• June 20, 2018

ऋण माफी प्रमाण पत्र-मानपुरा माचेडी में 448 किसान तथा -मीनावाला में 30 किसान

ऋण माफी प्रमाण पत्र-मानपुरा माचेडी में 448 किसान तथा    -मीनावाला में 30 किसान

जयपुर—— जयपुर जिले की आमेर तहसील के मानपुरा माचेडी में आयोजित राजस्थान फसली ऋण माफी योजना के शिविर में ग्राम सेवा सहकारी समिति से जुड़े 448 किसानों को एक करोड़ 3 लाख 22 हजार 585 रुपये की राशि के ऋण माफी प्रमाण पत्र जारी किये गये।

बंसीधर, बर्दीनारायण, कमली देवी, मंगलचन्द, मोहनलाल, भंवरी लाल, भानाराम, भूराराम, रामलाल पुत्र दुलाराम , रामलाल पुत्र गणेश, रामचन्द्र, गुल्लाराम, नाथुराम, पांचुराम व सुवाराम को 4 लाख 6 हजार 366 रुपये के ऋण माफी प्रमाण पत्र मौके पर प्रदान किये गये।

शिविर प्रभारी श्री बलदेव राम एवं अन्य अधिकारियों ने लाभान्वित किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किये।

इस अवसर पर एसीएम, निधी नारनोलिया, ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री भगवान सहाय यादव, सरपंच श्री नरेन्द्र सिंह शेखावत, समिति के उपाध्यक्ष श्री बजरंग लाल शर्मा, शिविर प्रभारी श्री प्रेम राज यादव तथा व्यवस्थापक श्री सुरेश कुमार गुलिया सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

****जयपुर**** सैन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक झोटवाड़ा के तहत ग्राम सेवा सहकारी समिति (जीएसएस) मीनावाला में फसली ऋण माफी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 30 किसानों को 10 लाख 85 हजार से अधिक राशि के ऋण माफी प्रमाण पत्र जारी किये गये। जीएसएस मीनावाला के अध्यक्ष श्री राम निवास मीना, उपाध्यक्ष उमराव सिंह यादव, पूर्व अध्यक्ष लल्लूराम कटारिया शिविर प्रभारी राधे श्याम शर्मा एवं व्यवस्थापक श्री सीताराम सैनी ने मौके पर किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्रों का वितरण किया।

जीएसएस मीनावाला से जुडे़ कल्याण सहाय, महेश चन्द, गोपाल, ओमप्रकाश, लक्ष्मी नारायण, जयराम, हनुमान सहाय, मोहनलाल व नेमीचन्द को 50-50 हजार रुपये के ऋण माफी प्रमाण पत्र जारी किये गये। इसी प्रकार नारायण व रामनाथ को 45 हजार 109, राधेश्याम को 49 हजार 175, घनश्याम, मंगलाराम, रामसहाय को 42 हजार से अधिक, रामेश्वर लाल व बाबूलाल को 33 हजार से अधिक, बाबूलाल मीना को 30 हजार 109, रामप्रताप को 28 हजार 104, कानाराम को 27 हजार 932, बाबूलाल, भंवरलाल, हरसहाय व कानाराम को 25 हजार से अधिक तथा 5 अन्य किसानों को भी ऋण माफी प्रमाण पत्र जारी किये गये।

Related post

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…

Leave a Reply