया है। आरोपीयों ने 18 नवम्बर को प्रमोद कुमार वासी पाई को मामुली बात की रंजिशन तेजधार हथियार व ङ्क्षबडों से चोटें मारी तथा जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

प्रवक्ता ने बताया दुसरे मामले में पुंडरी पुलिस के एएसआई सुखबीर ङ्क्षसह ने आरोपी सुभाष व बिशन ङ्क्षसह वासी बरसाना को गिरफ्तार किया है। 14 नवम्बर को उन्होंनें बिरेंद्र बरसाना को घर से बुलाया, तथा गली में मारपीट करने लगे, जिन्हें छुड़वाने गए उसके पिता व परिजनों को भी आरोपियों ने चोटें मारी और जान से मारने की धमकी देने लगे। एक अन्य मामले में थाना सीवन के एएसआई जयभगवान ने आरोपी पिता-पुत्र जसङ्क्षवद्र उर्फ जस्सा व पम्मा वासी पहरपुर को गिरफ्तार किया है। गांव के ही बीर सिंह की शिकायत अनुसार उसका जमीन बारे अदालत में विचाराधीन मामला चल रहा है, तथा इसी  कारण 16 नवम्बर को कुछ आरोपी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से ट्रैक्टर लेकर आए।

प्रवक्ता ने बताया बीरसिंह व उसका भाई ज्ञानचंद विरोध करने लगे तो आरोपियों ने उनको चोटें मारी तथा जान से मारने की धमकी देने लगे।घर में घुसकर मारपीट व धमकी देने के एक अन्य मामले में कलायत पुलिस के सबइंस्पेक्टर रामकुमार ने आरोपी सोहन लाल उर्फ सोनु वासी कोयल जिला जींद को गिरफ्तार किया है। प्रवक्ता ने बताया मटौर वासी सतपाल की शिकायत पर 5 नवम्बर को दर्ज मामले अनुसार उसका पुत्र मलकियत आवारा किस्म का है, जिसने करीब 3 माह पुर्व विदेश जाने के लिए उससे 7 लाख रुपए की मांग की थी। नगदी देने से मना करने पर वह उससे रंजिश रखने लगा तथा होटल में खाना खाकर रात को बैठक में सो जाता था।

4 नवम्बर की रात आरोपी व उसके साथियों ने अर्धरात्री समय बैठक में सतपाल पर उस समय ड़ंडे व चाकू से हमला कर दिया, जब वह लघुशंका निवृती हेतू चारपाई से उठा था। अरोपी पुत्र तथा उसके साथी अमित व राजीव वासी गढ़ी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है। कलायत पुलिस के ही हैडकांस्टेबल रामजुवारी की टीम ने मारपीट के एक अन्य मामले में रामगढ़ पांडवा वासी महिला को गिरफ्तार कर लिया, जिसका पति व पुत्र पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है। 27 अक्टूबर को खेत में बुग्गी पर आ रहे तीनों आरोपियों ने किसी रंजिश के चलते शिकायत कर्ता रामफल को उस समय चोटें मारी जब वह साईकिल पर दुध लेकर अपने घर जा रहा था।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply