• September 28, 2018

5 करोड़ 3 लाख 94 हजार 86 मतदाता पंजीकृत—मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

5 करोड़ 3 लाख 94 हजार 86 मतदाता पंजीकृत—मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

** अप्रवासी भारतीय मतदाता की संख्या 6 है।
** तृतीय लिंग के 1410 मतदाता
**************************************

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल.कान्ता राव ने भारत निर्वाचन आयोग कि निर्देश पर फोटो निर्वाचक नामावली का द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण का अंतिम प्रकाशन जारी किया। इस अवसर पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की साफ्ट कॉपी सी.डी में उपलब्ध करवायी गई।

श्री कान्ता राव ने बताया कि निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन में कुल मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 3 लाख 94 हजार 86 है। इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 63 लाख 14 हजार 957, महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 40 लाख 77 हजार 719 और तृतीय लिंग के 1410 मतदाता निर्वाचन नामावली में पंजीकृत हुए।

श्री राव ने बताया सेवा मतदाता के रूप में 59 हजार 826 मतदाता निर्वाचन सूची में पंजीकृत हुए हैं। अप्रवासी भारतीय मतदाता की संख्या 6 है। राज्य का ईपिक रेशो 62.28 प्रतिशत है। प्रदेश में सर्वाधिक मतदाता वाला विधानसभा क्र. 208 इंदौर 5 है, जिसमें मतदाताओं की संख्या 3 लाख 67 हजार 979 और न्यूनतम मतदाता वाला विधानसभा क्षेत्र क्र. 86 कोतमा (अनूपपुर) है, जिसमें 1 लाख 49 हजार 589 मतदाता हैं। सर्वाधिक तृतीय लिंग वाले मतदाता विधानसभा क्षेत्र क्र. 153 भोपाल मध्य है। जहाँ मतदाताओं की संख्या 94 है ।

प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2018 में मतदाता सूची का जेन्डर रेशो 917 हो गया है सर्वाधिक जेन्डर रेशों वाला विधानसभा क्षेत्र क्र. 108 बैहर (बालाघाट) जिसमें 1 हजार 19 जेन्डर रेशों न्यूनतम जेन्डर रेशो विधानसभा क्षेत्र मेहगॉव (भिण्ड) में 799 अनुपात है।

प्रारूप प्रकाशन के पश्चात निर्वाचन नामावली में कुल जोड़े गये मतदाताओं की संख्या 16 लाख 24 हजार 87 है। विलोपित किये गये मतदाताओं की संख्या 7 लाख 32 हजार 618 है। मतदाताओं के विवरणों में संशोधन की संख्या 6 लाख 1 हजार 312 है और विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थानान्तरित मतदाता की संख्या 99 हजार 865 है।

प्रदेश में कुल 65 हजार 341 मतदान केन्द्र हैं, जिनमे शहरी मतदान केन्द्र 17 हजार 36 और ग्रामीण मतदान केन्द्र 48 हजार 305 हैं।

Related post

सरकार द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने के आदेश से हैरान प्रशंसक अपना आक्रोश व्यक्त कर…
जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

कोलकाता, भारत, 18 जनवरी (रायटर) – पूर्वी शहर कोलकाता के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के…
अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो बिडेन

अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो…

वाशिंगटन,  (रायटर) – राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है…

Leave a Reply