• February 12, 2021

5 आशान्वित जिलों में फोर्टीफाइड चावल का वितरण अप्रैल माह से – शासन सचिव

5 आशान्वित जिलों में फोर्टीफाइड चावल का वितरण अप्रैल माह से – शासन सचिव

जयपुर ——- महिलाओं एवं बच्चों में कुपोषण को दूर करने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रदेश के आशान्वित जिलो बारां धौलपुर जैसलमेर करौली एवं सिरोही में फोर्टीफाइड चावल का वितरण समेकित बाल विकास सेवाएं एवं मिड डे मील में आगामी अप्रैल माह से किया जाएगा।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन शुक्रवार को शासन सचिवालय में आयोजित बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश के पांच आशान्वित जिलों को प्रथम चरण में शामिल किया गया है आगामी दो चरणों में प्रदेश के अन्य जिलों को शामिल किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि भारतीय खाद्य निगम के गोदामो से फोर्टीफाइड चावल का उठाव कर समेकित बाल विकास सेवाएं एवं मिड डे मील को वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के पांच आशान्वित जिलों में समेकित बाल विकास सेवाए में लगभग 77 हजार 736 मेट्रिक टन एवं मिड डे मील में 4 हजार 551 मेट्रिक टन फोर्टीफाइड चावल की आवश्यकता रहेगी।

शासन सचिव ने बताया कि आगामी अप्रैल माह से फोर्टीफाइड चावल का वितरण प्रदेश में समेकित बाल विकास सेवाएं एवं मिड डे मील कार्यक्रम के तहत किया जाएगा जिससे बच्चों एवं महिलाओं में कुपोषण की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि फोर्टीफाइड चावल में जरूरी मात्र में आयरन, जिंक, विटामिन बी 1, बी 12 तथा फॉलिक एसिड के अलावा जरूरी सूक्ष्म पोषक तत्व मौजूद रहते हैं।

बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव डॉ. के के पाठक निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं डॉ. प्रतिभा सिंह अतिरिक्त निदेशक श्री राजेश वर्मा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

—–

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply