- February 4, 2015
45 पूर्व सरपंच एवं वार्ड पंच अयोग्य घोषित
जयपुर- संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सिंह भाटी ने बताया कि संभाग के 45 पूर्व सरपंचों एवं वार्ड पंचों को संतान संबंधी प्रकरणों, निर्माण कार्यों एवं अवैध पट्टे जारी करने तथा नामान्तरकरण तस्दीक करने में अनियमितता करने के संबंध में प्राप्त शिकायतों की जांच के बाद शिकायतें सही पाये जाने पर अयोग्य घोषित/परिनिर्णय लेखबद्ध किया गया है।
उन्होंने बताया कि संभाग के जयपुर जिले की सांभरलेक, विराटनगर, सांगानेर पंचायत समिति क्षेत्र के दो-दो पूर्व सरपंचों, फागी, शाहपुरा व कोटपूतली पंचायत समिति क्षेत्र के एक-एक पूर्व सरपंच एवं दूदू पंचायत समिति क्षेत्र के 3 पूर्व सरपंचों के विरूद्व निर्माण कार्यो में अनियमितता करने तथा सांभरलेक पंचायत समिति के 4 पूर्व सरपंचों, विराटनगर एवं फागी पंचायत समिति के एक-एक पूर्व सरपंच बस्सी, सांगानेर, दूदू एवं झोटवाडा पंचायत समिति के 2-2 पूर्व सरपंचों के विरूद्व अवैध पट्टे जारी करने एवं नामान्तरकरण तस्दीक करने में अनियमितता के संबंध में प्राप्त शिकायत जांच के बाद सही पाये जाने पर इन पूर्व सरपंचों को अयोग्य घोषित/परिनिर्णय लेखबद्ध किया गया है।
उन्होंने बताया कि सीकर जिले की पंचायत समिति श्रीमाधोपुर के एक पूर्व सरपंच, झुन्झुनूं जिले की सूरजगढ़, उदयपुरवाटी एवं अलसीसर पंचायत समिति के एक-एक पूर्व सरपंच तथा दौसा जिले की लालसोट पंचायत समिति क्षेत्र के एक पूर्व सरपंच को निर्माण कार्यो में एवं अवैध पट्टे जारी करने तथा नामान्तरकरण तस्दीक करने में अनियमितता करने संबंधी शिकायत जांच में सही पाये जाने पर इन्हें अयोग्य घोषित/परिनिर्णय लेखबद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि कुल 31 पूर्व सरपंचों को अयोग्य घोषित/परिनिर्णय लेखबद्ध किया गया है।
उन्होंने बताया कि जयपुर जिले की झोटवाडा पंचायत समिति क्षेत्र के 10 एवं दूदू पंचायत समिति के एक पूर्व वार्ड पंच को संतान एवं अन्य प्रकरणों में अयोग्य घोषित किया गया है जबकि दौसा जिले की लालसोट पंचायत समिति क्षेत्र के एक पूर्व वार्ड पंच एवं सीकर जिले की पीपराली एवं दांतारामगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के एक-एक पूर्व वार्डपंच को संतान एवं अन्य प्रकरण में अयोग्य घोषित किया गया।
संभागीय आयुक्त ने बताया कि संभाग के दौसा जिले की महुआ, दौसा एवं बांदीकुई पंचायत समिति क्षेत्र के एक-एक पूर्व सरपंच, सीकर जिले की पीपराली, दांतारामगढ़, फतेहपुर, नीमकाथाना पंचायत समिति क्षेत्र के एक-एक पूर्व सरपंच, अलवर जिले की बहरोड, उमरैण पंचायत समिति क्षेत्र के एक-एक पूर्व सरपंच, रामगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के 2 पूर्व सरपंच एवं कठूमर पंचायत समिति क्षेत्र के 3 पूर्व सरपंच तथा जयपुर जिले की बस्सी पंचायत समिति क्षेत्र के 4 पूर्व सरपंच, सांगानेर, झोटवाडा, कोटपूतली, चाकसू, आमेर एवं जमवारामगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के एक-एक पूर्व सरपंच सहित कुल 24 पूर्व सरपंचों के विरूद्व जांच में शिकायत असत्य पाये जाने पर प्रकरण समाप्त किये गये है।
41 अपीलों का निस्तारण
संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सिंह भाटी ने बताया कि माह जनवरी में 40 राजस्व अपीलों एवं एक आम्र्स अपील सहित कुल 41 अपीलों का निस्तारण किया गया है।
—