- September 28, 2018
45 वर्ष से कम आयु वर्ग वालों की स्वरोजागर के लिये तलाश
सोनीपत ——– लघु सचिवालय कॉन्फ्रेंस हॉल सोनीपत में पंजाब नेशनल बैंक, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, की तिमाही बैठक अतिरिक्त उपायुक्त महोदया मैडम मनदीप कौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में आरसेटी से संबंधित सभी विभागों ने हिस्सा लिया ।
बैठक में आए सभी विभाग अध्यक्षों का निदेशक महोदय ने स्वागत किया और बैठक से संबंधित डी. एल.आर.ए. सी. एजेंडा पर डिस्कस किया। निदेशक महोदय ने हाउस को बताया कि सोनीपत में,
जिला के सभी गांव से ऐसे व्यक्तियों को पहचान कर जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है किंतु 45 वर्ष भी पूरे नहीं हुए हैं और वह स्वरोजगार करना चाहते हैं, ऐसे इच्छुक उम्मीदवारों को उनकी रूचि के अनुसार प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार में स्थापित करने का प्रयास आरसेटी द्वारा किया जाता है।
निदेशक महोदय ने बताया कि संस्थान द्वारा दिए जाने वाले सभी प्रशिक्षण पूर्णता निशुल्क है और प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को दोपहर का खाना, सुबह- शाम चाय- बिस्किट, पेन-कॉपी व सीखने के लिए शिक्षण सामग्री संस्थान की ओर से मुफ्त में मुहैया करवाई जाती है।
अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने हाउस को बताया कि मैंने व्यक्तिगत तौर पर 1 बैच में संस्थान में जाकर स्वयं देखा है और पाया है कि वहां पर अव्वल दर्जे की ट्रेनिंग प्रतिभागियों को दी जाती है। अत: सभी संबंधित विभाग आरसेटी को प्रतिभागी स्पॉन्सर करें ।
इस मीटिंग में निदेशक महोदय ने बताया की आगामी दिनों में हम ब्यूटी पार्लर, अचार मुरब्बा चटनी, डेयरी फार्मिंग, सी.सी.टी.वी. कैमरा, कृषि उद्यमी व अन्य और भी कई प्रकार के प्रशिक्षण संस्थान द्वारा करवाए जाने हैं।इच्छुक उम्मीदवार संस्थान में आकर अपना नाम दर्ज करवा सकता है। प्रत्येक कोर्स के लिए सीटे सीमित हैं।
हमारे संस्थान में खानपुर कला महिला यूनिवर्सिटी, समाज कार्य विभाग की विभागाध्यक्ष, डॉक्टर मंजू पवार ने वूमेन टेलरिंग के प्रशिक्षणार्थियों से मुखातिब होकर आरसेटी द्वारा दी जा रही ट्रेनिंग की प्रशंसा की व विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए पांच गांव में से ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार में स्थापित करने के उद्देश्य से आरसेटी को स्पॉन्सर करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
संस्थान में आए एच.एस.आर. एल. एम. के डी. पी.एम. श्री अजय कुमार ने प्रतिभागियों से मुखातिब होकर उनको ज्यादा से ज्यादा स्वंय सहायता समूह से जुडऩे व जीवन में स्वरोजगार अपनाने की बात कही।
इस मीटिंग में एल.डी.एम. श्री एस के चौधरी, डी.डी.एम. श्री आर.के. जोहरी, डिप्टी. डायरेक्टर पशुपालन विभाग श्री जसवंत दहिया जी, आई.टी.आई प्रिंसिपल श्री जगमिंदर सिंह मलिक, हॉर्टिकल्चर, डी.आई.सी से चिकारा जी, डी.आई.पी.आर.ओ. सोनीपत श्री विजेंद्र कुमार जी व सम्बधित विभाग मौजूद रहे।