• September 5, 2017

5 एपीओ व जिला अस्पताल के 3 चिकित्सक निलम्बित

5 एपीओ व जिला अस्पताल के 3 चिकित्सक निलम्बित

जयपुर————- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने बांसवाड़ा जिले के महात्मा गांधी अस्पताल में नवजात शिशुओं की मृत्यु की घटना को अत्यंत गंभीरता से लिया एवं निदेशक आरसीएच से इस प्रकरण की जांच करवायी।

जांच रिपोर्ट के आधार पर पीएमओ सहित 3 चिकित्सकों को निलम्बित एवं 5 चिकित्सकों को एपीओ किया गया है। साथ ही 3 चिकित्सकों के विरूद्ध एवं 4 नर्सिंगकर्मियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की गयी है।

श्री सराफ एवं प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग श्रीमती वीनू गुप्ता ने सोमवार को बांसवाड़ा जिला अस्पताल की स्थिति के बारे में प्राप्त रिपोर्ट की विस्तार से समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

इस रिपोर्ट के आधार पर पीएमओ डॉ. वी.के. जैन, प्रमुख विशेषज्ञ गायनी डॉ. पी.सी. यादव एवं ब्लॉक पीएमओ डॉ. जितेन्द्र बंजारा को निलम्बित किया गया है। साथ ही बांसवाड़ा में पदस्थापित 5 चिकित्सकों को आरसीएचओ डॉ. मनीषा चौधरी, प्रमुख विशेषज्ञ (गायनी) डॉ. दिव्या पाठक, डॉ. ओ.पी. उपाध्याय, डॉ. जयश्री जैन एवंं कनिष्ट विशेषज्ञ गायनी डॉ. शालिनी नानावाटी को एपीओ किया गया है।

ओदशानुसार 3 चिकित्सकों डॉ. पुष्पा कुमारी चरपोटा व डॉ. प्रीतेश जैन व डॉ. एम.के. जैन के विरूद्ध सीसीए नियम 17 में कार्यवाही प्रारम्भ की गयी है। साथ ही बांसवाड़ा में पदस्थापित चिकित्साकर्मी श्रीमती सुन्दरी वैष्णव, श्रीमती इन्दिरा माईडा व श्रीमती सुकली गरासिया व श्रीमती सुन्नी एमटी को निलम्बित कर 17 सीसीए की कार्यवाही की गयी है।

श्री सराफ ने बताया कि कनिष्ठ विश गायनी डॉ. दिप्ती चित्रा, एसएमओ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित श्रीवास्तव, जे.एस. गायनी डॉ. बनवारी लाल मीना, एसएस गायनी डॉ. सत्यनारायण चौबीसा, विशेषज्ञ सर्जरी डॉ. एम.पी. शर्मा एवं एसएमओ डॉ. ओपी. कुलदीप को कार्य व्यवस्था के तहत बांसवाड़ा जिला अस्पताल में पदस्थापित किया गया है।

चिकित्साकर्मी जया आहरी, कीर्ति पठान, दिप्ती सिंह एवं कमला डामोर जो कि कुशल प्रसव सहायक है का जिला अस्पताल के लेबॅर रूम में पदस्थापन किया गया है।

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply