• September 7, 2018

4455 घरों को सीवरेज कनेक्शन –डीसी अमित खत्री

4455 घरों को  सीवरेज कनेक्शन –डीसी अमित खत्री

जींद ——— डीसी अमित खत्री ने बताया कि जींद शहर में गंदे पानी की निकासी के लिए अमृत योजना के तहत सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी।

इस परियोजना के लिए राज्य सरकार द्वारा 6 करोड़ 46 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। सरकार द्वारा इस परियोजना को शुरू करने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि गंदे पानी की निकासी वाली इस विकास परियोजना के तहत 1० हजार 44० मीटर लंबाई की सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी। इस विकास परियोजना के पूरा होने से शहर की टपरीवास कालोनी, राज नगर, हनुमान नगर, रूप नगर, पटियाला चौंक क्षेत्र, सैनी बस्ती समेत कई कालोनियों के गंदे पानी की निकासी सुनिश्चित होगी।

उन्होंने बताया कि इन कालोनियों में रहने वाले घरों को व्यक्तिगत सीवरेज कनैक्षन दिए जाएगे। विकास परियोजना को जल्द शुरू करवाने को लेकर टैंडर आमंत्रित कर दिए गए है। टैंडर अलॉट होने के तुरंत बाद इस विकास परियोजना पर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

डीसी ने बताया कि इस परियोजना के तहत डेढ़ किलोमीटर लंबाई की राईजिंग मैन भी बनाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिन कालोनियों में यह सीवरेज लाइन बिछाई जानी है, उन कालोनियों में पहले भी सीवरेज लाइन बिछाई गई थी। लेकिन वह सीवरेज लाइन अब खराब हो चुकी है। उनकी जगह अब नई सीवरेज लाइनें बिछाई जाएगी।

टपरीवास कालोनी में कोई सीवरेज पाइपलाइन नहीं बिछाई गई थी इसलिए इस कालोनी में यह पहली सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी। सीवरेज लाइन बिछाए जाने से इन कालोनियों में गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित हो जाएगी। यह सीवरेज लाइन नगर परिषद जींद द्वारा बिछाई जानी है।

इस विकास परियोजना को जल्द पूरा करवाने को लेकर नगर परिषद द्वारा तेजी से कार्य करवाया जा रहा है।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply