• April 30, 2018

401 व्यायामशालाओं को उदघाटन

401 व्यायामशालाओं को उदघाटन

चण्डीगढ़—– हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि आगामी 5 मई, 2018 को राज्य में एक साथ 401 व्यायामशालाओं को उदघाटन किया जाएगा ताकि राज्य के लोग अपने स्वास्थ्य को ठीक रख सकें।
Capture
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र मण्डल खेलों में भारत ने कुल 66 पदक जीते हैं और यह प्रत्येक हरियाणावीं के लिए गौरव की बात है कि उनमें से 22 पदक हरियाणा के खिलाडिय़ों ने जीते हैं।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में जीते गए मैडलों में हरियाणा का बहुत बड़ा योगदान रहा है और इसी कारण भारत मैडल तालिक में तीसरे नंबर पर रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने खेल नर्सरियों को खोलने का निर्णय लिया है जिसमें 6 से 15 साल तक के बच्चों को खेलों की रूचि के अनुसार तैयार किया जाएगा और वहीं उनका प्रशिक्षण होगा अर्थात 15 साल तक आते आते वह बच्चा एक अच्छा खिलाडी बन जाएगा जिस प्रकार से करनाल के 15 साल के अनिश भनवाला ने राष्ट्रमंडल खेलों में सबसे कम आयु के साथ स्वर्ण पदक जीता है। इसी प्रकार हरियाणा के नौजवान भी आगे बढ सकते हैं। उन्होंने कहा कि कबड्डी, भागदौड, वालीवाल इत्यादि खेलों के लिए दो एकड़ में व्यायामशालाएं खोली जा रही है।

हरियाणा सरकार ने गांव बबैल में अनेक विकास कार्य करवाएं हैं, जिनकी झलक साफ नजर आती है। सरकार की ओर से गांव में दो आंगनबाड़ी भवन बनवाए गए हैं और पानीपत -बबैल मार्ग पर गांव के साथ नदी का पुल 15 करोड़ रूपये की लागत बनवाया गया है और दूसरा पुल लगभग 16 करोड़ रूपये की लागत से बनवाया जाएगा। गांव के तीन सम्पर्क मार्गों का विकास मार्किट कमेटी की बजाए पीडब्लयूडी विभाग के माध्यम से करवाया जाएगा।

इस अवसर पर परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, विधायक महिपाल ढांडा व रोहिता रेवड़ी, जिलाध्यक्ष प्रमोद विज ने भी ग्रामीणों के बीच बैठकर प्रधानमंत्री की ‘मन की बात कार्यक्रम’ को सुना।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply