• November 7, 2017

424 करोड़ के विकास कार्याें की सौगात

424 करोड़ के विकास कार्याें की सौगात

जयपुर, 7 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राजस्थान ग्लोबल एग्रीटेक मीट (ग्राम) के दौरान मंगलवार को उदयपुर संभाग को 424 करोड़ रुपये के विकास कार्याें की सौगात दी। उन्होंने करीब 382 करोड़ रूपए की लागत के विकास कार्याें का शिलान्यास तथा 42 करोड़ रूपये के विकास कार्याें का लोकार्पण किया।

उन्होंने जैसलमेर, धौलपुर और टोंक जिलों में 30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सेंटर फोर एक्सीलेंस के भी शिलान्यास किए। उन्होंने कैथून (कोटा) के खेड़ा रसूलपुर गांव में कस्टम हायरिंग सेन्टर का रिमोट से बटन दबाकर उद्घाटन भी किया।

श्रीमती राजे ने इन विकास कार्याें का लोकार्पण और शिलान्यास किया -लोकार्पण-उद्घाटन
क्र. विकास कार्य स्थान (विधानसभा क्षेत्र) लागत

1.राजकीय महाविद्यालय भवन निर्माण झाड़ोल (झाड़ोल) 4.17 ब्त
2.पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय भवननवानिया (वल्लभनगर)21 ब्त
3.महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोद्यौगिकी विवि., प्रशासनिक भवन निर्माण उदयपुर (उदयपुर शहर)8 ब्त
4.गरासिया जनजाति बालिका छात्रावास बेकरिया (गोगुन्दा)4.60 ब्त
5.बालिका आश्रम छात्रावास महाडी (झाड़ोल)2.46 ब्त
6.जनजाति बालिका छात्रावास, ओगणा, कथोडीओगणा (झाड़ोल)2.10 ब्त
शिलान्यास
1.जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास पई (उदयपुर ग्रामीण)3.0 ब्त
2.कानिया भैरव से काटीया, वाया धोलामगरा-धावड़ी सड़क (5.5 कि.मी) सलुम्बर (सलुम्बर)2.4 ब्त
3.लघु वन उपज मण्डी यार्ड का निर्माण कोटड़ा (झाड़ोल)2.05 ब्त
4.जयसमंद बांध एवं नहरों का जीर्णोद्धार सराड़ा, सलूम्बर, वीरपुरा, झल्लारा (सलूम्बर धरियावद)147.71 ब्त
5.दलियावाव एनिक महुवाल (खेरवाड़ा) 2.16 ब्त
6.भेंसोर का नाका की ऊंचाई बढ़ानब्लीचा (खेरवाड़ा) 1.57 ब्त
7.सगतपुर एनिकट सगतपुर (सलुम्बर) 1.38 ब्त
8.अलुणा एनिकट शेपुर (सलुम्बर) 1.08 ब्त
9.सोम कागदर बांध की नहरों का जीर्णोद्धाढेलाना (खेरवाड़ा)1 ब्त
10.कबड़िया एनिकट देमत (खेरवाड़ा)1 ब्त
11.हाथियों का नाका तालाबहाथिया (खेरवाड़ा)83 स्ंब
12.माही परियोजना की नहरों का जीर्णोद्धारबांसवाड़ा, घाटोल, घड़ी, बागीदौरा159 ब्त
13.मेल बांध का जीर्णोद्धारमेल (घाटोल)2.17 ब्त
14.आमलिया जुवाला खोरा एनिकट का निर्माणखेरडाबरा (बांसवाड़ा)1 ब्त
15.बगायाचा एनिकट का निर्माण कार्य बगायचा (कुशलगढ़) 60 स्ंब
16.काछला खेली एनिकट का निर्माण कार्यकाछलाखेली (कुशलगढ़)60 स्ंब
17.सरवनी एनिकट का निर्माण कार्य सरवनी (बांसवाड़ा) 55 स्ंब
18.रेलपाड़ा एनिकट का जीर्णोद्धार कार्य रेलपाड़ा (घाटोल) 29 स्ंब
19.बख्तावरपुरा एनिकट एवं रपट का जीर्णोद्धारराशमी (कपासन)2.95 ब्त
20.पिण्ड बांध की नहरों का निर्माणपिण्ड, डूंगला (बड़ीसादड़ी) 2.68 ब्त
21.गेगपुरा एनिकट एवं रपट का जीर्णोद्धारराशमी (कपासन) 1.67 ब्त
22.मरमी एनिकट एवं रपट का जीर्णोद्धार राशमी (कपासन)1.60 ब्त
23.पंचेवा एनिकट का निर्माण कार्यबोरदिया (प्रतापगढ़)45 स्ंब
24.बोरदिया एनिकट का निर्माणबोरदिया (प्रतापगढ़) 29 स्ंब
25.सोम कमला आम्बा बांध की नहरों का नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण आसपुर (आसपुर) 20.84 ब्त
26.भीखाभाई सागवाड़ा नहर निर्माण सागवाड़ा (सागवाड़ा)20.31 ब्त
27.सेम कमला आम्बा बांध की भाटोली माईनर पर जल नाली (एक्वाडक्ट) निर्माण कार्य साबला (आसपुर) 1.52 ब्त

मुख्यमंत्री ने ग्राम-उदयपुर में की महत्वपूर्ण घोषणाएं

उदयपुर संभाग में 3167 किलोमीटर सड़कों के लिए 1186 करोड़ रूपये
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने इस अवसर पर उदयपुर संभाग में ग्रामीण क्षेत्रों को सड़कों से जोड़ने के लिए 1186 करोड़ रूपये की लागत से 3167 किलोमीटर लम्बाई कीे सड़कों के विकास कार्य करवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ये काम ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के लिए की गई पुरानी घोषणाओं से अलग होंगे और इन्हें एक साल में पूरा कर लिया जाएगा।

श्रीमती राजे ने ‘ग्राम-उदयपुर’ के उद्घाटन समारोह में ये महत्वपूर्ण घो6ाणाएं भी की।
– कोटडा, लसाडिया एंव बलीचा में लघु वन उपज मण्डी प्रांगणों की कार्य योजना प्रारम्भ।
– कोटडा में दो करोड पांच लाख रूपये की लागत से आधुनिक मण्डी यार्ड की स्वीकृति जारी।
– उदयपुर शहर मे बढते व्यापार, यातायात दबाव एंव मण्डी प्रांगण में स्थान की कमी को देखते हुए बलीचा में 125 बीघा भूमि पर 107 करोड रूपये की लागत सें आधुनिक अनाज मण्डी परियोजना पर कार्य प्रारम्भ।
-सबीना मण्डी प्रांगण में आधुनिक एग्रो टे्रड टावर के लिए 14 करोड रुपये की स्वीकृति जारी।
– मक्का की फसल के प्रसंस्करण, विविधीकरण एंव मूल्य संर्वधन के अनुसंधान के लिए बांसवाड़ा में 10 करोड़ रूपये से सेन्टर फॉर एक्सीलेन्स की स्थापना की जायेगी।

उदयपुर संभाग में 20 नवम्बर से पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि आगामी 20 नवम्बर से उदयपुर संभाग की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर पं. दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण शिविर आयोजित किये जाएंगे। जिनमें वर्तमान में मिलने वाले लाभ का सत्यापन किया जायेगा और योजना में पात्र व्यक्ति को चिन्हि्त कर लाभान्वित किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि इस अभियान के प्रथम चरण में प्रत्येक लाभार्थी के घर-घर जाकर उसे मिल रहे वास्तविक लाभ स्थिति का सत्यापन भी किया जायेगा। द्वितीय चरण में सर्वें के दौरान चिन्हि्त की गई कमियों को प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर दो दिवसीय शिविर लगाकर दूर किया जायेगा। तृतीय चरण में जिला प्रशासन द्वारा समुचित समीक्षा कर ये सुनिश्चित किया जायेगा कि शिविर के बाद कोई भी लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रह जाये।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply