44 करोड़ टीका खुराकों का ठेका

44 करोड़ टीका खुराकों का ठेका

बिजनेस स्टैंडर्ड ——- सरकार ने कोविड-19 टीके की 44 करोड़ खुराकों का अग्रिम ऑर्डर कंपनियों को दे दिया है। इसमें कोविशील्ड टीके की 25 करोड़ और कोवैक्सीन टीके की 19 करोड़ खुराक शामिल हैं। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने मंगलवार को कहा कि इन खुराकों की आपूर्ति अगस्त से दिसंबर के मध्य की जाएगी। केंद्र सरकार ने इन खुराकों के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) और भारत बायोटेक को 30 फीसदी रकम का अग्रिम भुगतान भी जारी कर दिया है।

हालांकि यह खुलासा नहीं किया गया कि इन ऑर्डर के लिए कितनी राशि का अग्रिम भुगतान किया गया। बहरहाल, उद्योग जगत के सूत्रों के मुताबिक टीका विनिर्माता दोनों टीकों की प्रति खुराक 150 रुपये कीमत को लेकर दोबारा चर्चा कर सकते हैं। एक टीका कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, ‘टीकों की कीमत को लेकर दो कारणों से दोबारा चर्चा हो सकती है-पहला यह कि फिलहाल निर्यात नहीं हो रहे हैं और दूसरा यह कि राज्यों को ऊंची कीमत पर होने वाली 25 फीसदी आपूर्ति का फैसला अब वापस लिया जा चुका है।’

इन टीकों की हर महीने होने वाली आपूर्ति को लेकर अभी कंपनियों ने कोई खाका तैयार नहीं किया है। उनसे आग्रह किया गया है कि वे इन खुराकों की आपूर्ति का खाका उपलब्ध करा दें।

स्वास्थ्य मंत्रालय के 13 मई के वक्तव्य के मुताबिक कोविशील्ड टीके की करीब 27.6 करोड़ खुराकों का ऑर्डर दिया गया था और इनकी आपूर्ति जुलाई में शुरू होनी थी। सरकार ने 3 मई को कहा था कि एसआईआई से करीब 11 करोड़ खुराक प्राप्त होनी थीं। एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला ने मई के मध्य में संकेत दिया था कि टीके की करीब 20 करोड़ खुराक भारत सरकार को दी जा चुकी हैं।

Related post

राहुल गांधी : अमेठी, वायनाड, अब रायबरेली  या  विरासत के सहारे जीत की तलाश

राहुल गांधी : अमेठी, वायनाड, अब रायबरेली या विरासत के सहारे जीत की तलाश

राजनीति में कब क्या हो जाए, कुछ भी नहीं कहा जा सकता। कांग्रेस की स्थिति कमोवेश…
सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…

Leave a Reply