• December 1, 2018

450 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का तोहफा

450 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का तोहफा

चंडीगढ़——– हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कैथल वासियों को लगभग 450 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का तोहफा देते हुए कहा कि रोहतक की तर्ज पर कैथल शहर में एलिवेटिड रेलवे ट्रैक बनाया जाएगा। इसके लिए रेलवे से बातचीत की जा रही है और इस प्रोजैक्ट के पूरा होने पर कैथल शहरवासियों को जाम से मुक्ति मिलेगी।

श्री मनोहर लाल आज कैथल में रोड शो के समापन के बाद स्थानीय एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज 95 करोड़ रुपए से अधिक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन किया गया है।

उन्होंने कहा कि कैथल में शहर वासियों की मांग पर शहर में स्थित रेलवे फाटकों पर लगने वाले जाम से राहत दिलाने के लिए कैथल-जींद रेलवे उपरगामी पुल से लेकर नए बाईपास तक लगभग 3 किलोमीटर लंबा ऐलिवेटिड रेलवे ट्रैक बनाया जाएगा। इससे करनाल रोड फाटक, नया बस स्टैंड रेलवे फाटक तथा देवीगढ़-शेरगढ़ रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि उनका कैथल जिला के साथ विशेष लगाव है और उन्होंने कैथल के बड़े गांव क्योडक़ को गोद लिया है। क्योडक़ में 48 करोड़ रुपए के विकास कार्य किए जा चुके हैं तथा 80 करोड़ रुपए के विकास कार्य जारी या प्रस्तावित हैं। हरियाणा में विकास की किसी भी क्षेत्र में कमी नही है और किसी भी क्षेत्र को पिछडऩे नही दिया जाएगा।

भ्रष्टाचार को सरकार द्वारा पूर्ण रूप से समाप्त किया जाएगा तथा जनता के कल्याण के लिए हर कार्य किया जाएगा। भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए बहुत विरोध का सामना करना पड़ा है तथा दबाव डालने वाले को पूरी तरह अनदेखा करते हुए जनता के हित को सर्वोच्च रखा गया है।

उन्होंने जिला में नई विकास परियोजनाओं की घोषणा करते हुए कहा कि छौत-कैथल सडक़ को चौड़ा किया जाएगा। नई विस्तारक अनाज मंडी में शैड व किसानों के विश्राम गृह पर 6 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। पौने पांच करोड़ रुपए की लागत से खनौरी माईनर, भानपुरा सब माईनर, कुलतारण माईनर का पुनर्वास किया जाएगा। खनौरी बाईपास सडक़ की मुरम्मत की जाएगी। शहर में बारिश के पानी की निकासी के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाएगा। वार्ड नंबर 15 में सबमर्सिबल लगाया जाएगा। शहर में पार्किंग की सुविधा बढ़ाते हुए भाई उदय सिंह किला परिसर में मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। सूरज कुंड पर महिला घाट शौचालय आदि का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा धर्मशाला, प्रजापति सभा धर्मशाला, गुरू रविदास सेवा समिति व सर्व ब्राह्मण सभा को धर्मशालाओं में विभिन्न कार्यों के लिए प्रत्येक को 11-11 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। उन्होंने कैथल के शहर व ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 10-10 करोड़ रुपए की धनराशि देने की घोषणा भी की।

उन्होंने कहा कि कैथल में प्रथम बार जनसभाओं व रोड शो में लोगों का उत्साह व जोश देखने को मिला है तथा जिला वासियों ने उन्हें पूरा समर्थन दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपने परिवार व पीढ़ी की चिंता करने वाले नेता कभी भी प्रदेश व देश के विकास की चिंता नही कर सकते। उन्होंने कहा कि शीशे के मकानों में रहने वाले लोगों को दूसरों के मकानों पर पत्थर नही फैंकने चाहिए।

हरियाणा के हकों के साथ विश्वासघात करने वाले नेता कभी भी प्रदेश का भला नही कर सकते। उन्होंने कहा कि विधायकों को अपने हलके की जनता की आवाज को विधानसभा में उपस्थित रहकर मजबूती से दर्ज करवाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए विदेशी विनिवेश के उद्देश्य से अनेक कदम उठाए हैं तथा प्रदेश में 80 हजार करोड़ रुपए का विनिवेश शीघ्र ही होगा, जिससे विकसित होने वाले उद्योगों में लगभग सवा लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा।

वर्तमान सरकार द्वारा 28 हजार युवाओं को मैरिट के आधार पर नौकरी प्रदान की हैं। इस बारे में भी विपक्षी पार्टियों द्वारा लोगों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसी व्यवस्था की गई है कि कोई भी व्यक्ति नौकरी खरीद नही सकेगा।

सभी बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए देश में प्रथम कौशल विकास विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि रोजगार के लिए केवल सरकारी नौकरी पर निर्भर न हो, बल्कि प्रशिक्षण प्राप्त करके अपना व्यवसाय भी शुरू करें। छोटी जोत होने से हमें पारम्परिक खेती के साथ-साथ सब्जी, फूल व औषधियों की खेती भी करनी होगी।

इससे पहले मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कैथल शहर के ऐतिहासिक स्थल भाई उदय सिंह किला परिसर से रोड शो शुरू किया, जिसमें वे लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए अपार जनसमूह के साथ समापन स्थल पर पहुंचे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply