44 करोड़ टीका खुराकों का ठेका

44 करोड़ टीका खुराकों का ठेका

बिजनेस स्टैंडर्ड ——- सरकार ने कोविड-19 टीके की 44 करोड़ खुराकों का अग्रिम ऑर्डर कंपनियों को दे दिया है। इसमें कोविशील्ड टीके की 25 करोड़ और कोवैक्सीन टीके की 19 करोड़ खुराक शामिल हैं। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने मंगलवार को कहा कि इन खुराकों की आपूर्ति अगस्त से दिसंबर के मध्य की जाएगी। केंद्र सरकार ने इन खुराकों के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) और भारत बायोटेक को 30 फीसदी रकम का अग्रिम भुगतान भी जारी कर दिया है।

हालांकि यह खुलासा नहीं किया गया कि इन ऑर्डर के लिए कितनी राशि का अग्रिम भुगतान किया गया। बहरहाल, उद्योग जगत के सूत्रों के मुताबिक टीका विनिर्माता दोनों टीकों की प्रति खुराक 150 रुपये कीमत को लेकर दोबारा चर्चा कर सकते हैं। एक टीका कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, ‘टीकों की कीमत को लेकर दो कारणों से दोबारा चर्चा हो सकती है-पहला यह कि फिलहाल निर्यात नहीं हो रहे हैं और दूसरा यह कि राज्यों को ऊंची कीमत पर होने वाली 25 फीसदी आपूर्ति का फैसला अब वापस लिया जा चुका है।’

इन टीकों की हर महीने होने वाली आपूर्ति को लेकर अभी कंपनियों ने कोई खाका तैयार नहीं किया है। उनसे आग्रह किया गया है कि वे इन खुराकों की आपूर्ति का खाका उपलब्ध करा दें।

स्वास्थ्य मंत्रालय के 13 मई के वक्तव्य के मुताबिक कोविशील्ड टीके की करीब 27.6 करोड़ खुराकों का ऑर्डर दिया गया था और इनकी आपूर्ति जुलाई में शुरू होनी थी। सरकार ने 3 मई को कहा था कि एसआईआई से करीब 11 करोड़ खुराक प्राप्त होनी थीं। एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला ने मई के मध्य में संकेत दिया था कि टीके की करीब 20 करोड़ खुराक भारत सरकार को दी जा चुकी हैं।

Related post

सरकार द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने के आदेश से हैरान प्रशंसक अपना आक्रोश व्यक्त कर…
जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

कोलकाता, भारत, 18 जनवरी (रायटर) – पूर्वी शहर कोलकाता के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के…
अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो बिडेन

अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो…

वाशिंगटन,  (रायटर) – राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है…

Leave a Reply