• August 12, 2015

5 बीघा जमीन पर से 42 घर ध्वस्त

5 बीघा जमीन पर से  42 घर ध्वस्त

जयपुर – जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अजमेर बाईपास के निकट जेडीए की अवाप्तशुदा जमीन पर करीब 5 बीघा क्षेत्र में किए गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त करते हुए जमीन का कब्जा लिया गया। यहॉ पर ट्रक टर्मिनल – वेस्ट-वे योजना विकसित की जा रही है।

जोन उपायुक्त-8 श्रीमती विनिता सिंह, प्रवर्तन शाखा के अधिकारियों तथा स्थानीय पुलिस के सहयोग से इस बड़ी कार्यवाही को पूरा किया गया। योजना क्षेत्र से 42 अवैध अतिक्रमण हटाए जिसमें 22 दुकानें एवं अन्य निर्माण थे। यहॉ एक मजार को भी जेडीए की जमीन तक आ रहे हिस्से तक हटाया गया। यहॉ कार्यवाही करने से पूर्व लोगों को समझाया गया था।

गौरतलब है कि जेडीए द्वारा 120 हैक्टेयर क्षेत्र में ट्रक टर्मिनल (वेस्ट वे हाईट) योजना विकसित की जा रही है। यहॉ दो चरणों में काश्तकारों से भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही की गई थी, जिसके पेटे किसानों को 25 प्रतिशत भूमि मुआवजे के रूप में देने का निर्णय राज्य सरकार के स्तर पर लिया गया था। योजना क्षेत्र में अजमेर जाने वाली बसों व ट्रकों के लिए टर्मिनल बनाए जाएंगे। जहॉ उन्हें रूकने की पर्याप्त व्यवस्था सुलभ हो सकेगी।

योजना के लिए अप्रेल माह में प्रथम एवं द्वितीय फेज की अवाप्ति से प्रभावित खातेधारकों/हितधारियों को मुआवजा स्वरूप भूखण्ड़ की लॉटरी भी निकाली जा चुकी है। जिसके तहत 376 व्यावसायिक 237 आवासीय भूखण्ड़ उपलब्ध थे। लॉटरी ऐसे प्रकरणों की निकाली गई थी, जो विवाद रहित और कोर्ट केस से प्रभावित नहीं थे।

एयरपोर्ट रनवे के निकट से मजार स्थानांतरित
उधर जेडीए के जोन-9 के तहत जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे के निकट स्थापित मजार को आपसी समझाईश से स्थानांतरित करते हुए निकटतम स्थान पर जमीन उपलब्ध करवाई जाने की कार्यवाही की गई।

जोन उपायुक्त-9 श्री रामलाल गुर्जर ने बताया कि यह मजार रनवे के समीप थी। जिससे उड़ानों में बाधा उत्पन्न होने के साथ ही दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी हुई थी। एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने इस मजार को यहॉ से स्थानांतरित करने का आग्रह जेडीए से किया था, जिसके परिणामस्वरूप कार्यवाही करते हुए इसे हटाया गया। उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही मजार प्रबंधन के साथ सहमति के आधार पर की गई तथा निकटतम स्थान पर ही भूखण्ड़ उपलब्ध करवाकर इस मजार को वहॉ स्थापित करवाया जाएगा।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply