• March 13, 2018

40 विद्यालयों को राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार

40 विद्यालयों को  राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार

जयपुर———— शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को प्रदेश के 40 विद्यालयों के संस्था प्रधानों को राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के तहत 11-11 हजार रुपये का चैक और प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश तभी स्वच्छ होगा जब विद्यालय स्वच्छ होंगे और इसीलिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में अनूठे ‘स्वच्छ विद्यालय’ अभियान की पहल की है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष स्वच्छ विद्यालय के तहत राजस्थान का देशभर में दूसरा स्थान रहा था।

इस संबंध में जिन विद्यालयों को राज्य स्तर पर चुना गया है, उनके नामांकन अब राष्ट्रीय स्तर पर भेजे जाएंगे। उम्मीद है कि इस बार भी प्रदेश के विद्यालय स्वच्छता में देशभर में अग्रणी रहेंगे।

श्री देवनानी ने मंगलवार को शिक्षा संकुल स्थित राजस्थान माध्यमिक शिक्षा अभियान के सभागार में ‘राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार’ आयोजित समारोह में कहा कि विद्यालयों के बच्चों से स्वच्छ रहने की आदत डालेंगे तभी पूरा परिवार और समाज स्वच्छता की ओर आगे बढ़ेगा। उन्होंने स्वच्छ रहते स्वस्थ रहने का आह्वान किया।

शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि यह सुखद है कि राज्य के जिन 40 विद्यालयों को स्वच्छता पुरस्कार के लिए चुना गया है, उनमें डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगड़ के दूर दराज के विद्यालय सम्मिलित हैं।

उन्होंने कहा कि राजस्थान देश का पहला ऎसा राज्य है जहां पर बालक-बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक शौचालय है। उन्होंने आह्वान किया कि स्वच्छता के लिए सभी स्तरों पर वातावरण निर्मित किया जाए। इसी से देश स्वच्छ और स्वस्थ रह सकेगा।

प्रमुख शिक्षा सचिव श्री नरेशपाल गंंगवार ने इस अवसर पर कहा कि राजस्थान में ‘स्वस्च्छ विद्यालय’ के तहत 13 हजार से अधिक विद्यालयों ने पुरस्कार के लिए नामांकन किया था।

40 विद्यालयों का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए विद्यालयों में तेजी से जागरूकता बढ़ रही है। पिछली बार जिन 40 विद्यालयों का चयन कर राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार के लिए भेजा गया उनमें से 15 का चयन देशभर के स्वच्छ विद्यालयों में हुआ था और इसी से राजस्थान स्वस्च्छ विद्यालय में देशभर में तीसरे स्थान पर आया था। इस बार भी प्रयास रहेगा कि राजस्थान देशभर में अग्रणी रहे।

राजस्थान प्राथमिक शिक्षा परिषद् के आयुक्त डॉ. जोगाराम ने बताया कि स्वच्छ विद्यालय के लिए जिन 40 विद्यालयों का चयन किया गया है उनमें से 20 प्रारंभिक के और 20 माध्यमिक विद्यालय हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में स्वच्छता के लिए निरंतर वातावरण निर्माण हो रहा है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग की आयुक्त श्रीमती आनंदी और यूनिसेफ की राज्य प्रमुख सुलग्ना रॉय ने स्वच्छता को जीवन पद्धति बनाने पर जोर दिया। इससे पहले शिक्षा राज्य मंत्री श्री देवनानी ने विद्यालयों में ‘गतिविधि आधारित अधिगम’ से संबंधित प्रकाशनों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि विद्यालयाें में इस तरह के नवाचारों को बढ़ावा दिया जाए जिससे बच्चे सृजनात्मक रूप में सुदृढ़ हों।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply