• September 7, 2018

4455 घरों को सीवरेज कनेक्शन –डीसी अमित खत्री

4455 घरों को  सीवरेज कनेक्शन –डीसी अमित खत्री

जींद ——— डीसी अमित खत्री ने बताया कि जींद शहर में गंदे पानी की निकासी के लिए अमृत योजना के तहत सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी।

इस परियोजना के लिए राज्य सरकार द्वारा 6 करोड़ 46 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। सरकार द्वारा इस परियोजना को शुरू करने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि गंदे पानी की निकासी वाली इस विकास परियोजना के तहत 1० हजार 44० मीटर लंबाई की सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी। इस विकास परियोजना के पूरा होने से शहर की टपरीवास कालोनी, राज नगर, हनुमान नगर, रूप नगर, पटियाला चौंक क्षेत्र, सैनी बस्ती समेत कई कालोनियों के गंदे पानी की निकासी सुनिश्चित होगी।

उन्होंने बताया कि इन कालोनियों में रहने वाले घरों को व्यक्तिगत सीवरेज कनैक्षन दिए जाएगे। विकास परियोजना को जल्द शुरू करवाने को लेकर टैंडर आमंत्रित कर दिए गए है। टैंडर अलॉट होने के तुरंत बाद इस विकास परियोजना पर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

डीसी ने बताया कि इस परियोजना के तहत डेढ़ किलोमीटर लंबाई की राईजिंग मैन भी बनाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिन कालोनियों में यह सीवरेज लाइन बिछाई जानी है, उन कालोनियों में पहले भी सीवरेज लाइन बिछाई गई थी। लेकिन वह सीवरेज लाइन अब खराब हो चुकी है। उनकी जगह अब नई सीवरेज लाइनें बिछाई जाएगी।

टपरीवास कालोनी में कोई सीवरेज पाइपलाइन नहीं बिछाई गई थी इसलिए इस कालोनी में यह पहली सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी। सीवरेज लाइन बिछाए जाने से इन कालोनियों में गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित हो जाएगी। यह सीवरेज लाइन नगर परिषद जींद द्वारा बिछाई जानी है।

इस विकास परियोजना को जल्द पूरा करवाने को लेकर नगर परिषद द्वारा तेजी से कार्य करवाया जा रहा है।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply