• September 9, 2016

45 लाख रूपए की विकास योजनाओं का शुभारंभ– विधायक कौशिक

45 लाख रूपए की विकास योजनाओं का शुभारंभ– विधायक कौशिक

बहादुरगढ़, 9 सितंबर -विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि बहादुरगढ़ हलके के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के विकास में धनराशि की कमी सामने नहीं आने दी जाएगी। योजनाबद्ध ढंग से विकास का प्रारूप तैयार किया गया है जिसे प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। 09-mla-mc

विधायक कौशिक ने शुक्रवार को करीब 45 लाख रूपए की विकास योजनाओं को शुभारंभ किया। उन्होंने शहर में 25 लाख रूपए की लागत से नगरपरिषद् परिसर में नवनिर्मित हाल के साथ ही शहर की झज्जर रोड स्थित छोटूराम पार्क कालोनी में मौहल्ले की बुजुर्ग महिलाओं के साथ करीब 20 लाख रूपए की लागत से बनने वाली गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ भी किया।

विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि बहादुरगढ़ हलके के विकास के लिए वे पूरी तरह से सजग हैं और किसी भी रूप से विकास कार्यों में धनराशि की बाधा नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के साथ-साथ विकास कार्यों को मूर्त रूप देने के लिए वे पूरी पारदर्शिता के साथ मोनिटरिंग कर रहे हैं।

हलके के लोगों को सुविधाएं प्रदान करने के साथ ही जनसमस्याओं का स्थाई रूप से निराकरण करने के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि हलके में आधारभूत ढांचागत विकास कराने के साथ ही शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए भी सरकार के समक्ष नए प्रोजेक्ट भेजे गए हैं और जल्द ही स्वास्थ्य सुधार की दिशा में बड़ी सौगात हलके की जनता को मिलने जा रही है।

उन्होंने उद्घाटन कार्यक्रम उपरांत वार्ड पार्षदों सहित अन्य गणमान्य लोगों के साथ नप परिसर में हुई बैठक में बताया कि शहर की सबसे बड़ी समस्या हाईटेंशन लाइन की शिफ्टिंग का कार्य युद्धस्तर पर जारी है और आने वाले चंद दिनों में शहर के लोगों को इस जटिल समस्यो से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का निदान कराना ही उनकी प्राथमिकता है और हलके के लोगों की भावनाओं के अनुरूप वे विकास कार्य करवाने में लगे हैं।

इस मौके पर दिनेश शेखावत, युद्धवीर भारद्वाज, धर्मवीर वर्मा, रमेश शर्मा, कैप्टन राम सिंह दलाल, कैप्टन बलवान खत्री, गजानंद गर्ग, जसबीर सैनी, अशोक शर्मा, अलबेल पहलवान, अश्विनी शर्मा, विनोद शर्मा, प्रशांत कौशिक, नगरपरिषद् के सचिव मुकेश, एमई भारतभूषण व जेई नवरत्न सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply