• March 24, 2021

45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को लगेगा 1 अप्रैल से टीका—-

45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को लगेगा 1 अप्रैल से टीका—-

कोविशील्ड की दूसरी खुराक के अंतराल को 28 दिन से बढ़ाकर 4 से 8 हफ्ते करने की मंजूरी
*********************************************************

बिजनेस स्टैंडर्ड — सरकार ने देश में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा बढ़ाने का निर्णय किया है। इसके तहत अब 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी व्यक्ति कोविड-19 टीका लगवाने के पात्र होंगे। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, ‘हम सभी पात्र लोगों से जल्द से जल्द पंजीकरण कराने और टीका लगवाने का अनुरोध करते हैं।’

मौजूदा चरण पूरा होने के बाद सरकार 45 साल से कम उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण की अनुमति देने पर विचार कर सकती है। जावडेकर ने कहा, ‘आपूर्ति शृंखला और आपूर्ति लाइन्स सुचारु रूप से चल रहे हैं। हम विशेषज्ञों और चिकित्सकों की सलाह के आधार पर चरणबद्घ तरीके से टीकाकरण पर आगे बढ़ रहे हैं और अगले चरण में भी ऐसा ही करेंगे। हम आशा करते हैं कि आज के निर्णय की सभी सराहना करेंगे और टीका लगवाने के लिए आगे आएंगे।’

अब तक 60 से अधिक उम्र के लोगों और अन्य बीमारी से पीडि़त 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को ही टीका लगाया जा रहा था। इस आयु वर्ग में किसी बीमारी से पीडि़त लोगों को टीका लगवाने के लिए पंजीकृत चिकित्सक से प्राप्त प्रमाण पत्र दिखाना पड़ता है। लेकिन 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को इस तरह के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं होगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल में इस बारे में निर्णय लिया गया।

सरकार ने कोविशील्ड की दूसरी खुराक के अंतराल को 28 दिन से बढ़ाकर 4 से 8 हफ्ते करने को भी मंजूरी दे दी। ऐसा वैज्ञानिक कारण से किया गया है जिसमें पता चला है कि देर से टीका लगवाने पर लाभार्थियों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

जावडेकर ने आश्वस्त किया कि देश में पर्याप्त मात्रा में कोविड-19 टीके उपलब्ध हैं और कहीं भी इसकी किल्लत नहीं है।स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण पंजीकरण 1 अप्रैल से शुरू होगा। अब तक देश की कुल आबादी का 5 फीसदी से भी कम लोगों को टीका लग पाया है। पिछले 24 घंटे में देश भर में 32.53 लाख से ज्यादा खुराक दी गई, जो अब तक एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है। सरकार ने कहा कि टीकाकरण में आगे और तेजी आएगी।कई राज्यों में संक्रमण की दूसरी लहर देखे जाने पर जावडेकर ने कहा कि मास्क और शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टैंसिंग) का अगले एक से दो साल तक पालन करने की जरूरत होगी। देश में अब तक 4.8 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है। इनमें से 80 लाख को दोनों खुराक दी जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 45 साल से अधिक आयु वर्ग के 42,98,310 लोगों को अब तक टीके की पहली खुराक दी गई है।फरवरी मध्य में सक्रिय मामलों की संख्या निचले स्तर पर पहुंचने के बाद से संक्रमण में फिर तेजी देखी जा रही है।

मंगलवार को कुल सक्रिय मामले बढ़कर 3,45,377 हो गए। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में शुद्घ रूप से 10,731 सक्रिय मामले बढ़े हैं।महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में हर दिन नए मामलों की संख्या बढ़ रही है।

कुल नए मामलों में से करीब 81 फीसदी मामले इन्हीं छह राज्यों में हैं।

Related post

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…
जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

लखनउ (निशांत सक्सेना) : वर्तमान में दुनिया जिन संकटों का सामना कर रही है—जैसे जैव विविधता का…
मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

पेरिस/मोरोनी, (रायटर) – एक वरिष्ठ स्थानीय फ्रांसीसी अधिकारी ने  कहा फ्रांसीसी हिंद महासागर के द्वीपसमूह मायोट…

Leave a Reply